IPL 2024 : आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले इस टीम में हुआ बड़ा बदलाब, IPLका पूरा खेल गड़बड़ाया

sunrises hyderabad

IPL 2024 :आईपीएल 2024 सीज़न, 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है और सभी टीमों ने अपनी प्रैक्टिस का दायरा बड़ा दिया है वही क्रिकेट फेन्स में भी काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है बता दें की आईपीएल 2024 का आगाज़ चैन्नई में होगा जहा पहला मुक़ाबला चैन्नई सुपर किंगस और रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बीच खेला जायेगा आईपीएल 2024 की नीलामी में बहुत सारे बदलाव देखने को मिले है जो फेन्स को काफ़ी रोमांचित करते है गौरतलब है की इस बार रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करेंगे ये खबर अपने आप में चौकाने वाली है की रोहित शर्मा टीम में तो खेलेंगे लेकिन कप्तान नहीं होंगे बल्कि इस बार मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान नए कप्तान होंगे हार्दिक पंड्या जो पूर्व में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान थे जिन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को एक बार आईपीएल चैंपियंस ट्रॉफी दिला चुके है वही रोहित शर्मा बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस टीम को 5 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता चुके है लेकिन अब ये देखना है की 2024 के आईपीएल में मुंबई को जीता दिला सकेंगे या नहीं।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में नए कप्तान के आने से मची हलचल :

2024 के आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद ने बहुत बड़ा बदलाव किया है जिससे सनराइजर हैदराबाद टीम के फेन्स कभी खुश है जी हाँ सनराइजर हैदराबाद ने अपने कप्तांन को बदल दिया है, सनराइजर हैदराबाद ने अपने पूर्व कप्तान ऐडेन मारक्रम को रिलीज़ कर दिया है उनकी जगह 2024 के सीज़न में पैट कम्मिंस को अपनी टीम का कप्तान बनाया है बता दे की पैट कम्मिंस ऑस्ट्रेलिया की टीम के एक सफल कप्तान है पैट कम्मिंस ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को बतौर कप्तान 28 टेस्ट मैच मुक़ाबलों में से अपनी टीम को 17 मुक़ाबलों में जीत दिलाई है वही 15 ओडीआई में 12 मैचों में जीत दिला चुके है टेस्ट मैचों में जीत का परसेंटेज 60.71 है वही वनडे में जीत का परसेंटेज 80 है पैट कम्मिंस का पूरा नाम पैट्रिक जेम्स कम्मिंस है वो एक ऑस्ट्रलिये के तेज़ गेंदबाज़ है उनका जन्म 8 मई 1993 को हुआ था, उन्होंने अपनी टीम को बतौर कप्तान 2021 -2023 आईसीसी टेस्ट क्रिकेट चैम्पियन शिप दिलाई है, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी भी जीता चुके है। जनवरी 2023 में पैट कम्मिंस दुनिया के नंबर एक बॉलर बन गए थे,

PAT COMMINS का आईपीएल करियर और ओवरसीज़ में सबसे महंगे खिलाडी

पैट कम्मिंस ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2014 में की थी, आईपीएल 2014 की नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पैट कम्मिंस को अपनी टीम के लिए खरीदा था और 2015 में रेटेन किया था और 2016 के आईपीएल में किसी कारण खेल नहीं पाए थे लेकिन साल 2017 में उन्हने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेला और उसके बाद 2018-2019 में भी आईपीएल नहीं खेल पाए, मगर 2020 में के के आर. ने अपनी टीम में वापिस लिया और ओवरसीज़ खिलाड़ियों में सबसे महंगे साबित हुए क्यूंकि कोलकाता टीम ने इन्हे 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2020 में आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाडी बने थे पैट कुम्मिनस। और इस तरह पैट कम्मिंस 2021-2022 में भी के. के. आर. के लिए खेलते हुए नज़र आये. लेकिन इस बार उनको सिर्फ 7.25 रुपये ही मिले जिसको उन्होंने एक इंटरव्यू में साझा किया था, 14 गेंदों में 50 रन बनाने की सबसे तेज़ उपाधि इन्ही के नाम है जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाये थे 2022 में, लेकिन इस रिकॉर्ड को जल्द ही भारत के यश्ववी जैस्वाल ने तोड़ दिया था उन्होंने 13 गेंदों में 50 रन बनाये थे, उन्होंने 2023 में आईपीएल में नहीं खेलने का इरादा क्या था क्यूंकि वो अपनी टीम पर फोकस करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्होंने 2024 के आईपीएल में फिर से वापसी कर ली है बतौर कप्तान आईपीएल 2024 में सन राइज़र हैदराबाद के लिए खेलते नज़र आएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *