IPL 2024 : 22 फरवरी को BCCI ने IPL 2024 के शुरुआती 21 मेचो का कार्यक्रम रिलीज़ किया जिसमे आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाना है और इसी के साथ आईपीएल 2024 का आग़ाज़ लगभग होने ही वाला है, ऐसे में सभी टीमें अपना दम दिखाने के लिए बेताब है और यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल है के कोन सी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। आईपीएल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोरे और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 मार्च को खेला जाना है. इस से पहले दिसंबर में आईपीएल मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया जहा पर सभी टीमों ने अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए खिलाड़िओ का चयन किया. आईपीएल के बाकि बचे मैचों का कार्यक्रम अभी आना बाकि है, ऐसा माना जा रहा के भारत में होने वाले जनरल इलेक्शन के मद्देनज़र BCCI ने पूरा कार्यक्रम रिलीज़ नहीं किया है. इलेक्शन कमिशन मार्च के मध्य में इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर सकता है और उसी को देखते हुए आईपीएल के बाकि मैचों का कार्यक्रम तय किया जायगा. भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के तुरंत बादIPL के दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. आईपीएल जैसे आगे बढ़ेगा समीकरण बदल सकते है कियोके कुछ खिलाड़ियों के टीम के साथ जुड़ने और कुछ खिड़ाइयो के बीच में ही आईपीएल छोड़ कर जाने का अनुमान है
IPL 2024 की किन्ही 4 टीमों की बात करे को कोई भी टीम कोई मौका नहीं चढ़ना कहते है पर अगर टीम कॉम्बिनेशन और ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखे तो यह 4 टीम IPL 2024 की प्रबल दावेदार हो सकती है
मुंबई इंडियंस – Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है और आईपीएल की मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. रोहित शर्मा इस बार मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं होंगे और उनकी जगह हार्दिक पंडिया को मुंबई का कप्तान बनाया गया है, हार्दिक पंड्या आईपीएल 2022 के चैंपियन कप्तान है और उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था. रोहित शर्मा की मौजूदगी और हार्दिक की कॅप्टेन्सी मुंबई को एक प्रबल दावेदार बनती है. हार्दिक पंड्या कप्तानी के साथ साथ एक आलराउंडर की भूमिका में रहेंगे और इस से उनकी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में मजबूती मिलेगी इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल 2024 के लिए मौजूद रहेंगे जिससे मुंबई के पास एक मजबूत बॉलिंग लाइन अप भी मौजूद है. मुंबई के पास सूर्य कुमार यादव जैसे घातक बल्लेबाज़ है जो किसी भी टीम को धवस्त करने की काबिलियत रखते है.
चेन्नई सुपर किंग्स – Chennai Super Kings
महेंद्र सिंह धोनी अभी भी चन्नेई सुपर किंग्स के साथ है और ऐसा माना जा रहा है के आईपीएल 2024 धोनी का आखरी आईपीएल हो सकता है तो ऐसे में धोनी हर लिहाज़ है इस आईपीएल को अपने नाम करना चाहेंगे और चेन्नई को एक आईपीएल ट्रॉफी दे कर अलविदा करना चाहेंगे, रचिन रविंद्र जैसे आलराउंडर चन्नेई की टीम को एक मजबूत टीम बनते है और इसके अलावा उनके पास रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाडी है जो किसी भी परिस्थिति से टीम को उभार सकते है. चन्नेई सुपर किंग्स के पास आलराउंडर की पूरी फौज है जिसमे मोईन अली और मिचेल सेंटनेर जैसे खिलाडी मौजूद है.
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर – Royal Challengers Bangalore
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर हर बार की तरह इस बार भी हॉट फेवरिट है और RCB के फेन्स को एक अदद ट्रॉफी की अभी भी तलाश है, विराट कोहली की यह टीम इस बार अपने फेन्स को यह तोहफा चाहेगी, विराट कोहली हालही में एक बेटे के पिता बने है पर ऐसा माना जा रहा है के वो आईपीएल 2024 के लिए मौजूद रहेंगे। विराट कोहली, फाफ दू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल की तिकड़ी RCB को आईपीएल की सबसे मजबूत टीम बनाती है. गेंदबाज़ी की बात करे तो मोहम्मद सिराज RCB की गेंदबाज़ी को लीड करेंगे और उनका साथ देंगे यश दयाल और करन शर्मा RCB अभी भी आईपीएल के सबसे ज्यादा फेन्स बेस वाली टीम है
गुजरात टाइटंस – Gujarat Titans
हार्दिक पंड्या ने 2022 में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का ख़िताब दिलाया था पर इस बार हार्दिक पंड्या गुजरात के कप्तान नहीं होंगे जिसके वजह से गुजरात ने नए कप्तान के विकल्प के तोर पर शुबमान गिल को तवज्जो दी है. शुबमान गिल चाहेंगे के वो एक खिलाडी के साथ साथ एक बेहतर कप्तान की भूमिका अदा करे और गुजरात को फिर से एक बार चैंपियन बनाये। बल्लेबाज़ी की बात करे तो शुबमान गिल के साथ केन विल्लियम्सन पर बड़ी जिम्मेदारी होंगे मोहम्मद शमी गुजरात के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके है और हालही में हुए वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को देखे तो गुजरात को उनसे काफी उम्मेदे थी पर वो चोट के कारण पहले की आईपीएल से बहार हो चुके है जिसके चलते उमेश यादव पर बड़ा दारोमदार होगा और उनका साथ देंगे जोश लिटिल