Kane Williamson : केन विलियम्सन ने अपने 12 साल के टेस्ट करियर में रचा इतिहास : शान्त स्वभाव के खिलाडी के साथ कैसे हुई गुगली

Ken Williamson

Kane Williamson : नूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम के कप्तान अपने शान्त स्वभाव से जाने जाते है वो कोई फैसला जल्द बाज़ी में नहीं लेते वो एक मंझे हुए कप्तान है लेकिन पहली बार वो चूक गए और बिना रन बनाये 2 गेंद खेलने के बाद रन आउट हो गए बता दे की ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम अपने नूज़ीलैण्ड दौरे पर है जहाँ ऑस्ट्रेलिया और नूज़ीलैण्ड के बीच दौरे का पहला टेस्ट मैच का मुक़ाबला बेसिन रिज़र्व में खेला जा रहा है जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 115.1 ओवरों में 10 विकेट के नुक्सान से 383 रन बनाये जिसमें ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज़ ग्रीन ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली उन्होंने 275 गेंदों में 174 रन की पारी खेलकर नावाद रहे।

KANE WILLIAMSON कब हुए थे आखिरी बार रन आउट अपने टेस्ट करियर में

नूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में कप्तान Kane Williamson अपनी पारी में खेलने आते है लेकिन बिना कोई रन बनाये आउट हो जाते है उन्होंने मात्र 2 गेंदों का सामना किया था असल में अपने साथी खिलाडी विल यांग से तालमेल में कमी के कारण Kane Williamson रन आउट हो गए अपने टेस्ट करियर के 12 के बाद रन आउट हुए थे Kane Williamson इससे पहले 2012 में टेस्ट मैच में आउट हुए थे, जैसे ही Kane Williamson रन आउट होते है वैसे ही सोशल मीडिया में Kane Williamson रन आउट सुरर्खियों में आ जाते है दरअसल KANE WILLIAMSON एक बड़ी ही सूझ बुझ के खिलाडी है इसलिए ही वो काम रन आउट होते है बता दे की Kane Williamson ने अपने पिछले 7 टेस्ट मैचों में 7 शतक लगाकर इतिहास रच दिया है अब तक Kane Williamson ने अपने टेस्ट करियर में 32 अर्धशतक लगा चुके है अन्तराष्टीय लेवल पर Kane Williamson 45 शतक लगा चुके है,

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नूज़ीलैण्ड को उनके घर पर ही चटाई धूल

नूज़ीलैण्ड के दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम जहाँ दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच और 3 टी-20 खेले जाने थे, जिनमे से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीनो टी20 मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है वही पहले टेस्ट मैच का मुक़ाबला जारी है जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम बढ़त बनाये हुए है, बता दे की ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट के नुक्सान से 383 रन बनाये जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज़ बल्लेबाज़ ग्रीन ने 174 रनो की नावाद पारी खेली वही जवाब में नूज़ीलैण्ड की टीम अपने घर में खेलते हुए महज़ 43.1 ओवरों में ही 179 रनो पर ही ढ़ेर हो गई जिसमे ग्लेन फिलिप्स 70 गेंदों में 71 रनो की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और कप्तान Kane Williamson इसी पारी में बिना कोई रन बनाये 12 साल में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में जल्दी ही रन आउट हो गए, उसके बाद एक के बाद एक नूज़ीलैण्ड के विकेट गिरते गए बता दे की ऑस्ट्रेलिया के टीम अपने घरेलु टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं हारी है विश्व में ऑस्ट्रेलिया पहले नम्बर पर है।

Kane Williamson को 2015 की आईपीएल नीलामी के दौरान सनराइज़र हैदराबाद ने ख़रीदा था लेकिन 2016 में पहली बार आईपीएल सीज़न में हैदराबाद के लिए खेले और 2022 तक रेटेन रहे मगर 2023 में आईपीएल की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम लिया लेकिन पूरी तरह स्वस्थ न होने के कारण उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका Kane Williamson का जन्म 8 अगस्त 1990 में तौरेंगा नूज़ीलैण्ड में हुआ था, उनके पिता एक ब्रेट एक सेल्समैं हुआ करते थे उन्होंने 19 साल की उम्र में ही अंडर-19 टीम को लीड करना शुरू कर दिया था।

बता दे की इस सीरीज़ में नूज़ीलैण्ड बैक फुट पर है क्यूंकि पहली पारी में उन्होंने केवल 179 रन ही बनाये है वही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट गवा चुकी है जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास 217 रन की लीड और 8 विकेट बाकि है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *