Jake Fraser-Mcgurk Fastest Century: जेक फ़्रेज़र मैकगर्क ने दूसरी बार आज मुंबई के खिलाफ 15 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक बनाया

Jake Fraser-Mcgurk Fastest Century

Jake Fraser-Mcgurk Fastest Century: आईपीएल 2024 का 43वां मैच दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली में खेला गया जहाँ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और दिल्ली कैपिटल को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर आना पड़ा Jake Fraser-McGurk ने दिल्ली के लिए पहले गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाज़ी करनी शुरू कर उन्होंने चौके के साथ अपना खाता खोला और कुल 15 गेंदों में 50 रनो की पारी खेली। जेक फ़्रेज़र मैकगर्क ने तोड़ दिया रिकॉर्ड

जेक फ़्रेज़र मैकगर्क ने कुल 15 गेंदों में बनाया सबसे तेज़ अर्धशतक

Jake Fraser-McGurk ने इस सीज़न में दूसरी बार 15 गेंदों में दूसरी बार अर्धशतक बनाया 15 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाने वाले वो एक मात्र खिलाड़ी है। आज उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आक्रामक रूप में बल्लेबाज़ी की और 15 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया।

दिल्ली कैपिटल को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया Jake Fraser-McGurk ने

आज के इस मैच में Jake Fraser-McGurk ने बहुत शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा किया है उन्होंने कुल 27 गेंदों में 84 रनो की बेहतरीन पारी खेली है जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल है 15 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाने वाले वो अभी तक एक मात्र खिलाड़ी है।

दिल्ली कैपिटल vs मुंबई इंडियंस का हाल- Jake Fraser-Mcgurk Fastest Century

2024 के आईपीएल टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का बुरा हाल है दोनों ही टीम टूर्नामेंट में बाक़ी रहने की जंग लड़ रहे है और दिल्ली कैपिटल आज अपना इस टूर्नामेंट का 10वां मैच खेल रहे है और वही मुंबई इंडियंस अपना 9वां मैच मैच खेल रही है, इस सीज़न में अभी तक दिल्ली कैपिटल ने 9 मैच खेले है जिसमे 4 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाए है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है वही मुंबई इन्डिंस ने 8 मैच खेले है और 5 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार 250 का आकड़ा पार किया है।

2024 आईपीएलटूर्नामेंट के हर मैच में कोई न कोई नया रिकॉर्ड बन ही जाता है ठीक वैसे ही आज दिल्ली कैपिटल ने मुंबई के ख़िलाफ़ खेलते आईपीएल के इतिहास में पहली बार 250 रनो का आंकड़ा पार किया है आज इस टीम ने 257 रन का विशाल स्कोर मुंबई के खिलाफ खड़ा किया। आज इस मैच में सर्वाधिक रन दिल्ली कैपिटल के के लिए Jake Fraser-McGurk ने बनाये उन्होंने 27 गेंदों में 11 चौको और 6 छक्कों की मदद से 84 रनो की शानदार पारी खेली है।

ट्रिस्टन स्टब्स ने भी खेली बेहतरीन पारी

ट्रिस्टन स्टब्स मुक़ाबले में 25 गेंदों में 48 रनो की नावाद पारी खेली जिनमे 6 चौके और 2 छक्के शामिल है ट्रिस्टन स्टब्स सबसे ज़्यादा नवाद रहे है कुल 5 बार नावाद खेल चुके है वही शाई होप ने 17 गेंदों में 41 रनो की शानदार पारी खेली है। लेकिन दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत आज जल्दी आउट हो गए उन्होंने 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 29 रन बनाये लेकिन निराश नहीं होंगे क्यूंकि टीम का बोर्ड स्कोर बहुत अच्छा रहा है।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल- Jake Fraser-Mcgurk Fastest Century

स्तरआईपीएल टीममुक़ाबलेजीत दर्ज़हार दर्ज़टोटल रन रेटपॉइंट्स
1राजस्थान रॉयल8710.69814
2के के आर8530.97210
3हैदराबाद8530.62710
4लखनऊ सुपर जाइंट्स8530.14810
5चेन्नई सुपर किंग्स8440.4158
6दिल्ली कैपिटल945-0.3868
7गुजरात टाइटंस945-0.9748
8पंजाब किंग्स936-0.1876
9मुंबई इंडियंस835-0.2276
10रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु927-0.7654
Jake Fraser-Mcgurk Fastest Century

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *