Gaikwad on CSK Captaincy : चैन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने IPLT20.COM से बात चीत के दौरान बताया की पिछले साल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे हिंट्स दे दिया था की बहुत जल्द टीम में बदलाब होगा उस टाइम माहि भाई की बातो पर गौर नहीं किया लेकिन जब माहि भाई ने सोशल मीडिया पर अपनी कप्तानी के बारे में अपडेट किया की वो कप्तानी छोड़ने जा रहे है और एक नया रोल निभाएंगे तब उनकी बात याद आई और लोगो ने मुझ से पूछा क्या तुम चैन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान होंगे।
बता दे की 2024 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ दी है और उनकी जगह साथी खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी करेंगे ये सब ऐलान टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले हुआ यानि 21 मार्च 2024 को और आईपीएल का आयोजन 22 मार्च को है, हालांकि फेन्स ना खुश है फेन्स का कहना है की धोनी को पूरा सीज़न खेलना चाहिए था ये सब कुछ अचानक हो जाने पर धोनी और टीम के फेन्स इसको हज़म नहीं कर पा रहे है।
धोनी ने कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौप दी है और फिलहाल टीम में महेंद्र सिंह धोनी बने रहेंगे जिसको लेकर ऋतुराज कहा की भाई के रहते मुझे नहीं लगता की मुझे कुछ परिवर्तन की जरुरत पड़ेगी, और उन्होंने बताया की धोनी भी ने हिंट्स तो पहले ही दे दिया था की तुम्हे बिलकुल आश्चर्य नहीं होना चाहिए ये जब हुआ जब हम नेट पर प्रैक्टिस करने पहुंचे 27 साल के ऋतुराज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में 2019 के आईपीएल के लिए ख़रीदा था हालाकि उन्हें 2020 तक खेलने के लिए इंतज़ार करना पड़ा था।
Gaikwad on CSK Captaincy -16 साल के बाद बदली चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी
Gaikwad on CSK Captaincy महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का युग समाप्त हो गया है और धोनी इस बार एक नए अवतार में नज़र आएंगे, उन्होंने अपनी कप्तानी साथी खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के हवाले कर दी है, आईपीएल टूर्नामेंट 2008 में शुरू हुआ था और चेन्नई सुपर किंग्स को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के फाइनल में ले जाने में कामयाब हुए थे हालांकि टूर्नामेंट का पहला ख़िताब जीत नहीं पाए थे, इस टूर्नामेंट का पहला मुक़ाबला राजस्थान रॉयल ने जीता था लेकिन इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 10 बार फाइनल में गई और 5 बार आईपीएल का खिताब जीता था।
आईपीएल के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल कप्तान रह चुके है और सबसे ज़्यादा बार ट्रॉफी जीती है लेकिन मुंबई इंडियंस इसकी बराबरी करती है क्यूंकि उन्होंने भी 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है, मुंबई ने ये ट्रॉफी कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में जीती है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी मिलने के बाद किया धोनी का धन्यवाद
ऋतुराज नए कप्तान है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तानी मिलने के बाद वो बहुत खुश है और उत्सुक भी है, नए कप्तान कहते है की में इस टीम में ही पहली बार खेलने आया था और मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है और अब मुझे कप्तानी के लिए चुना गया है आगे बहुत कुछ सामना करना पड़ेगा जिसके लिए में तैयार हु। और में माही का धन्यवाद करता हु की उन्होंने मुझ पर भरोसा किया है और पहले मैच को खेलने के लिए खुश हूँ , खुश हु क्यूंकि मेरे साथ अजीयनके राहणे,धोनी,जडेजा और बाक़ी सब है। Gaikwad on CSK Captaincy
ऋतुराज गायकवाड़ क्या धोनी की तरह अपनी टीम को पहली कप्तानी में टूर्नामेंट के फाइनल में ले जा सकते है हालाकि डेमेस्टिक क्रिकेट में ऋतुराज कप्तानी कर चुके है और बहुत प्रतिभा उन्होंने दिखाई है 2021 के फाइनल में गायकवाड़ अच्छे रन बनाये थे और इसी साल उन्हें ओरेंज कैप भी मिला था, और उन्हें इसी साल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब भी मिला था।