GT vs CSK 2024 Match Review Hindi: IPL का सातवां मैच चेन्नई में Chennai Super Kings और Gujrat Titans के बीच खेला गया जिसमे Chennai Super Kings ने गुजरात टाइटंस को बहुत बुरी तरह हराया है जिसकी उम्मीद करना बहुत दूर की बात थी इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैला किया और चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी की.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 206/6 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसको देखकर गुजरात के बल्लेबाज़ों के होश उड़ गए, हर साल की तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत से आगाज़ किया और इस जीत की लय को बरकरार रखा और आगे भी उम्मीद है की बरकरार रखे , बता दे की चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी इस बार महेंद्र सिंह धोनी नहीं कर रहे है बल्कि उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे है हालांकि टीम में नाम मात्र की कप्तानी बदली है लेकिन सब कुछ पहले जैसे ही है
नए कप्तान Rituraj Gaikward को धोनी से सलाह लेते देखा जा सकता है ये सकारात्मक सोच की बात है की आप पूर्व कप्तान की सलाह लेकर टीम को मजबूत कर रहे है। इस नवयुवक कप्तान ने अपनी कप्तानी में शुरू के दो मैच जीतकर टीम का विश्वास जीत लिया है। GT vs CSK 2024 Match Review Hindi
शुभमन गिल और गायकवाड़ दोनों नए कप्तान
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमान गिल और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों नए कप्तान है लेकिन गायकवाड़ के पास पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव है जो लगातार उनको समर्पित कर रहा है, चेन्नई सुपर किंग्स के पास टॉप से लौ बैटिंग लाइन उप बहुत मज़बूत है चेन्नई के पास 5 बार चैंपियनशिप का अनुभव है और लगातार जीत दर्शाता है की वो कितने कॉन्फिडेंड नज़र आ रहे है ट्रॉफी को लेकर हालांकि शुभमां गिल के पास काम अनुभव है लेकिन उन्होंने इस सीज़न की शुरुआत जीत से की है टॉप बैटिंग लेबल बहुत शानदार है जिसकी उन्हें बहुत मदद मिलती है लेकिन इस मैच में असर नहीं दिखाई दिया।
गेंदबाज़ी में लचक देखने को मिली।
GT vs CSK 2024 Match Review Hindi: पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने बेहतर प्रदर्शन किया, गुजरात के गेंदबाज़ो को पहला विकेट झटकने में बहुत मशक्क़त उठानी पड़ी, पहला विकेट उन्हें देरी से मिला जिसका खामयाज़ा भुगतना पड़ा और चेन्नई का स्कोर 200 से ऊपर पंहुचा, पहला विकेट रचीन रविंद्र (Rachin Ravindra) के रूप में 62 के स्कोर पर छठे ओवर में मिला जब तक बहुत देर हो चुकी थी यही नहीं दूसरा विकेट चटकाने में भी गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ो ने बहुत देर की उन्हें दूसरा विकेट 104 रन देकर अजियेंके रहाणे के रूप में मिला तीसरा विकेट 127 रन पर जल्दी मिला लेकिन अगला विकेट 184 के टॉप स्कोर पर मिला
अज़्मतुल्ला और Umesh Yadav ने छोड़ा मैच- GT vs CSK 2024 Match Review Hindi
यदि Azmatullah Omarzai और Umesh Yadavकी तिगड़ी काम करती तो शायद मैच का रुख कुछ और होता उन दोनों ने एक विकेट भी हासिल करने में सफलता अर्जित नहीं की उमेश ने 2 ओवरों में 27 रन दिए वही अज़्मतुल्ला ने 3 ओवरों में 30 रन दिए हालांकि रशीद खान ने बहुत अच्छा योगदान दिया उन्होंने 4 ओवरों 49 रन दिए और 2 विकेट चटकाए और वही मोहित शर्मा ने और साई किशोर और जॉनसन ने 1 एक विकेट लेने में सफलता हासिल की,
गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की नहीं जमीं कोई जोड़ी
206 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम आधा सफर तय करने के बाद ढह गई, इस मैच को जीतने के लिए एक लम्बी साझेदारी की जरुरत थी, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ ऐसा नहीं मिला इस मैच में जो एक लम्बी पारी खेले कम से कम 50 रनो को जोड़ी तो होनी चाहिए थी लेकिन चेन्नई की क़ातिलनामा गेंबाज़ी के सामने सबने घुटने टेक दिए और 207 रन का पीछा करते हुए 143/8 रन पर ही सिमट गई।