Deepti Sharma Biography in Hindi : दीप्ति शर्मा का जीवन परिचय जिन्हे महिला प्रीमियर लीग 2024 में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया है

Deepti Sharma Biography in Hindi

Deepti Sharma Biography in Hindi : यही वो दिन था जिसका लम्बे समय से RCB के फेन्स को इंतज़ार था की उनकी टीम भी आईपीएल या WPL का खिताब जीते, बहुत उम्मीद और बहुत मेहनत से अपने आप को बंधे रखा की एक दिन आएगा और उनकी टीम फाइनल में धमाल मचायेगी उनका सपना आईपीएल में तो पूरा नहीं हुआ लेकिन डब्ल्यूपिल में महिला टीम ने सीज़न के दूसरे ही साल में पूरा कर दिया लेकिन आईपीएल में 2008 से लेकर अभी तक एक भी खिताब बंगलौर ने नहीं जीता है जीत के बाद स्मृति ने बताया की उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले बहुत मेहनत की है मुझे पूरा विश्वास था की में अच्छा प्रदर्शन करुँगी हालांकि पिछले सीज़न में कुछ ख़ास नहीं किया था :

कौन है दीप्ति शर्मा जिन्होंने इतिहास लिख दिया

23 फ़रवरी से 17 मार्च तक खेले गए महिला प्रीमियर लीग में फाइनल बंगलौर की टीम ने बाज़ी मार ली है उन्होंने दिल्ली कैपिटल महिला टीम को 8 विकेट से शिकश्त दी है लेकिन इस सबके बाद भी दीप्ति शर्मा ने यूपी वर्रिएर्स के तरफ से खेलते हुए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का खिताब जीता है। दीप्ति शर्मा एक मात्र महिला खिलाड़ी है जिन्होंने WPL में हैट्रिक मारी है असल में दीप्ति शर्मा गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी में भी माहिर है दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 59 रन की पारी खेली महज़ 48 गेंदों में जिसमें 1 छक्का और 6 चौके शामिल है हालांकि पिछली बार उन्होंने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखाया था।

दीप्ति शर्मा का जन्म और क्रिकेट में करियर

दीप्ति शर्मा नाम का पूरा नाम दीप्ति भगवान शर्मा है इनका जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में हुआ था उनका उपनाम दीपू है दाये हाथ से बल्लेबाज़ी करती है और राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ी करते है टीम में उनकी भूमिका आल राउंडर की है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बंगाल से की है और बीसीसीआई रैंकिंग में विश्व में तीसरे नंबर पर आती है एक दिवसीय मैच में 188 रन बनाकर विश्व में तीसरे नंबर पर मौजूद है, दीप्ति शर्मा की माता का नाम शुशीला और पिता का नाम भगवान शर्मा है, दीप्ति अपने भाई बहनो में सबसे छोटी है उनके पिता रेलवे विभाग में कार्येरत है मात्र 9 साल की उम्र में ही क्रिकेट से लगाव हो गया था क्यूंकि उनके घर क्रिकेट का शौक सभी को था उन्होंने अपने पिता से प्रार्थना की थी की वो अपने बड़े भाई सुमित से कहे के मुझे अपने साथ क्रिकेट खेलने ले जाया करे क्यूंकि वो उत्तर प्रदेश के पेसर रह चुके है जो बाद में अपनी बहन के पहले कोच बने।

घरेलु क्रिकेट से अन्तराष्टीय क्रिकेट का करियर

दीप्ति शर्मा ने अपने एक दिवसीय मैच में अन्तराष्टीय डेब्यू 20214 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था ये डेब्यू मैच उन्होंने इंडिया में ही बंगलौर में खेला था आईसीसी महिला चैंपियनशिप में ये मैच खेला था शर्मा ने एक विश्व रिकॉर्ड बनया था उन्होंने 320 रन की पार्टनरशिप बनाई थी पूनम राउत के साथ 2017 में भी दीप्ति शर्मा को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी शामिल किया गया था 8 मैचों में उन्होंने 216 रन बनाये थे, और 9 मैचों में 12 विकेट लिए थे। उनकी बेहतर बॉलिंग फिगर 6/20 है उन्होंने बंगाल की टीम के लिए खेलते हुए बहुत रिकॉर्ड बनाये है, अन्तराष्टीय टेस्ट क्रिकेट में दीप्ति शर्मा ने जून 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और एकदिवसीये क्रिकेट में डेब्यू 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था, और अन्तराष्टीय टी 20 में डेब्यू जनवरी 2016 में किया था , और WPL में यूपी वारियर्स के लिए खेलती है , महिला प्रीमियर लीग 2024 में प्लेयर्स ऑफ द सीरीज़ के खिताब से दीप्ति शर्मा को नवाज़ा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *