IPL 2024 Live Cricket Score Hindi – आईपीएल 2024 का 17वा संस्करण आज 22 मार्च 2024 शुक्रवार से शुरू हो गया है. आईपीएल के पहले मुक़ाबले में Chennai Super Kings का मुक़ाबला Royal Challengers Bengaluru से हो रहा है. दोनो ही टीम आईपीएल की धाकड़ टीम है और दोनों ही टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। Click Here to Watch Live
Pitch Report
केविन पीटर्सन और ब्रायन लारा की बात माने तो स्क्वायर लेग बॉउंड्रीज़ की बात करे तो दोनों छोर पर 65 और 66 मीटर की बॉउंड्री है और स्ट्रैट बॉउंड्री की बात करे तो 80 मीटर की बॉउंड्री है. पिच में कुछ दरारे होने के कारन अनियमित उछाल गेंदबाज़ो को मिल सकता है जो बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल पैदा करेगा. स्पिनर्स को मदद मिलेंगे और इस पिच पर गेंद के घूमने की पूरी सम्भावना है ऐसे में दोनों ही टीम्स के स्पिनर्स इसका फायदा उठाना चाहेंगे। मैदान हमेसा की तरह पीले रंग से रंग चूका है. चेन्नई CSK का होम ग्राउंड है तो उनके लिए इस तरह का समर्थन सवाभाविक है
Match | Royal Challengers Bangalore Vs Chennai Super Kings |
League | आईपीएल 2024 |
Date | 22nd मार्च 2024 |
Time | 08:00 PM IST |
Stadium | एम. ऐ. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक स्टेडियम) |
Toss Report Today Match Live Hinidi
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. आईपीएल के 17वे संस्करण का यह पहला मैच है जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. चन्नेई के गेंदबाज़ स्पिन ट्रैक का फायदा उठाना चाहेंगे और बेंगलोर को काम स्कोर पर रोकने की कोशिस करेंगे
Playing 11 for today IPL Match Hindi
Royal Challengers Bangalore: फ़ाफ़ डुप्लेसी (c), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ़, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
Chennai Super Kings: ऋतुराज गायकवाड़ (c), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, रवींद्र जाडेजा, समीर रिज़वी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, मुस्तफ़िज़ुर रहमान.
RCB First Innings Scorecard Hindi Me
173/6 (20 Overs) – बेंगलोर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और फाफ डुप्लेसी ने विराट कोहली के साथ धमाकेदार शुरुवात की, पहले 4.3 ओवर में 41 रन जड़ डाले. फाफ डुप्लेसी 35 रन बना कर आउट हो गए. रजत पाटीदार कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 0 के व्यक्तिगत स्कोर पर मुस्तफिजुर के दूसरे शिकार बने.
ग्लेन मैक्सवेल बिना खता खोले 0 रन बना कर आउट हो गए, पावर प्ले के 6 ओवर में बेंगलोर सिर्फ 42 रन बना पाया, विराट कोहली ने पारी को सँभालने की कोशिस की और इसी बीच उन्होंने टी 20 करियर के 12000 रन पुरे किये. कोहली ने आउट होने से पहले 20 गेंदों पर 21 रन बनाये
अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से बेंगलोर 173 रन बनाने में कामयाब रहा. अनुज रावत ने 192 बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों में 48 रन बनाये और दिनेश कार्तिक ने 146.15 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 38 रन बनाये।
RCB First Innings Scorecard Hindi Me इन IPL 2024 Live Cricket Score Hindi
CSK Innings Scorecard Hindi Me
बेंगलोर के 173 रनो के जवाब में चेन्नई टीम की शुरुवात अच्छी हुई और ओपनिंग जोड़ी के रूम में आये ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने 38 रनो की पार्टनरशिप की, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15 के निजी स्कोर पर यश दयाल का शिकार बने. रचिन रविंद्र ने अच्छी सुरुवात की और 246 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों में 37 रन बनाये। अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर आउट हुए.
डेरिल मिशेल ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाये,
CSK Innings Scorecard इन IPL 2024 Live Cricket Score Hindi
IPL 2024 Live Cricket Score Hindi: Channai Super Kings Won Against RCB in 1st March of IPL 2024
चेन्नई की टीम ने यह मैच 6 विकेट रहते हुए जीत लिया, महेंद्र सिंह धोनी भले ही चेन्नई के कप्तान न हो पर आज के मैच में धोनी ने ऋतुराज का पूरा समर्थन किया और वो बीच बीच में कप्तानी करते भी नज़र आये. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने पहले ही मैच में कप्तान रहते हुए बेंगलोर को शिकस्त दी और चेन्नई का विजय रथ यहाँ से शुरू हो गया.
ऐसे अटकले है के यह धोनी का आखरी आईपीएल हो सकता है ऐसे में चेन्नई उनकी विदाई एक और ट्रॉफी के साथ करना चाहेगी