T-20 Word Cup History and Players: ये है वो खिलाड़ी जिन्होंने T-20 क्रिकेट में सबसे लम्बी पार्टनरशिप पारी खेली है

T-20 Word Cup History and Players

T-20 word cup history and players: 30 अप्रैल 2024 को बीसीसीआई ने भारतीय टी – 20 क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है जिन्हे 1 जून 2024 से टी – 20 वर्ल्ड कप खेलना है, जिसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज़ करेगा। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे और वाईस कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे

इसके अलावा संजू सेमसन और ऋषभ पंत विकेट कीपर बल्लेबाज़ की भूमिका में होंगे और कमाल की बात ये है की युजविन्द्र चहल की भारतीय टीम में वापसी हो चुकी है, बता दे की युजविन्द्र चहल ने चयनकर्ताओ का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बहुत कठिन परिश्रम किया है, चेहेल एक मात्र गेंदबाज़ है जिन्होंने आईपीएल में टी – 20 क्रिकेट में 200 विकेट चटकाने का आंकड़ा पार किया है।

1 जून 2024 से टी- 20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज़ होगा और 5 जून को भारतीय टीम का पहला मुक़ाबला (मैच) आयरलैंड के खिलाफ खेला जायेगा ये पेहला मैच नासाउ अन्तराष्टीय क्रिकेट स्टेडियम न्यू यॉर्क में खेला जायेगा।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 भारतीय टीम पर एक नज़र

PositionPlayer
रोहित शर्माकप्तान
हार्दिक पंड्याउपकप्तान – आल राउंडर
ऋषभ पंतविकेट कीपर
संजू सेमसनविकेट कीपर
विराट कोहलीबल्लेबाज़
मोहम्मद सिराज़गेंदबाज़
शिवम् दुवेबल्लेबाज़
युजविन्द्र चहलबॉलर
यशस्वी जायसवालबल्लेबाज़
सूर्ये कुमार यादवबल्लेबाज़
रविंद्र जडेजाआल राउंडर
अक्सर पटेलआल राउंडर
कुलदीप यादवगेंदबाज़
अर्शदीप सिंहगेंदबाज़
जसप्रीत बुमराहगेंदबाज़
भारतीय क्रिकेट टीम पूरी मज़बूती के साथ मैदान में उतरेगी और 2024 -टी – 20 वर्ल्ड कप जीतेगी। – T-20 word cup history and players

जाने सबसे लम्बी पार्टनरशिप टी – 20 क्रिकेट में

भारत और अफगानिस्तान के बीच साल के शुरू में 3 टी 20 मैचों की सीरीज़ खेली गई थी जिसमें 4 विकेट भारत के जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने और फिनिशर रिंकू सिंह ने एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी 20 इतिहास की सबसे लम्बी पार्टनरशिप पारी खेली जिसमें उन्होंने 190 रन बनाये थे जिसमें रोहित शर्मा ने 121 और रिंकू सिंह ने 69 रनो की पारी खेली थी,

ये मैच दशकों तक क्रिकेट प्रेमी याद रखेंगे जिसमे 2 बार सुपर ओवर खेलना पड़ा था भारत 212/4 अफगानिस्तान 212/6 उसके बाद सुपर ओवर हुआ लेकिन बाज़ी फिर बराबर हुई लेकिन इस बार दूसरे सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज़ की , हालांकि इस सीरीज़ में अफगानिस्तान को 3/0 से हार का सामना करना पड़ा था।

संजू सेमसन ने खेली पहली सबसे बड़ी पार्टनरशिप – T-20 word cup history and players

टी -20 क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे लम्बी पार्टनरशिप पारी संजू सेमसन और दीपक हूडा ने खेली थी जहाँ उन्होंने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 176 रनो की दमदार पार्टनरशिप पारी दूसरे विकेट के लिए खेली थी इस मैच में संजू सेमसन ने 77 और दीपक हूडा ने 107 रनो की यादगार पारी खेली थी। उसके बाद इस रिकॉर्ड को जो हूडा और संजू के नाम था उसे रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने तोड़ दिया उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ 190 रनो की खतरनाक पार्टनरशिप पारी खेली थी।

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इन बल्लेबाज़ों ने खेली बड़ी पार्टनरशिप पारी

2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार पार्टनरशिप में रन बनाये थे। 197 रनो के लक्षय का पीछा करते हुए जायसवाल और गिल ने 165 रनो की साझेदारी पारी खेली थी जिसमें गिल ने 47 रन बनाये थे और जायसवाल ने 84 रन बनाये थे और भारत ने 3 ओवर शेष रहते हुए इस मैच को जीत लिया था।

टी – 20 क्रिकेट में साझेदारी पारी में रोहित शर्मा के साथ मिलकर रिंकू सिंह ने 190 रन बनाये थे जो अभी तक सबसे बड़ा स्कोर है लेकिन आने वाले 2024 टी – 20 वर्ल्ड कप में बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को भारतीय 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया है, रिंकू सिंह एक बेहतरीन फिनिशर है फेन्स का कहना है की ऐसा करके उन्होने फेन्स को निराश किया। है T-20 word cup history and players

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *