SRH vs MI 2024 Records: आईपीएल 2024 का आठवां मुक़ाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में सनराइज़र हैदरबाद और मुम्बई इंडियंस के बीच खेला गया था, आईपीएल इतिहास की सबसे खतरनाक भिड़ंत देखने को मिली है, बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिला है दोनों टीमों ने ये साबित कर दिया की मैच किस तरह खेला जाता है इस तरह का मैच युगो में देखा जाता है कुछ भी हो जिसने ये मुक़ाबला नहीं देखा उसे लाइफ में अफ़सोस रहेगा।
दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट का अपना अपना दूसरा मैच खेल रही थी और हर क़ीमत पर जीतना चाहती थी क्यूंकि ये टीमें पहला मैच हार चुकी थी, हैदरबाद का पहला मैच कोलकाता से हुआ था जिसमें कोलकाता नाईट राइडर ने 4 रनो से इस मुक़ाबले को जीत लिया था और मुंबई इंडियंस का पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला गया था और गुजरात टाइटंस ने 6 रनो से मुक़ाबला जीत लिया था और बहुत बुरी हार का सामना मुंबई इंडियंस को करना पड़ा था इस लिए मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला था।
IPL 2024 में मुंबई की दूसरी शर्मनाक हार
हैदराबाद में मुम्बई इंडियंस ने सीज़न का दूसरा मैच खेला जिसमें इन्हे करारी हार का सामना करना पड़ा ये मैच Rajiv Gandhi International Stadium में खेला गया जहा मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णेय लिया और हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया जहा सनराइज़र हैदरबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 277/3 रनो का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जिसे देखते ही लग रहा था की मुंबई इंडियंस के लिए चेस करना बहुत मुश्किल है लेकिन मुम्बई इंडिंयस ने इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 246/5 रनो पर ढ़ेर हो गई और सनराइज़र हैदरबाद ने इस मुक़ाबले को 31 रनो से जीत लिया जो क़ाबिले तारीफ़ है।
दोनों टीमों की ओपेनिंग जोड़ी ने दिखाया कमाल
मुंबई ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया जहा Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ो के छक्के छुड़ा दिए जिसमें मुंबई ने मयंक अग्रवाल का विकेट कुल 11 रन देकर सफलता हासिल की थी पहला विकेट 45 के स्कोर पर गिरा था जो हार्दिक पंड्या ने चटकाया था लेकिन दूसरा विकेट 113 के स्कोर पर हेड के रूप में मिला जो गेराल्ड ने लिया। और तीसरा विकेट चावला को 161 पर अभिषेक का मिला फिर उसके बाद 277 रनो तक कोई विकेट नहीं मिला, मयंक के अलावा जितने भी अप्पर लेवल के बल्लेबाज़ हैदराबाद के खेले सभी ने लम्बी जोड़ी के साथ रन बनाये।
पंड्या की कप्तानी ने फिर दिया मुंबई इंडियंस को झटका- SRH vs MI 2024 Records
IPL 2024 के सीज़न में मुम्बई इंडियंस लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है बता दे आईपीएल में पहली बार हार्दिक पांड्य मुम्बई इंडियंस की कप्तानी कर रहे है इससे पहले वो गुजरात टाइटंस के कप्तान थे जहाँ उन्होंने बेहतरीन कप्तानी का मुज़ाहिरा किया है लेकिन मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के की कप्तानी में 5 बार आईपीएल खिताब जीता चुकी है रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए एक बेहतरीन कप्तान थे उनके फेन्स नहीं चाहते थे की कप्तानी इस टीम बदले। SRH vs MI 2024 Records
आईपीएल के आठवें मैच में तावड़ तोड़ चौको और छक्कों की हुई बरसात
2024 आईपीएल के आठवें मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए पिछले 16 साल में सबसे बड़ा स्कोर Sunrisers Hyderabad की टीम के द्वारा बनाया गया Sunrisers Hyderabad ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 3 विकेट के नुक्सान से 277 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें हेड ने 62 और अभिषेक ने 63 रन बनाये वही मर्करान 40 और और क्लासेन 80 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जिसमें सनराइज़र हैदराबाद की तरफ से 18 छक्के और 19 चौके देखने को मिले.
मुंबई इंडियंस ने जबाब में 5 विकेट के नुकसान 246 रन बनाये जिसमें 20 छक्के और 12 चौके भी शामिल है दोनों टीमों की तरफ से 36 छक्के और 31 चौके देखने को मिले, वाक़ई ये कमाल मैच था जितनी तारीफ की जाये काम है। SRH vs MI 2024 Records