Rajasthan Royals vs Delhi Capitals 2024: आईपीएल का नौवा मुक़ाबला स्वामी मानसिंह स्टेडियम जयपुर में दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया जहा दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 185/5 रनो का स्कोर खड़ा किया जिसमें सबसे ज़्यादा रन रियान पराग ने बनाये, इस मैच में रियान पराग ने 45 गेंदों में 84 रन बनाकर नवाद रहे है , जिसमें 6 छक्के और 7 चौके भी शामिल है
रियान पराग ने इस साल के आईपीएल में अपने पहले मैच में भी बहुत शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने लखनऊ के खिलाफ भी 3 छक्के और एक चौके की मदद से 29 गेंदों में 43 रनो की जीताऊ पारी खेली थी। 185 रनो के स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल 173/5 रन पर ही ढ़ेर हो गई, दिल्ली कैपिटल को इस मुक़ाबले को जीतने के लिए एक लम्बी साझेदारी की जरुरत थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इस सीज़न की दूसरी हार का सामना करना पड़ा, दिल्ली कैपिटल के लिए सर्वाधिक रन डेविड वार्नर ने बनाये उन्होंने 34 गेंदों में 49 रन ही बना सके मात्र एक रन दूर रह गए अपने अर्धशतक से।
Delhi Capitals की गेंदबाज़ी में फस गए थे ओपेनिंग बल्लेबाज़
राजस्थान रॉयल के सलामी बल्लेबाज़ दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज़ो की तिगड़ी में फस गए थे शुरू के प्ले ओवर में दिल्ली कैपिटल ने मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ लिया था, क्यूंकि पहला विकेट राजस्थान रॉयल्स का मात्र 9 रन के स्कोर पर यशस्वी जैस्वाल के रूप में झटक लिया था।
यशस्वी जैस्वाल ने 5 गेंदे खेलकर 7 रन बनाये और जल्दी आउट हो गए, यशस्वी जैस्वाल ने टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में भी 12 गेंदों में 24 रन बनाये मैच में लुत्फ़ और ज़्यादा तब आया जब दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज़ खलील अहमद ने राजस्था रॉयल्स के कप्तान संजू सेमसन को चलता किया उन्होंने 14 गेंदों में मात्र 15 रन बनाये दिल्ली ने 36 के स्कोर पर तीन विकेट चटका लिए थे, दिल्ली कैपिटल की आक्रामक गेंदबाज़ी को देखकर लगा ही नहीं की राजस्थान रॉयल 100 रनो से ऊपर का स्कोर पायेगी लेकिन रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल का सारा खेल बिगाड़ दिया।
जीता हुआ मैच हर गई दिल्ली कैपिटल की टीम – Rajasthan Royals vs Delhi Capitals 2024
दिल्ली कैपिटल ने इस मैच में अच्छी गेंदबाज़ी और अच्छी बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा किया लेकिन मैच जीतने में नाक़ाम रहे राजस्थान रॉयल के रियान पराग के अलावा किसी को भी दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज़ो ने क्रीज़ पर टिकने नहीं दिया और राजस्थान ने रियान पराग की महत्पूर्ण (पारी 84 ) की मदद से 185 रनो का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई जिसका दिल्ली कैपिटल पीछा करते हुए 173 रन बनाने में असफल रही और मुक़ाबला हार बैठी।
दिल्ली कैपिटल का पहला विकेट 30 के स्कोर पर गिरा और दूसरा भी 30 के स्कोर पर गिरा लेकिन तीसरे विकेट के लिए राजस्थान के गेंदबाज़ो को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और तीसरा विकेट 97 के स्कोर पर गिरा। 19वे ओवर तक मैच दिल्ली कैपिटल के हाथ में था लेकिन। Rajasthan Royals vs Delhi Capitals 2024
Owais Khan ने रचा इतिहास
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals 2024: दिल्ली कैपिटल को इस मुक़ाबले को जीतने के लिए आखिरी ओवर में मात्र 16 रनो की दरकार थी जो बहुत मुश्किल नहीं थे लेकिन आवेश खान ने अपने चौथे ओवर में कमाल कर दिया उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया उन्होंने केवल आखिरी ओवर में 4 रन दिए और राजस्थान रॉयल को 12 रन से जीत दिलाई, इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल ने दो मुक़ाबले खेले है और दोनों जीते है और दोनों मैच अपने होम ग्राउंड पर जीते है जबकि पिछले साल 5 मैच होम ग्राउंड पैर खेले थे और सिर्फ एक में ही सफलता हासिल की थी।
आज के मैच में 17 छक्के लगे और 30 चौके देखने को मिले है।