SRH vs PBKS 2024 Match Review: आईपीएल 2024 का 23वां मैच महाराजा यादविंद्र सिंह अन्तराष्टीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लनपुर चंडीगढ़ (पंजाब) में सनराइज़र हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया है जहाँ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और सनराइज़र हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया जहा सनराइज़र हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट के नुक्सान से 182 रनो का स्कोर खड़ा किया
सर्वाधिक रन नितीश कुमार रेड्डी ने बनाये जहा उन्होंने अपनी टीम के लिए 37 गेंदों में 64 रनो की शानदार पारी खेली है जिसमे 4 चौके और 5 छक्के भी शामिल है। पंजाब किंग्स ने इस स्कोर को चैस करने में बड़ी बहादुरी दिखाई है लेकिन इस मैच को डेथ ओवर में हार गए और सिर्फ 2 रनो से इस मैच को सनराइज़र हैदराबाद ने जीत लिया, लेकिन ये मुक़ाबला बहुत रोमांचिक रहा है। नितीश कुमार रेड्डी को इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।
पावर प्ले में पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ो ने बरसाया क़हर
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स ने पावर प्ले में बहुत शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा दिखाया जहाँ पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ही हेड को चलता कर दिया हेड 15 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन अर्शदीप ने उन्हें आराम से बाहर फेंक दिया पहला विकेट 27 के स्कोर पर सनराइज़र हैदराबाद का गिरा और इस ओवर की चौथी बाल पर अर्शदीप ने मारक्रम की बड़ा विकेट हासिल किया और हैदराबाद का तीसरा विकेट 39 रनो के स्कोर पर गिर गया था.
इस तरह पंजाब किंग्स ने पावर प्ले में 3 एहम विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की लेकिन इसके बावजूद भी हैदराबाद 182 रन बनाने में कामयाब रही।
पंजाब किंग्स की गेंदबाज़ी SRH vs PBKS 2024 Match Review
इस मैच में पंजाब के गेंदबाज़ो ने बहुत शानदार गेंदबाज़ी की है उन्होंने के के आर के 9 विकेट हासिल करने में सफलता अर्जित की है जिनमें हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा रन दिए और कोई सफ़लता भी हासिल नहीं की उन्होंने अपने 4 ओवरों में 48 रन दिए। लेकिन अर्शदीप ने बहुत उम्दा गेंदबाज़ी का नज़ारा दिखाया है जहाँ उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 महतवपूर्ण विकेट चटकाए। इस मैच में अर्शदीप ने सबसे कम रन दिए और सबसे अधिक विकेट चटकाए। वही सैम कररन ने भी 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हर्षल पटेल ने भी 2 विकेट चटकाए और 30 रन दिए।
नीतीश कुमार रेड्डी ने खेली जीताऊ पारी
पंजाब किंग्स ने इस मैच को पावर प्ले में ही अपनी और मोड़ लिया था लेकिन नीतीश ने क्रेज़ पर आकर सभी गेंदबाज़ो के होश गादले कर दिए उन्होंने अपनी टीम को जो पावर प्ले में बिखर चुकी थी जमाये रखा और उनकी 37 गेंदों में 64 रनो की पारी ने टीम के स्कोर को 182 रनो तक पहुंचाने में मदद की और नितीश को ही प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया, मारक्रम के आउट होने के बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज़ी की है उन्होंने 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से उन्होंने 64 रनो की यादगार पारी खेली।
पंजाब की बल्लेबाज़ी भी शानदार रही
183 रनो के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने भी बहुत शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा किया जिसमे जोहनी ब्रेस्टों जल्दी (0 ) पर आउट हो गए और सिमरन ने भी 4 रनो पर विकेट गवा दिया लेकिन शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने हैदराबाद की टीम की सांसे रोक दी थी इन दोनों बल्लेबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की है शशांक सिंह 25 गेंदों में 42 रन बनाकर नावाद रहे और वही आशुतोष शर्मा 15 गेंदों में 33 रन बनाकर नावाद रहे लेकिन सनराइज़र हैदराबाद के गेंदबाज़ जयदेव उनादकत ने इन दोनों के जावडे से हारता हुआ मैच जीता दिया और इस मैच को सनराइज़र हैदराबाद ने 2 रनो से जीत लिया।