Venkatesh Iyer Biography In Hindi : वेंकटेश अय्यर की बायोग्राफी और महत्वपूर्ण जानकारी

Venkatesh Iyer Biography In Hindi

Venkatesh Iyer Biography In Hindi : वेंकटेश अय्यर एक युवा और प्रभावशाली खिलाडी है जिनकी पैदाइश दिसम्बर 25, 1994 में भारत के राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था बच्चपन से ही उन्हें क्रिकेट से लगाव था वो एक ऊचे कद के खिलाडी है उनके लिए बॉउंड्री लगाना बहुत आसान होता है वे बाये हाथ के आल राउंडर बल्लेबाज़ है और राइट आर्म मध्यम गेंदबाज़ है, वेंकटेश के पिता का नाम राजशेखरन अय्यर है और उनकी माता का नाम उषा अय्यर है जो एक हॉस्पिटल में कार्येर्त है। और उनके एक बहन भी है जिनका नाम प्रिया है। और शुरुति राघनाथम उनकी फिऑन्सी है।

सम्बन्ध नाम
पिता राजशेखरन अय्यर
माता उषा अय्यर
बड़ी बहन प्रिया लक्षणन राव
मंगेतरश्रुति रघुनाथन
Important Information on Venkatesh Iyer in Hindi

Venkatesh Iyer Mother वेंकटेश अय्यर की माता

वेंकटेश अय्यर की माता का नाम उषा अय्यर है, वेंकटेश अय्यर के माता पिता शिक्षित परिवार से आते है वेंकटेश अय्यर की माता कोई ग्रहणी नहीं हुआ करती थी वो इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल में नर्सेज की हेड है. वेंकटेश अय्यर के पिता उनके क्रिकेट खेलने की विरुद्ध थे पर उनकी माता हमेशा उनका साथ देती थी. वेंकटेश अय्यर की माता ने उनका एडमिशन इंदौर के महाराजा यशवंतराव क्रिकेट क्लब में कराया जहा पर उनकी मुलाक़ात उनके कोच दिनेश शर्मा से हुई. दिनेश शर्मा ही वो कोच थे जिन्होंने वेंकटेश अय्यर की क्रिकेट की प्रतिभा को पहचाना। दिनेश शर्मा के कहने पर ही उषा अय्यर ने वेंकटेश अय्यर को 2 साल के लिए दिनेश शर्मा के पास छोड़ा

Venkatesh Iyer Father वेंकटेश अय्यर के पिता

वेंकटेश अय्यर के पिता का नाम राजशेखरन अय्यर है, वेंकटेश अय्यर के पिता ह्यूमन रिसोर्सेस डिपार्मेंट में जॉब करते है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की उनके परिवार में कितना अच्छा माहौल रहा होगा, उनके परिवार में सब अपने अपने फील्ड में मज़बूत थे और अपनी जीवनचर्या चला रहे थे लेकिन वेंकटेश अय्यर को क्रिकेट खेलने का और भारतीय टीम में जाने का शोक उनके सर पर चढ़ चूका था

ज्यादा वक़्त क्रिकेट खेलने और क्रिकेट सीखने में लगते थे लेकिन उनके पिता नहीं चाहते थे की वो अपना टाइम खराब करे, वो चाहते थे की अपने करियर को बनाने के लिए आगे की पढ़ाई करें क्यूंकि परिवार में कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर था वो भी अपना फील्ड चुने और आगे बड़े.

वेंकटेश अय्यर की माता ने उनके अंदर क्रिकेट को लेकर उनकी प्रतिभा को देख चुकी थी और उन्होंने अपने बेटे का साथ दिया, उसके बाद उनकी माता जी ने वेंकटेश अय्यर को क्रिकेट सिखने के लिए एक क्रिकेट क्लब इंदौर में दाखिला दिला दिया जहाँ उनकी मुलाक़ात कोच दिनेश शर्मा से होती है उनकी माता जी वेंकटेश अय्यर के बारे में बताती है तो कोच ने उन्हें नेट अभ्यास कराया ये देखकर दिनेश शर्मा हैरान हो गए और उन्होंने आला अधिकारियों से बताया यहीं से वेंकटेश अय्यर को टर्निग पॉइंट मिल गया था

Venkatesh Iyer Siblings वेंकटेश अय्यर की बहन

वेंकटेश अय्यर की एक बड़ी बहन है जिनका नाम प्रिया लक्षणन राव हैं

Venkatesh iyer Fiancee वेंकटेश अय्यर की मंगेतर

वेंकटेश अय्यर की मंगेतर का नाम श्रुति रघुनाथन है, श्रुति रघुनाथन से वेंकटेश अय्यर की सगाई हो चुकी है और वो जल्द ही शादी के बंधन में बांधने वाले है. श्रुति रघुनाथन ने NIFT इंडिया से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है. श्रुति रघुनाथन बेंगलुरु में एक लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में एक मर्चेंडाइज प्लानर के रूप में काम करती हैं.

Venkatesh Iyer Cricket Career वेंकटेश अय्यर का क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

Venkatesh Iyer in Domestic Cricket वेंकटेश अय्यर का घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन

मार्च 2015 में उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था उन्होंने ये मैच रेलवे क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ खेला था, और अपने लिस्ट A क्रिकेट डेब्यू शौराष्ट क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था, इन मैचों में वेंकटेश अय्यर ने जो डेब्यू किया था वो अपनी स्नातक की पढ़ाई के दौरान किया है उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू मध्य प्रदेश के लिए किया था। 2018-2019 में रुणजी ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर ने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू मध्य प्रदेश लिए किया था

2021-2022 सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर सबसे ज़्यादा रन बनाने खिलाडी थे, और 20121-2022 में हज़ारे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था इस ट्रॉफी में उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट भी चटकाए थे।

Venkatesh Iyer in IPL वेंकटेश अय्यर आईपीएल में मचा चुके है धमाल

वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2021 के सीज़न में अपने करियर का आगाज़ कर चुके है, आईपीएल 2021 में कोलकाता ने आईपीएल नीलामी के दौरान वेंकटेश अय्यर को ख़रीदा था जो सयुक्त अरब अमीरात में हुआ था, वेंकटेश अय्यर ने अपना डेब्यू बंगलौर के ख़िलाफ़ किया था और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक लगाया था।


वेंकटेश अय्यर कोलकाता टीम में एहम यानि ओपनर खिलाड़ी है और 2023 में शतक भी मुंबई के खिलाफ लगाया था, 2021 में उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल में पर्दापण किया था उन्होंने अपना डेब्यू नूज़ीलॅंड के ख़िलाफ़ किया था :वन डे इंटरनेशनल में डेब्यू जनवरी 2022 को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। और 2022 में आयरलैंड के खिलाफ सभी टी 20 मैच खेले थे। और 2024 के आईपीएल में भी अपना परफॉरमेंस क़ायम रखेंगे।

FAQs on Venkatesh Iyer Biography In Hindi

क्या श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर सम्बंधित है ?
नहीं श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर का आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है हलाकि दोनों ही प्लेयर आईपीएल में KKR टीम की और से खेले है

वेंकटेश अय्यर कहां का है
वेंकटेश अय्यर का जन्म दिसम्बर 25, 1994 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था

वेंकटेश अय्यर कितना पढ़े लिखे है
वेंकटेश अय्यर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॅनॅग्मेंट स्टडीज DAV इंदौर से ग्रेजुएट है

क्या वेंकटेश अय्यर की शादी हो चुकी है
नहीं वेंकटेश की शादी नहीं हुई है हलाकि वो नवंबर 2023 में श्रुति रघुनाथन से सगाई कर चुके है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *