Manish Pandey Biography in Hindi : मनीष पांडेय का क्रिकेट जीवन बहुत ही रोमांचक रहा है वो एक मध्यक्रम के बल्लेबाज़ है बहुत शालीनता से क्रीज़ पर खेलते नज़र आते है बहुत कम आयु में ही क्रिकेट में रुचि लेने लगे थे लोग बताते है जब मनीष थर्ड स्टैण्डर्ड में थे तभी से ही उनके अंदर क्रिकेट खेलने की प्रतिभा को देखा जा सकता था, क्यूंकि इसके पीछे वजह थी परिवार का क्रिकेट में इन्वॉल्व होना जिनको ये अक्सर क्रिकेट खेलते देखा करते थे, मनीष पांडेय बहुत सी घेरलू ट्रॉफी में हिस्सा लिया है और अपनी मेहनत के चलते उन्होंने 2008 में अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन किया इस तरह मनीष पांडेय सुर्ख़ियों में आ गए और फिर मनीष ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की उचाई को आज तक छूते जा रहे है।
मनीष पांडेय का जन्म और उसके बाद की रोचक जानकारियां
मनीष पांडेय के पिता इंडियन आर्मी में सेवाकृत थे जिनका नाम कृष्णानद है, आर्मी में होने की वजह से भारत में कही भी ट्रेवल करते थे, हालांकि मनीष पांडेय का जन्म उत्तराखंड राज्ये के जिला नैनीताल में हुआ था लेकिन उनको नैनीताल से जन्म के बाद ही पिता साथ ट्रेवल करना पड़ा बता दे की मनीष पांडेय जन्म 10 सितम्बर 1989 में हुआ था, लेकिन 15 वर्ष की आयु में अपने माता पिता के साथ पूरी तरह बैंगलोर (कर्नाटका ) में रहने लगे, उसके बाद मनीष पांडेय घरेलु टीम कर्नाटक के लिए खेलने लगे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई केंद्रीय विधालय से की है उसके बाद उन्होंने कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन ज्वाइन किया जहाँ उन्होंने क्रिकेट के बारे अधिक सीखा मनीष पांडेय की बहन अनीता पांडेय भी कर्नाटक के लिए खेल चुकी है उसके बाद मलेशिया में खेला गया अंडर 19 वर्ल्ड कप 2008 में नामांकित हुए इस वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया और साऊथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत हुई हुई जिसमे भारत विजय हुआ।
घरेलु क्रिकेट से लेकर अन्तराष्टीय क्रिकेट का सफर
मनीष पांडेय का परिवार क्रिकेट में अपनी पहचान बनाये हुए था जिसमें उनकी बहन कर्नाटक की टीम में सम्म्लित थी और अच्छी खिलाडी थी जिसकी वजह से मनीष को क्रिकेट सिखने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगा और लगातार संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते रहे और अंडर 19 वर्ल्ड 2008 से सुर्ख़ियों में आ गए जिसके बाद उन्होंने नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए। इस तरह मनीष पांडेय को आईपीएल 2008 के सीज़न में मुंबई ने अपनी टीम में ले लिया लेकिन 2009 के आईपीएल में मनीष सुर्ख़ियों में आ गए जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर बंगलोर लिए खेलते हुए शतकीय पारी खेली, 2009 में मनीष आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने, ये रिकॉर्ड मनीष ने आईपीएल के इतिहास में स्वयं लिखा है और उन्हें मुक़ाम के लिए रखा जायेगा, उसके बाद 2014 के आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर ने अपनी टीम के लिए ख़रीदा जिसमे मनीष ने फाइनल में जिताऊ पारी खेली उन्होंने 94 रन की पारी किंग्स एलेवेन पंजाब के खिलाफ खेली महज़ 6 रनो से शतक बनाने में चूक गए। और उन्हें इस मैच में मैन ऑफ़ थे मैच से भी नवाज़ा गया। 2018 में सनराइज़र हैदराबाद ने अपनी टीम में लिया और 2022 के आईपीएल की नीलामी में लखनऊ ने मनीष पांडेय को 4.6 करोड़ में ख़रीदा था उसके बाद 2023 में दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल में 2.4 करोड़ रूपये ख़रीदा था और इस बार 2024 के आईपीएल में कोलकाता ने उनके बेस प्राइस यानि 50 लाख रुपये में खरीदा।
बता दे मुंबई में खेली जा रही 2024 DY- पाटिल ट्रॉफी में मनीष ने एक बार फिर अपनी शतकीय पारी खेलकर सुर्खिया बटोरी है, मनीष पांडेय शादीशुदा है उन्होंने दिसंबर 2019 में भारतीय अभिनेत्री से शादी रचाई है जो तमिल भाषा फिल्मो में काम करती है
मनीष पांडेय ने जुलाई 2015 में अपना पहला एकदिवसीय अन्तराष्टीय मैच जिम्बाबे के खिलाफ खेला था इसमें उन्होंने केदार जादव के साथ 144 रन की साझेदारी से महतवपूर्ण पारी खेली थी और इसी टूर पर उन्होंने अपने पहले टी 20 मैच का आगाज़ किया था।