Sarfaraz Khan : सरफराज खान को आखिर जिस लम्हे का इंतज़ार था वो आ गया और उन्होंने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। सरफराज खान को भारत के पूर्व स्पीनर अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप दी और इस तरह सरफराज खान भारत की तरफ से टेस्ट खलेने वाले 311वें खिलाडी बने. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसमें सरफराज खान की भी अहम् भूमिका थी. सरफराज खान ने पहली पारी में शानदार 62 रन बनाये हलाकि वो दुर्भाग्य से रन आउट हो गए पर उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरी इनिंग में बिना आउट हुए 68 रन बनाये।
सरफ़राज़ खान के अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन से यह तो लगभग तय है के उनकी टीम में जगह पक्की हो गई है और वो भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन मिडिल आर्डर बैट्समेन साबित हो रहे है. सरफ़राज़ खान और उनके चाहने वालो ने अभी सरफ़राज़ खान के टीम में आने का जशन ठीक से मनाया भी नहीं था के उनके लिए एक और खुसखबरी आ गई है.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले सरफ़राज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) के लिए एक बड़ी खबर आयी है, सरफ़राज़ खान की टीम इंडिया में एंट्री हुए और उनके भाई मुशीर खान (Musheer Khan) को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया है. मुंबई रणजी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है और वहा पर उसका सामना बड़ोदरा की टीम से होगा.
मुशीर खान (Musheer Khan) का मुंबई की टीम में शामिल होना बड़ी बातमानी जा रही है और जिस तरह सरफ़राज़ खान भारत के लिए प्रदर्शन कर रहे है उस लिहाज़ से मुंबई भी उम्मीद करेगी के उनके भाई मुशीर खान (Musheer Khan) भी वैसा ही कुछ मुंबई की रणजी टीम के लिए करे.
मुशीर खान का अब तक का सफर
मुशीर खान ने अब तक 3 फर्स्ट क्लास मैच खेले है जिसमे उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियो में कुल 96 रन बनाये है. मुशीर खान अपने इस प्रदर्शन को सुधारना चाहेंगे और अगर मौका मिला तो मुंबई की रणजी टीम को जीत दिलाने में भी अहम् भूमिका निभा सकते है.
यह सीनियर बहार
मुंबई की रणजी टीम अपने बड़े सितारों के लिए जानी जाती है और भारतीय नेशनल टीम को काफी प्रतिभावान खिलाडी मुंबई की रणजी टीम से मिले है. भारत के इंटरनेशनल प्लेयर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मुंबई के महत्वपूर्ण मिडिल आर्डर बैट्समैन है जिनको भारतीय टीम से अपने ख़राब फॉर्म और फिटेनस की वजह से बहार का रास्ता देखना पड़ा था. BCCI के आदेश के अनुसार श्रेयस अय्यर को मुंबई की रणजी टीम की तरफ से खेलने को कहा गया था लेकिन श्रेयस अय्यर की ख़राब फिटनेस ने उनका यहाँ भी साथ नहीं छोड़ा और ख़राब फिटनेस के चलते उन्हें अब मुंबई की रणजी टीम से भी बहार कर दिया गया है. इससे साफ जाहिर है के मुशीर खान को श्रेयस अय्यर जैसे बड़े प्लेयर के रिप्लेसमेंट के रेप में टीम में शामिल किया जा रहा है जिसके चलते उन पर बड़ा प्रदर्शन करने का दबाओ भी होगा।
मुशीर खान भी अपने भाई सरफ़राज़ खान की तरह ही इस मिले मोके को भुनाना चाहेंगे और अगर प्लेइंग एलेवेन में खिलाया जाता है तो अपने प्रदर्शन से टीम में खुद की जगह पक्की करना चाहेंगे। जिस तरह से मुशीर खान मुंबई की रणजी टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाए है उस से तो लगता है वो भी अपने भाई की रह पर चल निकले है और जल्द ही उनकी तरह अंतराष्ट्रीय पटल पर नज़र आ सकते है