Kona Srikar Bharat Biography in Hindi : श्रीकर भरत का पूरा नाम कोना श्रीकर भरत है, लोग इन्हे के.एस. भरत के नाम से भी जानते है, श्रीकर भरत का जन्म, 3 अक्टूबर 1993 को भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में हुआ था उनका जन्म इसी राज्य के शहर विशाखापट्नम में हुआ था, श्रीकर भरत एक दाये हाथ के बल्लेबाज़ है और टीम में उनकी भूमिका एक बतौर विकेट कीपर की है वो अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत चुके है। उनके पिता का नाम कोना श्रीनिवास राव है जो नौसेनिक गोदी के मास्टर शिल्पकार है उनकी माता जी का नाम मंगा देवी है जो एक ग्रहणी है।
इनफार्मेशन | विवरण |
पूरा नाम | कोना श्रीकर भरत |
पिता का नाम | श्रीनिवास राव |
माता का नाम | कोना देवी |
बहन का नाम | मनोघ्ना लोकेश |
पत्नी का नाम | अंजली नेदुनुरी |
जन्म तिथि | 3 अक्टूबर, 1993 |
इंस्टाग्राम ID | क्लिक करे |
भारत के प्रथम विकेट कीपर जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में तिहरा शतक जड़ा है
फ़रवरी 2015 में श्रीकर ने अपने बल्ले से इतिहास लिख दिया था जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बतौर विकेट कीपर तिहरा शतक लगाया था ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वो पहले भारतीय है उस वक़्त उनकी उम्र लगभग 21 वर्ष थी, श्रीकर एक शांत स्वभाव के खिलाडी है बॉउंड्री बहुत आसानी से लगा देते है दाये हाथ की बल्लेबाज़ी बहुत कमाल की करते है, बता दे की तीन शतक रणजी में लगाने के बाद श्रीकर सुर्ख़ियों में आ गये थे और 2015 में आईपीएल की नीलामी में दिल्ली फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें साइन कर लिया था श्रीकर को दिल्ली की टीम में 10 लाख रुपये में साइन उप किया था।
श्रीकर भरत का डोमेस्टिक और अन्तराष्टीय क्रिकेट में करियर
Kona Srikar Bharat Biography in Hindi and carrier in domestic cricket
श्रीकर भरत ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, श्रीकर भरत ने आंध्र रणजी ट्रॉफी की टीम के साथ मात्र 11 साल की आयु में ही क्रिकेट सीखना शुरू कर दिया था, भारत और पकिस्तान के बीच 2005 में खेले गए एकदिवसीय मैच में श्रीकर भरत बॉल बॉय थे ये मैच उनके घरेलू मैदान विशाखापत्तनम में खेला गया था क्रिकेट खेलते हुए महज़ 19 वर्ष की आयु में ही टीम में बतौर विकेट कीपर खेलने लगे थे, और 2015 में एक रणजी ट्रॉफी में उस समय श्रीकर सुर्खियों में आ गये जब श्रीकर ने तिहरा शतक लगाया था।
साल 2015 के आईपीएल सीज़न में खेलने का मौका मिल जाता है और 2015 में उन्होंने दिल्ली की टीम में खेले उसके बाद हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और अगले सीज़न से पहले उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। 2018 -2019 दुलीप ट्रॉफी के स्क्वैड में श्रीकर का नाम भी शामिल किया गया।
Kona Srikar Bharat Biography in Hindi and carrier in IPL
आईपीएल सीज़न की नीलामी में रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने श्रीकर को खरीदा था। उन्होंने इस बार बहुत से मैच खेले लेकिन एक पारी के अंतिम बाल पर दिल्ली के खिलाफ छक्का मारा था और बहुत सुर्खिया बटोरी थी इस छक्के की वजह से श्रीकर के करियर में जबरजस्त उछाल देखा गया क्यूंकि इसके बाद साल 2022 के आईपीएल की नीलामी में दुबारा दिल्ली कैपिटल ने उन्हें 2 करोड़ रूपये में खरीदा था, लेकिन 2015 की तरह इस बार भी कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
अगले आईपीएल सीज़न से पहले रिलीज़ कर दिया गया उसके बाद 2023 के आईपीएल में श्रीकर गुजरात टाइटंस स्क्वैड में शामिल हो गए थे गुजरात टाइटंस ने 1.2 करोड़ में खरीदा था, लेकिन इस बार यानि 2024 के आईपीएल में श्रीकर के करियर में भारी गिरावट देखने को मिली है, बता दे की 2024 के आईपीएल में श्रीकर के के आर टीम के लिए खेलते नज़र आएंगे , कोलकाता ने श्रीकर को उनके बेस प्राइस 50 लाख रूपये में खरीदा है।
Kona Srikar Bharat Biography in Hindi श्रीकर का अन्तराष्टीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू
नवम्वर 2019 में उन्होंने अपना अन्तराष्टीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था उन्हें पहले स्क्वैड में शामिल किया गया जहा व्रेदिमन शाह की जगह श्रीकर का डेब्यू किया गया ये डेब्यू श्रीकर ने बांग्लादेश की टीम के खिलाफ किया था और जनवरी 2020 में उन्होंने अन्तराष्टीय एक दिवसीय मैच में ऋषभ पंत की जगह अपना पहला डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ क्या था और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में श्रीकर को भी शामिल किया गया था
जनवरी 2024 में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैच खेले गए जिसमे से पहले टेस्ट मैच जो हैदराबाद में खेला गया था इसमें श्रीकर ने पहली पारी में 41 और दूसरी पारी में 28 रन बनाये थे। लेकिन अगले 4 टेस्ट मुक़ाबलों में नहीं खिलाया गया।
Kona Srikar Bharat Biography in Hindi FAQs
- कोना श्रीकर भरत का जन्म कहां हुआ था?
- विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश, भारत में।
- क्या कोना श्रीकर भरत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है?
- हां, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9 फरवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में अपना डेब्यू किया।
- कोना श्रीकर भरत की वाइफ का नाम क्या है?
- उनकी पत्नी का नाम अंजली नेडूनूरी है।
- कोना श्रीकर भरत के पसंदीदा क्रिकेटर कौन हैं?
- उनके पसंदीदा क्रिकेटर में एमएस धोनी और मिट्चेल स्टार्क शामिल हैं।