Legends Cricket Trophy 2024 Update Hindi : फाइनल में राजस्थान किंग ने जीता ख़िताब 19 छक्के और 36 चौको ने उड़ा दिया गरदा

Legends Cricket Trophy 2024 Update Hindi

Legends Cricket Trophy 2024 Update Hindi : लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी 8 मार्च 2024 से 19 मार्च 2024 के बीच खेली गई है जहां कुल 7 टीमों ने भाग लिया था और कुल 6 मैच प्रत्येक टीम ने खेला है, इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी सीनियर और रिटायर खिलाड़ी खेलते है, 2024 लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी में टी 20 मैच 15 ओवरों का प्रेदापन होता है, 19 मार्च को राजस्थान किंग्स और न्यूयोर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर के बीच खेला गया ये आखिरी मुक़ाबला पल्लेकेले अन्तराष्टीय स्टेडियम में खेला गया जहाँ राजस्थान किंग्स ने जीत का परचम लहरा दिया है.

इस फाइनल मुक़ाबले में न्यूयोर्क स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और पहले राजस्थान किंग्स को खेलने का मौका दिया, राजस्थान ने अपनी पारी में 179 रन बनाये, राजस्थान ने 4 विकेट के नुक्सान से 15 ओवरों में 179 बनाये जिसमें एश्ले नर्स ने 97 रन बनाये मात्र 41 गेंदों में वो तीन रन से अपना शतक बनाने से चूक गए एश्ले नर्स वेस्टइंडीज के खिलाड़ी है उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

वही राजस्थान के हिमिलटन मसकड्ज़ा का प्रदर्शन भी शानदार रहा उन्होंने अपनी टीम के लिए फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली इस फाइनल मैच में उन्होंने 30 गेंदों में 56 रन बनाएं बहुत शानदार योगदान अपनी टीम जीतने की लिए दिया राजस्थान के कप्तान उथप्पा ने कुछ ख़ास नहीं किया उन्होंने 7 गेंदों में 7 रन बनाये और इस तरह 20 रनो से राजस्थान ने ये फाइनल मैच जीत लिया। 179 का लक्षय का पीछा करने उत्तरी न्यूयोर्क ने सिर्फ 6 विकेट के नुक्सान से 159 रन ही बना सकी और ढेर हो गई।

लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी 2024 का फाइनल बना यादगार जाने वजह

8 मार्च से 19 मार्च के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा मैच न्यूयोर्क स्ट्राइक ने जीते है उन्होंने 6 मैचों में से केवल 1 मैच में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा है और 5 मैचों में सफलता हासिल की है वो भी सिर्फ फाइनल में जाकर एक मैच हारी है 2024 बेहतरीन परफॉरमेंस न्यूयोर्क टीम का ही रहा है.

इस टीम को युवराज सिंह ने अपनी कप्तानी में लीड किया था, उन्होंने फाइनल में 22 गेंदों में 56 रन की गज़ब पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे, लेकिन युवराज सिंह के अलावा किसी भी साथी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं अगर एक भी दूसरा खिलाड़ी अर्धसतकिये पारी खेलता तो बिलकुल फाइनल भी युवराज की टीम ही जीतती।

लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी 2024 के फाइनल में दोनों टीम की गेंदबाज़ी

लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी 2024 में पहले गेंदबाज़ी करने उतरी न्यूयोर्क ने अच्छी गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया कप्तान युवराज सिंह ने 2 ओवर फेंके और 30 रन दिए और क्रिटियन ने 1 ओवर में 11 रन दिए वही सबसे बेहतरीन गेंदबाजी जेरोम ट्रेलर की उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए और वही नुवान प्रदीप ने 3 ओवर डाले जिसमें 20 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की इस तरह राजस्थान ने 179 का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें उनकी टीम की तरफ से 9 छक्के और 21 चौके भी शामिल थे.

राजस्थान की गेंदबाजी न्यूयोर्क पर भारी पड़ गई, राजस्थान के गेंदबाज़ मनप्रीत गौनी ने 3 ओवर में 38 रन दिए और महंगे साबित हुए बाक़ी सभी गेंदबाज़ो ने एक एक विकेट चटकने में सहायता हासिल की परविंद्र अवाना ने 3 ओवर में 26 देकर एक विकेट लेने में सफलता हासिल की और शादाब जकाती ने भी 1 विकेट चटकाया उन्होंने 3 ओवरों में 43 रन दिए शादाब ने सबसे जयादा रन दिए, राजस्थान ने सभी गेंदबाज़ो को मुँह तोड़ जबाब दिया और आखिरकार खिताब जीत लिया, अगली ट्रॉफी 2025 में खेली जाएगी जिसका आपको अपडेट मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *