LSG vs PBKS 2024 Match Review in Hindi: आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट का 11वा मैच Lucknow Super Giants और Punjab Kings के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला गया जहाँ लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और पंजाब किंग्स को पहले गेंदबाज़ी करने के लिए मैदान पर आना पड़ा। बता दे की अभी तक इस टूर्नामेंट में 11 मैच खेले गए है जिसमे से दस मैच मेज़बान टीम ने जीते है, लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 199/8 रन बनाये
क्वेंटन डी कॉक ने सबसे ज़्यादा रन बनाये उन्होंने इस मैच में 38 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली है जिसमें 5 चौके और 2 छक्के भी शामिल है। लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने पहले प्ले ओवर में अपने 2 विकेट जल्दी गवा दिए थे उनका पहला विकेट 35 पर राहुल का और 45 के स्कोर पर पडिक्कल का, लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आज कुछ ख़ास नहीं किया उन्होंने 9 गेंदों में मात्र 15 रन ही बनाये और अपना विकेट दे बैठे वही पडीक्कल भी 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।
लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने इस आईपीएल में अपना जीत का खाता खोल लिया है
आईपीएल के ग्यारवाह मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपने होम प्ले ग्राउंड पर खेलते हुए टूर्नामेंट का पहला मैच जीत लिया है लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला मैच जीता है, हालांकि लखनऊ सुपर जॉइंट्स इस सीज़न का पहला मैच नहीं जीत सकी थी लखनऊ सुपर जॉइंट्स पहला मैच राजस्थान के खिलाफ हुआ था जहा राजस्थान ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स को हराकर 20 रनो से मैच को जीत लिया था जबकि पंजाब का ये तीसरा मैच था तीन मैचों में केवल एक मैच ही जीता है।
Shikhar Dhawan ने एक यादगार पारी खेली है जिसे भूलना मुश्किल होगा
इस मैच में Lucknow Super Giants ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 199/8 रनो का स्कोर खड़ा किया, जहाँ पंजाब की तरफ से सैम करन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की उन्होंने अपने स्पैल के चार ओवर डाले जिसमे मात्र 28 रन देकर 3 मह्त्वपूर्ण विकेट चटकाए, और अर्शदीप ने भी 2 विकेट हासिल किये
पंजाब ने अपनी बल्लेबाज़ी के सामने गेंदबाज़ो के पसीने वहा दिए लेकिन विकेट नहीं दिया पंजाब किंग्स का पहला विकेट 102 रन के स्कोर पर गिरा था और बाकी के बल्लेबाज़ बचे हुए रन नहीं बना सके और 178/5 के स्कोर पर ही ढेर हो गए जिसमें कप्तान धवन ने एक लम्बी पारी खेली उन्होंने 50 गेंदों में 70 रनो की दमदार पारी खेली जिसमे 3 छक्के और 7 चौके भी शामिल है।
मयंक यादव बने पंजाब के लये सिर दर्द – LSG vs PBKS 2024 Match Review in Hindi
पंजाब किंग्स जब 199 रनो का पीछा करने उतरी तो ऐसा लगा ही नहीं की Punjab Kings हार जाएगी क्यूंकि पंजाब का पहला विकेट 102 रनो पर गिरा सलामी बल्लेबाज़ आउट होने का नाम ही नहीं ले रहे थे लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खेमे में खामोशी छा गई थी लेकिन मयंक यादव ने बाज़ी पलट दी, जब उन्होंने जोहनी बरिस्टो को विकेट 102 के स्कोर पर लिया,
प्रभसिमरन का विकेट 128 के स्कोर पर चटकाया फिर 139 के स्कोर पर जितेश शर्मा के विकेट का पतन किया लेकिन धवन अभी भी क्रीज़ पर मौजूद थे और सैम कारन 0 पर जल्दी आउट हो गए और उसके बाद धवन को एम खान ने 141 के स्कोर पर चलता कर दिया, उसके बाद पंजाब किंग्स से मैच में वापसी नहीं हुई और लगातार अपना दूसरा मैच हार गए।
जीता हुआ मैच पंजाब किंग्स हार गई जिसका पहला विकेट 102 पर गिरा जो बहुत कमाल की बात है जिस तरह धवन और जोनी ने अपनी टीम के लिए किया अगर मध्यम वर्ग के बल्लेबाज़ सहयोग करते तो शायद पंजाब नहीं हारती।