Shabnim Ismail Fastest Ball: महिला प्रीमियर लीग में 5 मार्च को मुंबई महिला टीम और दिल्ली कैपिटल की टीम के बीच जबरजस्त मुक़ाबला हुआ जिसमें मुंबई टीम की महिला गेंदबाज़ शबनीम स्माइल ने इतिहास रच दिया उन्होंने इस मैच में 132.1 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी उन्होंने ऐसा करके नया कीर्तिमान रच दिया है, शबनीम ने 130 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार रिकॉर्ड तो दिया है महिला क्रिकेट में उन्हें लम्बे समय तक याद रखा जायेगा।
कौन है ये महिला खिलाड़ी जिन्होंने WPL में नया रिकॉर्ड बना दिया है
शबनीम स्माइल एक साउथ अफ्रीकन क्रिकेट खिलाडी है जिन्होंने 2007 में राष्टीय महील क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में अपना डेव्यू किया था शबनीम का जन्म 5 अक्टूबर 1988 में था स्माइल दाये हाथ की तेज़ महिला गेंदबाज़ है शबनीम महिला खिलाडियों के लिए प्रेरणा है, स्माइल अफ्रीका महिला टीम में अन्तराष्टीय वनडे और टी -20 अन्तराष्टीय लेवल पर आल टाइम विकेट टेकर है, विश्व में महिला क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भारत में चल रहे महिला प्रीमियर लीग में बनाया है जहाँ उन्होंने 132.1 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेकी है, शबनीम 2009 से 2023 तक सभी आईसीसी महिला विश्व टी20 खेलती आ रही है जहाँ उन्होंने अपना शानदार परफॉर्मन्स दिखाया है।
महिला प्रेमियर लीग में शबनीम का जादु
5 मार्च को महिला प्रीमियर लीग में मुंबई और दिल्ली के बीच मैच होता है जहाँ शबनीम ने अन्तराष्टीय लेवल पर सबसे तेज़ गेंद डाली जिससे वो सुर्ख़ियों में आ गई हालांकि शबनीम मैच को अपनी टीम के लिए जीतने में विफल रही , बतादे की शबनीम भारत में खेली जा रही 2024 महिला प्रीमियर लीग में मुंबई महिला क्रिकेट टीम की तरफ से खेल रही है इस मैच में दिल्ली महिला टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुक्सान से 192 रन खड़ा किया जिसमे सबसे ज़ियादा रन लैनिंग और रोड्रिगुएस जबाब में मुंबई 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक्सान से मात्र 163 रन बनाकर ढ़ेर हो गई थी इसी मैच में शबनीम ने 4 ओवरों 46 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। अभी तक इस लीग में मुंबई ने 5 मैच खेले है जिसमें 3 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना किया है।
शबनीम स्माइल का जन्म अफ़्रीका के कैप टाउन शहर में हुआ था शबनीम कुल 7 भाई बहन है उनके पिता मारतीये मूल के थे जो भारत से अफ्रीका जाकर बस गए थे शबनीम बताते है की कैप टाउन के जिस टाउन से आती है वहा की स्ट्रीट यानि गलियों में गलियों में आपको पुरुष और महिला अलग अलग तरह के खेल खेलते मिल जायेंगे उन्होंने भी अपने टाउन की गलियों में महिला खिलाडियों के साथ क्रिकेट खेला और सीखा है इसलिए अक्सर उस जगह को स्पोर्ट्स मैड टाउन कहते है उस वक़्त उनके चचेरे भाई अंडर-19 के लिए खेलते थे, उन्होंने सबसे पहले क्रिकेट पुरुष टीम में खेला है जिसके बाद उनके परिवार ने उनको और क्रिकेट देखने और क्रिकेट सिखने के लिए प्रेरित किया यहाँ तक की उनको क्रिकेट सिखने के लिए ने किताबे भी लेकर दी एक बार जब उनको पुरषो के साथ स्माइल ने फुट बाल खेलता देखा तो उन्होंने क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करने को कहा और उन्होंने अपनी मेहनत के बल जल्द ही अंडर 16 में जगह बना ली थी।
उन्होंने अपनी टीम के लिए खेलते हुए बहुत रिकॉर्ड बनाये है हलाकि साल 2023 स्माइल ने अन्तराष्टीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है