Rajasthan Royals in IPL 2024: राजस्थान रॉयल को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

Rajasthan Royals in IPL 2024

Rajasthan Royals in IPL 2024: आईपीएल 2024 का 44वां मैच राजस्थान रॉयल और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में 27 अप्रैल को खेला गया था जहाँ राजस्थान रॉयल ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 7 विकेट से हराकर अपनी 8वी जीत सुनिश्चित की थी, बता दे की राजस्थान रॉयल ने इस सिज़ोन में अभी तक 9 मैच खेले है जिसमें मात्र 1 मैच हारे है और 8 मैचों में जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में 16 अंको के साथ नंबर एक पर बनी हुई है , ऐसा प्रतीत होता है की इस सीज़न में राजस्थान रॉयल 2008 का आईपीएल खिताब जीतने का इतिहास दोहराएगी क्यूंकि अभी तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

2024 IPL पॉइंट्स टेबल

स्तरआईपीएल टीममुक़ाबलेजीत दर्ज़हार दर्ज़टोटल रन रेटपॉइंट्स
1राजस्थान रॉयल981+0.69416
2के के आर8530.97210
3हैदराबाद954+0.07510
4लखनऊ सुपर जाइंट्स954+0.05910
5चेन्नई सुपर किंग्स954+0.81010
6दिल्ली कैपिटल1055-0.27610
7गुजरात टाइटंस104-1.1138
8पंजाब किंग्स936-0.1876
9मुंबई इंडियंस936-0.2616
10रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु1037-0.4156
राजस्थान रॉयल 16 अंको के साथ उच्च स्तर पर है जिसको वह से हटाना मुश्किल है लेकिन क्रिकेट अनिचताओं का खेल है कुछ भी कहना अभी जल्द बाज़ी होगी।

जाने क्या वजह है आर आर की जीत की- Rajasthan Royals in IPL 2024

राजस्थान रॉयल के पास बेहतरीन कप्तानी के साथ साथ एक बेहतरीन टीम भी है जिसमें सफल गेंदबाज़, राजस्थान रॉयल के कप्तान ने लगभग अभी तक के सभी मैचों में बेहतरीन परफॉर्म किया है इस नवे मैच में भी उन्होंने 33 गेंदों में 71 रनो दमदार पारी खेली है। राजस्थान रॉयल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की और बाद में 196 रन का स्कोर जो लखनऊ ने दिया था उसे राजस्थान ने बहुत आसानी से जीत लिया।

कप्तान संजू सेमसन ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सेमसन एक साइलेंट कप्तान है जिन्होंने बतौर कप्तान अभी तक इस सीज़न में अपने 9 मैच खेले है 9 मैचों में से 4 मैचों में संजू सेमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली है. इस सीज़न के पहले मैच में ही उन्होंने 52 गेंदों में 82 रनो की नावाद पारी खेली है

पहले मैच को ही 20 रनो से लखनऊ से जीत लिया था उसके बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 69 रनो की अर्धशतकीय पारी दुबारा खेली तीसरी बार उन्होंने अर्धशतकीय पारी गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली जहाँ उन्होंने 38गेंदों में 68 रन बनाये थे हलाकि गुजरात ने इस मैच में जीत दर्ज़ की थी और लखनऊ के खिलाफ चौथी बार 71 रनो की पारी खेली। Rajasthan Royals in IPL 2024

राजस्थान रॉयल गेंदबाज़ी vs बल्लेबाज़ी

राजस्थान रॉयल इस सीज़न में 9 मैच खेलकर 9 टीमों के ऊपर है जी हाँ इस टीम में बेहतरीन गेंदबाज़ी है उसके साथ साथ आक्रामक बल्लेबाज़ी भी है जिस मैच में बल्लेबाज़ी पिछड़ जाती है वह गेंदबाज़ खेल को पलटा देते है और जब गेंदबाज़ी ढीली होती है बल्लेबाज़ आग बबूला हो जाते है। राजस्थान रॉयल के अंदर वो गेंदबाज़ी मौज़ूद है जो खिताब जीता सकती है बुल्कुल क्रिकेट पंडितो की मानें तो कोई भी टीम मैच जीत सकती है लेकिन राजस्थान रॉयल अपने गेंदबाज़ो के बल ख़िताब जीत सकती है।

ट्रेन्ट बोल्ट ने बल्लेबाज़ों की चूड़ियां टाइट कर रखी है

Rajasthan Royals in IPL 2024: राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने खेल जमा रखा है और साथ ही रविचंद्र आश्विन और युजविन्द्र चहल ने गर्दा उड़ा रखा है जिनमें यूज़विंदर चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए वो एक मात्र गेंदबाज़ है जिन्होंने 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *