Tilak Varma Biography in Hindi: तिलक वर्मा का Interesting जीवन परिचय और IPL 2024 तक का सफर

Tilak Varma Biography in Hindi

Tilak Varma Biography in Hindi: तिलक वर्मा एक तमिल परिवार में 8 नबम्बर 2002 को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पैदा हुए थे उनके पिता का नाम नम्बूरी नागाराजू था जो लोकल में एक इलेक्ट्रीशियन का काम करके अपनी और परिवार की जीविका चलाते थे और उनकी माता जी का नाम गायत्री देवी था जो एक ग्रहणी थी. तिलक वर्मा के एक बड़े भाई है जिनका नाम तरुण वर्मा है।

बहुत कम उम्र में ही तिलक वर्मा ने क्रिकेट खेलने और सीखने का शौक़ पाल लिया था तिलक वर्मा बच्चपन से ही मेहनती और साहसी थे उनके अंदर क्रिकेटर बनने का जूनून था। 10 साल की आयु में कोच सलीम बयास उन्हें टेनिस बाल क्रिकेट खिलाया करते थे। सलीम ब्यास ने तिलक वर्मा के अंदर क्रिकेट के जूनून और उभरती प्रतिभा को पहचान लिया था इसलिए उन्होंने तिलक वर्मा को अपने अंडर में ले लिया और ट्रेनेड करना शुरू कर दिया।

Ligana Cricket Academy में उन्हें क्रिकेट सिखाना शुरू कर दिया। सलीम तिलक वर्मा को उनकी अकडेमी रोज़ अपने स्कूटर से उनके घर छोड़ते थे जो उनके घर से 40 किलो मीटर दुरी पर थी। ये सिलसिला तब तक चला जबतकउनका परिवार अकडेमी पास शिफ्ट न हुआ।

इनफार्मेशनविवरण
 पूरा नामतिलक वर्मा
 पिता का नामनम्बूरी नागाराजू
 माता का नामगायत्री देवी
 भाई का नामतरुण वर्मा
 पत्नी का नामअविवाहित
 जन्म तिथि8 नबम्बर 2002
इंस्टाग्राम IDClick here

Tilak Varma Biography in Hindi

घरेलू क्रिकेट में तिलक वर्मा का करियर और प्रारंभिक शिक्षा

तिलक वर्मा एक भारतीय अन्तराष्टीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है जो दाए हाथ से आक्रामक बल्लेबाज़ी करते है और कभी कभी ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते है 2018 -2019 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने हैदराबाद की घरेलू टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था इस टूर्नामेंट की 7 पारियों में तिलक वर्मा ने 215 रन बनाये थे 147.26 का उनका स्ट्राइक रेट था। फ़रवरी 2019 में 2018 -2019 सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। और 2019 -2020 हज़ारे ट्रॉफी में उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में डेब्यू किया था इस पुरे टूर्नामेंट में उन्होंने 180 रन बनाये थे और 4 विकेट भी झटके थे।

अन्तराष्टीय क्रिकेट और IPL में करियर का आगाज़

तिलक वर्मा एक प्रभावशाली बल्लेबाज़ है उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा काम उम्र में मनवा लिया है जब वो बल्लेबाज़ी करते है तो गेंदबाज़ो के पसीने छूट जाते है हाल ही में उन्हें आईपीएल 2024 में क़ातिलाना बल्लेबाज़ी करता देखा गया है। दिसंबर 2019 में उन्हें 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप के स्क्वैड में शामिल किया गया था, और 6 पारियों में कुल 86 रन ही बना पाए थे।

जुलाई 2023 में वेस्ट इंडीज के दौरे पर उन्हें भारतीय अन्तराष्टीय क्रिकेट टीम में टी-20 सीरीज़ में शामिल किया गया, इस तरह 3 अगस्त 2023 को उन्होंने अपना पहला टी -20 मैच खेला था और 22 गेंदों में 39 रन बनाये थे और दो कैच पकड़ने में भी सफलता अर्जित की थी। इस सिरीज़ के दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने अपनी पहली अर्धशतकीय पारी वेस्टइंडीज़ के खिलाफी खेली थी। रोहित शर्मा के बाद 50 रन की पारी खेलने वाले दूसरे सबसे काम उम्र के बल्लेबाज़ है। इस टूर पर उन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाये थे। और इस तरह उन्होंने सुर्खिया बटोरी थी।

Tilak Varma in IPL: Varma Biography in Hindi

आईपीएल 2022 के नीलामी में Mumbai Indians ने उन्हें 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था उन्होंने डीबाई पाटिल टूर्नामेंट में बहुत सफल प्रदर्शन किया था, उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से मुंबई ने रेटेन किया एक बार वो जब सुर्ख़ियों में आये जब 2023 में 46 गेंदों में 84 रन आरसीबी के खिलाफ बनाये ये उनका 2023 आईपीएल का पहला मैच था और गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 14 गेंदों में 43 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया था।

IPL 2024 में उन्होंने सबकी सांसे अटका दी थी जब उन्होंने राजीव गांधी स्टेडियम में Sunrisers hyderabad के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाये और चौको और छक्कों की बारिश कर दी थी उन्होंने मुम्बई के लिए 34 गेंदों में 64 रन बनाये जिसमें 6 छक्के और 2 चोक शामिल थे हालांकि मुम्बई इंडियंस को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन तिलक वर्मा की ये महतवपूर्ण पारी को युगो तक याद रखा जायेगा।

Tilak Varma Batting & Fielding Stats

YEARMatch NORUNSHSAVGBFSR100504S6SCTST
Career27682984*39.48565146.73045846160
202420896444.5053167.92013720
202311334384*42.88209164.1101262340
20221433976136.09303131.02022916100
Tilak Varma Batting & Fielding Stats

Tilak Varma Bowling Stats

YEARMATBALLSRUNSWKTSBBMAVEECONSR4W5W
Career27182000/66.6700
2024200000
2023116700/77.0000
202214121300/66.5000
Tilak Varma Bowling Stats

FAQs on Tilak Varma Biography in Hindi

तिलक वर्मा कोनसे राज्ये से है?

तिलक वर्मा हैदराबाद आंध्र प्रदेश राज्य से है

तिलक वर्मा ने कोनसे स्कूल से पढाई की है?

तिलक वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा Crescent Model English School, Hyderabad से हुई है.

तिलक वर्मा की ICC में कोनसी रैंक है?

तिलक वर्मा के ICC की रैंकिंग में 455 पॉइंट्स है और वो 65वे पायदान पर है.

तिलक वर्मा आईपीएल में कोनसी टीम के लिए खेलते है?

तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *