PSL Final Winner Hindi 2024 : पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुक़ाबले में चौके और छक्कों की हो गई बरसात

PSL Final Winner Hindi

PSL Final Winner Hindi : 2024 पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम ने मुल्तान सुल्तान को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी जीत ली है, बता दे की 2024 पीएसएल 17 फ़रवरी से 18 मार्च बीच खेला गया, फाइनल मुक़ाबला इस्लामाबाद और मुल्तान सुलतान के बीच नेशनल स्टेडियम करांची में खेला गया खेला गया जहाँ मुल्तान सुल्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

उन्होंने 159/9 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक रन उस्मान खान ने बनाये उन्होंने 40 गेंदों में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और मुल्तान के कप्तान रिज़वान ने महज़ 26 गेंदों में 26 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए.

जबाब में 159 रनो का लक्षय का पीछे करने मैदान पर उत्तरी इस्लमाबाद ने इस लक्ष्य को 2 विकेट से प्रप्त कर लिया इस्लामाबाद ने 163 /8 बनाये और 2024 के चैंपियन बन गए, इस्लामबाबाद के लिए सबसे ज़्यादा रन मार्टिन गुप्टिल ने बनाये उन्होंने अपनी टीम को जीतने के लिए 32 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। मार्टिन एक नूज़ीलैण्ड के खिलाड़ी है जिन्हे पीएसएल 2024 में खेलने का मौका मिला और फाइनल में यादगार पारी खेली और इस्लामाबाद के कप्तान ने 22 गेंदों में 30 रन बनाये।

मुल्तान सुल्तान ने पाकिस्तान सुपर लीग में लगाई हार की हैट्रिक

2016 में पीएसएल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी जब इसमें कुल 5 टीम शामिल की गई थी लेकिन 2017 में मुल्तान सुल्तान को शामिल किया गया था और 2021 में मुल्तान सुल्तान ने ये खिताब जीता था और पहला खिताब 2016 में इस्लामाबाद ने जीता था, 18 मार्च 2024 को भी इस्लामाबाद ने जीता है अगर हम पॉइंट्स टेबल की बात करें तो मुल्तान सबसे ऊपर थी उन्होंने 10 मैचों में से 7 मुक़ाबलों में जीत दर्ज़ की है और इस्लामाबाद तीसरे नंबर पर थी उसने 10 में से 5 मैच जीते है

आखिर में जो जीता वो सिकंदर, PSL Final Winner Hindi बता दे की मुल्तान लगातार तीसरी मर्तबा पीएसएल के फाइनल में पहुंची है 2022 , 2023 और 2024 . टूर्नामेंट में शुरू से लेकर आखीर तक ये टीम मेहनत करती है लेकिन फाइनल में जाकर निराश करती है 2022 में मुल्तान सुल्तान का मुक़ाबला फाइनल में लाहौर क़लन्दर से हुआ था जब ये मुक़ाबला 42 रन से हार गए थे और लास्ट ईयर 2023 में मुल्तान का फाइन में मुक़ाबला एक बार फिर लाहौर से होता है और मात्र एक रन से हार जाते है, ये भी अपने आप में सफल कप्तानी और बढ़िया टीम की अंडरस्टैंडिंग की वजह है की मुल्तान फाइनल में पहुंच जाती है।

PSL Final Winner Hindi, 35 चौके और 11 छक्के इस फाइनल मैच में देखने को मिले

PSL में सभी टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, यह पाकिस्तान को बहुचर्चित लीग है जो आईपीएल की तर्ज पर शुरू किया गया था और लगातार सुर्खिया बटोर रहा है, पीएसएल पाकिस्तान में खेले जाने वाला टूर्नामेंट है जो साल में एक बार होता है जिसमें कुल 6 टीम शामिल है पहला सीज़न 2016 में खेला गया था इस पहले सीज़न में इस्लामाबाद ने ख़िताब जीता था इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम इस्लामाबाद है और सबसे ज़्यादा रन बाबर आज़म के नाम है और सबसे ज़्यादा विकेट रियाज़ वहाब के नाम है.

पिछले साल 2023 और 2022 की विजेता लाहौर क़लन्दर इस बार कुछ ख़ास नहीं कर पाई इस टीम ने 10 मैचों में से केवल एक मैच ही जीत सकी, बाक़ी नौ मैचों में करारी हार सामना करना पड़ा है , इसके बाद पाकिस्तान की अन्तराष्टीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेगी जो जून 2024 में खेला जायेगा इस बार टी 20 वर्ल्ड कप अमेरिका में खेला जायेगा, PSL के अनुभव के साथ पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाह्गी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *