High Scoring Matches in IPL 2024: 2024 आईपीएल टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक कीर्तिमान लिखे जा रहे है, अभी तक इस आईपीएल में 43 मैच खेले जा चुके है जिनमें बहुत सारे नए रिकॉर्ड लिखे जा चुके है। 43वां मैच इकाना स्टेडियम लखनऊ में राजस्थान रॉयल और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच खेला गया जहा राजस्थान रॉयल ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स को 7 विकेट से मात देकर इस मैच को जीत लिया बता दे की राजस्थान रॉयल ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 9 मुक़ाबले खेले है और 8 मुक़ाबलों में जीत दर्ज़ की है
ये मात्र 10 टीमों में से एक टीम है जिसने 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 16 अंको के साथ नंबर एक पर बनी हुई है, ऐसा प्रतीत होता दिखाई दे रहा है की इस बार राजस्थान रॉयल खिताब की हकदार हो लेकिन क्रिकेट अनाशिताओ का खेल है ,
पहली बार दिल्ली कैपिटल ने पार किया 250 रनो का आंकड़ा- High Scoring Matches in IPL 2024
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल ने 27 अप्रैल 2024 को अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में पहली पहली बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट के नुक्सान से 257 का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करने में मुंबई इंडियंस नाकाम रही है और इस मुक़ाबले को दिल्ली कैपिटल ने 10 रनो से जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी जेक फ्रेशर है जिन्होंने मात्र 15 गेंदों में 50 रन और 27 गेंदों में 84 रन बनाये। इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच भी Jake Fraser-McGurk रहे, उनकी इस पारी को हमेशा याद रखा जायेगा।
2024 आईपीएल के 43 मैचों में 8 बार 250 रनो का आंकड़ा पार हुआ
आईपीएल 2024 का टूर्नामेंट बहुत रोमांचिक होता जा रहा है इस आईपीएल सीज़न में अभी तक 43 मैच खेले जा चुके है जिनमे 8 बार 250 रनो का आंकड़ा पार हो चूका है जिनमे 3 बार सनराइज़र हैदराबाद ने 250 रनो का आंकड़ा पार किया है, हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है , जी हाँ सनराइज़र हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 287/3 रनो का अब तक का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है जिसमें 22 छक्के और 19 चौके शामिल थे।
सनराइज़र हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ भी 266/7 रनो का स्कोर खड़ा किया था जिसमें 22 छक्के और 18 चौके शामिल थे वही इस टीम ने तीसरी बार इस 250 रनो के आंकड़े को को पार किया है, सनराइज़र हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277/3 रनो का स्कोर बनाया था जिसमें 18 छक्के और 19 चौके शामिल थे। High Scoring Matches in IPL 2024
कोलकाता नाईट राइडर ने दो बार 250 रनो आंकड़ा पार किया
2024 आईपीएल में कुल 43 मैच अभी तक खेले चुके है जिनमे सनराइज़र हैदराबाद ने 3 बार 250 से अधिक रन बनाये है और वही के के आर ने भी 2 बार 250 रनो का आंकड़ा पार किया है के के आर ने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 272/7 रनो का विशाल स्कोर बनाया था जिसमें 18 छक्के और 22 चौके शामिल थे और के के आर ने ये कारनामा इडेन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में पंजाब किंग्स के खिलाफ दिखाया था
इस टीम ने 261/6 रनो का स्कोर पंजाब के लिए खड़ा किया था जिसमें 18 छक्के और 22 चौके शामिल थे लेकिन दुर्भाग्यवश के के आर इस मैच को नहीं जीत सकी, क्यूंकि जबाब में पंजाब किंग्स ने इस स्कोर बहुत आसानी से चेस कर लिया था पंजाब किंग्स ने 262/2 रनो से जीत लिया था जिसमें 24 छक्के और 15 चौके शामिल थे।
वही आरसीबी ने भी हैदराबाद के खिलाफ 250 रनो का आंकड़ा पार किया है जहाँ इस टीम ने हैदराबाद के खिलाफ 261 रन बनाये थे लेकिन इस मैच को आरसीबी जीत नहीं पाई थी। कोलकाता नाईट राइडर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने 262 के स्कोर सफलतापूर्वक चेस करके इतिहास लिख दिया है जहाँ दोनों टीमों की तरफ़ से 42 छक्के और 37 चौके देखने को मिले थे। High Scoring Matches in IPL 2024