MI vs RR IPL 2024 Match Review: आखिरकार मुम्बई इंडियंस की हार की वजह सामने आ ही गई

MI vs RR IPL 2024 Match Review

MI vs RR IPL 2024 Match Review: 22 मार्च 2024 से खेले जा रहे महा मुक़ाबला आईपीएल सीज़न में मुम्बई इंडियंस टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है जिससे मुंबई इंडियंस टीम के फैंन ख़ासे निराश है अपनी टीम से, क्यूंकि मुंबई इंडियंस आईपीएल की 5 बार की चैंपियंस टीम है लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस ने एक भी मैच में जीत दर्ज़ नहीं की सबसे बुरा प्रदर्शन इस बार अभी तक मुंबई इंडियंस का रहा है, तीन मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में मुम्बई सबसे नीचे है लेकिन अगर इस टीम ने जीत की शुरुआत नहीं की तो टूर्नामेंट से बहार समझो यानी पॉइंट्स टेबल में जगह बनाना बहुत मुश्किल हो जायेगा।

रोहित से कप्तानी छिनकर कर फेन्स की लगी बददुआ

आईपीएल 2024 में अभी तक मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन हार का सामना किया है सबसे नीचे है पॉइंट्स टेबल में जबकि अब ऊपर आने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी जी है सभी मैच लगातार मुंबई को जीतने पड़ेंगे, ये ज़ाहिर है की मुम्बई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने अपनी कप्तानी में 5 बार मुंबई को आईपीएल का खिताब जीताया था लेकिन फिर भी उन्हें टीम में इस बार कप्तान नहीं बनाया और उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया

रोहित शर्मा से कप्तानी वापस लेने से उनके फेन्स बहुत निराश हुए और कोई भी क्रिकेट फेन्स नहीं चाहता था की कप्तानी रोहित शर्मा के अलावा कोई और अरे यहा तक हार्दिक पंड्या के फेन्स भी नहीं चाहते थे की हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा की जगह मुम्बई इंडियंस का नया कप्तान बने, जिसका ख़ामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ रहा है।

हार्दिक पंड्या vs रोहित शर्मा

पता नहीं वो कोन शख्स था जिसने मुम्बई इंडियंस के मालिक को ये मश्विरा दिया था की रोहित शर्मा से कप्तानी वापस ले लेते है और उनकी जगह हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का कप्तान बना देते है, अरे बदल देते कप्तान टीम का अगर वो लूज़र होता तो, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में एक भी कमी नहीं थी, ये कहना है रोहित के एक फेन का जो अपनी टीम मुंबई इंडियंस की हार से निराश है, हार्दिक पंड्या भी अच्छी कप्तानी कर चुके।

हार्दिक पंड्या जहाँ से आये है वो ख़ुश है और जहाँ पहुंचे है वो निराश है

हार्दिक पंड्या आईपीएल में एक सफल कप्तान रह चुके है फिलहाल वि इस सीज़न में फसे है। हार्दिक पंड्या को 2022 में आईपीएल की नई टीम ग़ुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था जहा उन्होंने कमाल की कप्तानी का मुज़ाहिरा दिखाया था उन्होंने ग़ुजरात टाइटंस को प्रथम वर्ष में ही आईपीएल का ख़िताब जीताया था जिसके बाद उन्हें बहुत सुर्खिया विश्व में मिली उसके बाद पंड्या रुके नहीं बतौर कप्तान अगले सीज़न के लिए गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल नीलामी में दुवारा खरीदा और उन्होंने फिर कमाल करते हुए गुजरात टाइटंस को 2023 के फाइनल में पंहुचा दिया जहाँ उनका मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ और चेन्नई के हाथो हार का सामना करना पड़ा।

2024 में उन्होंने अपने आप को गुजरात टाइटंस से रिलीज़ कर लिया और मुंबई इंडियंस का ऑफर पकड़ लिया लोगो का कहना है की उन्होंने पैसे के लिए मुंबई की कप्तानी चुनी लेकिन मुम्बई के लिए पंड्या ने खेलते हुए अभी तक अपनी कप्तानी से निराश ही किया है और जिस टीम को पंड्या चैंपियंस बनाकर छोड़कर चले गए थे वो टीम इस बार भी अच्छा प्रेदशन कर रही है लेकिन जो पंड्या ने सोचा मुंबई के ओनर ने सोचा चीज़े बिल्कुल उसके विपरीत साबित हो रही है।

रोहित शर्मा मुम्बई इंडियंस के लिए परफेक्ट कप्तान थे – MI vs RR IPL 2024 Match Review

कर भला हो बुरा , हर कोई अच्छा ही सोचता है अपने फ्यूचर के लिए लेकिन इस बार जो मुम्बई ने सोचा वो निशाने पर नहीं बैठा और उड़ता तीर ले लिया जी हाँ रोहित शर्मा से कप्तानी छीनना कही से कही तक भी उचित नहीं था ये बात न तो हार्दिक के फेन्स को अच्छी लगी और न ही रोहित शर्मा के हटर्स को पसंद आई और आज इस फैसले की वजह से टीम का बुरा है, अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन मुम्बई इंडियंस का रहा है इस सीज़न में के उम्मीद है की आगे से मुम्बई इंडियंस अपना जलवा क़ायम रखेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *