RCB vs DC WPL 2024 Result : RCB ने इस बार जीता आईपीएल का ख़िताब, करोड़ो फेन्स के लिए ऐतिहासिक पल

RCB vs DC WPL 2024

RCB vs DC WPL 2024 Result : महिला प्रीमियर लीग में बंगलौर ने फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, ये फाइनल मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहाँ बंगलौर की टीम ने 8 विकेट से इस फाइनल मैच को जीतकर नया इतिहास लिख दिया है ये कयास पहले से ही लगाया जा रहा था की बंगलौर इस फाइनल मैच को जीतने में सक्षम है, बता दे की महिला प्रीमियर लीग का ये दूसरा सीज़न था पहला सीज़न 2023 में खेला गया था.

पहले WPL में भी दिल्ली कैपिटल फाइनल में पहुंच गई थी लेकिन फाइनल मुक़ाबले में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था और इस बार भी दिल्ली कैपिटल फाइनल में पहुंच कर बंगलौर से दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा, बता दे की बंगलौर टीम को कप्तान स्मृति मंधाना ने लीड किया था, फाइनल में पहुंचने के लिए बंगलौर ने 2023 विजेता मुंबई इंडियंस को भी मात दी थी, मंधाना ने आज अपनी कप्तानी साबित करदी की उन्होंने दूसरी बार की रनर उप हराया है और पहली बार विजेता मुंबई को भी धुल चटाई है, आज बंगलौर के लिए जश्न की घडी है जिसका इंतज़ार पिछले साल से था :

मंधाना ने दिल्ली कैपिटल को हराकर जीत का परचम लहराया

महिला प्रीमियर लीग 2024 का आगाज़ 23 फ़रवरी को हुआ था जिसके अनुग्रेशन में बॉलीबुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने जलवा बिखेरा था, 23 फ़रवरी से 17 मार्च तक खेले गए WPL में दिल्ली कैपिटल ने शानदार प्रदर्शन किया है ये टीम अगर हम पॉइंट्स टेबल की बात करें तो टेबल में सबसे ऊपर थी दिल्ली कैपिटल ने 8 मैचों में से 6 मैचों में जीत हासिल की है वही कुल 2 मैचों में शिकश्त का सामना किया है.

बेंगलोर की बात करें तो इस टीम ने 8 मुक़ाबलों में से कुल 4 मैचों में जीत दर्ज़ की है लेकिन सबकी नज़र फाइनल मुक़ाबले पर टिकी हुई थी जिसमे बंगलोर ने उस टीम को मात दी है जो पोइट्स टेबल में सबसे ऊपर थी, मजे की बात ये रही की पहले सीज़न 2023 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को भी फाइनल से बहार का रास्ता दिखाया है।

दिल्ली कैपिटल की एक गलती से खो बैठे 2024 WPL की ट्रॉफी

फाइनल मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णेय लिया जो की पिच के हिसाब से सही डिसीज़न था, दिल्ली कैपिटल पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट के नुक्सान से मात्र 18.3 ओवर में 113 रन ही बना सकी बंगलौर की साहसी गेंदबाज़ी ने 20 ओवर से पहले ही दिल्ली कैपिटल को ऑल आउट कर दिया जिसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था दिल्ली कैपिटल के लिए सबसे ज़्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाये उन्होंने मात्र 27 गेंदों में 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और दिल्ली की कप्तान लैनिंग ने 23 गेंदों में 23 रन की पारी खेली।

एलिसे पेरि ने खेली 35 रन की नाबाद पारी

दिल्ली कैपिटल ने फाइनल में कुल 113 रन ही बनाये जबाब में बंगलौर ने 19.3 ओवरों में 2 विकेट के नुक्सान से बाजी जीत ली जिसमें टीम की कप्तान मंधाना ने 39 गेंदों में 31 रन बनाये जिसमे 3 चौके भी शामिल है एलिसे पेरि टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाये ऋचा घोष भी 14 गेंदों में 17 रन बनाकर नावाद रही।

स्मृति मंधाना बल्ला भले ही ज़्यादा न चला हो लेकिन उन्होंने कप्तानी बहुत सकारात्मक तरीके की है और 2024 की चैंपियन शिप अपनी टीम के लिए उठाई है पहली चैंपियनशिप मुंबई इंडियंस तो दूसरी चैंपियनशिप बंगलौर के पास पहुंच चुकी है और दिल्ली कैपिटल को हमेशा अफ़सोस रहेगा की दो बार फाइनल में जाने के बाद हारका सामना करना पड़ा है और दुःख इस बात का भी होगा की काश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी न की होती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *