शरफराज के बाद भाई Musheer khan का तहलका, पहले ही मैच में जमाया शतक

Musheer Khan

Musheer khan : अपने पहले अन्तराष्टीय टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफ़राज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान ने मुंबई में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में शानदार आगाज़ किया है उन्होंने पहले ही दिन 128 रन बनाकर सुर्खिया बटोर ली , जी हाँ फ़रवरी2024 में मुंबई में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में मुशीर खान ने एक लम्बे ब्रेक के बाद एक नई शुरुआत की है , मुशीर खान मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में सीज़न ३ में खेल रहे है , उन्होंने 216 गेंदों में अपने पहले दिन के खेल में 128 रन बनाकर नाबाद रहे और अगले दिन क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा फिलहाल उन्होंने अपने करियर का पहला शतक लगा दिया है ,

आखिर क्रिकेटर मुशीर खान ने क्यों लिया था क्रिकेट से ब्रेक जाने वजह :

फ़रवरी 23 ,2024 को मुंबई में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में मुशीर खान ने अपनी पहले दिन की पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टीम के लिए शतक लगाया और अपनी टीम मजबूत स्तिथि में पहुंचाया ये शतिकीये पारी मुशीर ने बड़ोदा की टीम के खिलाफ खेली है , मुशीर खान 2019 में अंडर -16 के कप्तान थे , उस समय मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने उनके खराब व्यवहार की वजह से 3 साल का बैन लगाया था ,लेकिन उन्होंने खराब स्तिथि से गुज़रते हुए अपने हीरो बनने तक के सफर को कायम रखा

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी मुशीर ने दिखाया था जलवा जाने कब हुआ था ऐसा :

2024 आईसीसी अंडर -19 वर्ल्ड कप की शुरुआत अफ्रीका से हूई थी , जिसमें इंडिया अंडर -19 और आइलैंड अंडर -19 के बीच में जो मैच खेला गया था इसमें इंडिया का जीत मिली भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रन का स्कोर खड़ा करता है लेकिन आइरिश टीम को 200 रन पर ही चलता कर दिया था , मुशीर खान इस मैच में लोगो को बहुत प्रभावित किया था। इस मैच में खान ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन बनाये थे , माना जाता है की अगर मुशीर को इस पूरी टूर्नमेंट में खिलाया होता तो परिणाम कुछ और होता , हो सकता था चयनकर्ता उनको भारत की क्रिकेट टीम में लाइन उप करते , लेकिन जो होता है अच्छे के लिए होता है और आज यानि जनवरी २०२४ को मुशीर खान ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है

मुशीर खान का जीवन और विवाद :

मुशीर खान आक्रामक बल्लेबाज सरफ़राज़ खान के छोटे भाई है , लोग उनको छोटे मिया भी कहते है, कहते है न बड़े मिया तो बड़े मिया छोटे मिया सुब्हान अल्लाह, ये अलफ़ाज़ इन दोनों भाइयों पर बिलकुल सही बैठते है , दोनों ही भाई अपने अपनेकरियर को आसमानो की ऊचाइयों तक ले जाना चाहते है, वैसे तो मुशीर खान को अपने भाई का फेम मिला हुआ लेकिन पहचान अपनी मेहनत और लगन से मिलती है, और इस खिलाडी ने ये साबित कर दिया की एक लम्बे ब्रेक बाद सुर्ख़ियों में आ आ गए , क्यूंकि स्टारडम किसी का मोहताज़नहीं होता ये इंसान की क़ाबिलियत से मिला है , क्यूंकि दाना खाक में मिलकर ही गुले गुलज़ार होता है, मुशीर खान का जन्म 27 फरवरी 2005 में हुआ था, उनके पिता का नाम मुशीर खान है और उनकी माता नाम ताबासूम खान है . मुशीर खान आक्रामक बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई है मुशीर खान दाये हाथ के आल राउंडर बल्लेबाज है जो मुंबई क्रिकेट टीम के लिए खेलते है, 27 दिसंबर 2022 को मुशीर ने अपना पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आगाज़ किया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा की मुशीर खान अपने आने वालो मैचों केसा प्रदर्शन करते है, क्यूंकि लगातर अच्छे और सटीक प्रदर्शन से ही चयनकर्ताओ की नज़र में आया जा सकता है और बता दे की भारत के चयनकर्ता आज कल युवा खिलाडियों को मौका दे रहे है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *