T20 World Cup 2024 Update: आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने भारतीय टीम का टी – 20 वर्ल्ड कप के लिए ऐलान ए खास कर दिया है जहाँ भारतीय टीम स्कवैड को 1 जून से शुरू होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए अमेरिका के लिए 21 मई को रवाना होना तय पाया है।
जी हाँ आईपीएल 2024 के फाइनल से पहले भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में शिरकत करने के लिए न्युयोर्क जाना है जिनका नाम बीसीसीआई ने जारी किया है केवल वो खिलाड़ी ही यहाँ रुकेंगे जो आईपीएल में प्ले ऑफ में पहुंचेंगे लेकिन इनके अलावा जिनके नाम स्कवैड में है उनको 21 मई को न्यूयोर्क पहुंचना है जहा भारत का पहला मैच आयरलैंड से खेला जायेगा।
टी – 20 वर्ल्ड कप 2024 स्कवैड भारत – T20 World Cup 2024 Update
Position | Player |
---|---|
रोहित शर्मा | कप्तान |
हार्दिक पंड्या | उपकप्तान – आल राउंडर |
ऋषभ पंत | विकेट कीपर |
संजू सेमसन | विकेट कीपर |
विराट कोहली | बल्लेबाज़ |
मोहम्मद सिराज़ | बॉलर |
शिवम् दुवे | बल्लेबाज़ |
युजविन्द्र चहल | बॉलर |
यशस्वी जायसवाल | बल्लेबाज़ |
सूर्ये कुमार यादव | बल्लेबाज़ |
रविंद्र जडेजा | आल राउंडर |
अक्सर पटेल | आल राउंडर |
कुलदीप यादव | बॉलर |
अर्शदीप सिंह | बॉलर |
जसप्रीत बुमराह | बॉलर |
भारत के पहले तीन मुक़ाबले होंगे दिलचस्प
टी -20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ होगा जहाँ भारत को पहले मैच से ही जीत का आगाज़ करना है भारत के इस वर्ल्ड में शुरू के तीन मैच न्यूयोर्क अन्तराष्टीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे जहा पहला मुक़ाबला भारत vs आयरलैंड होगा जिसमें आयरलैंड भारत के सामने उड़ जायेगा।जो 5 जून को खेला जायेगा और इसके बाद भारत का दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा जो बहुत रोमांचिक होने वाला है और उसके बाद 12 जून को मेज़बान टीम अमेरिका से खेला जायेगा।
(ECB ) ने अपने खिलाडियों को आईपीएल से बुलाया वापस
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से वापस अपने घर आने का आग्रह किया है जी है 22 मई से पहले जो खिलाड़ी आईपीएल में इंग्लैंड के खेल रहे है और उनका चयन इंग्लैंड क्रिकेट टीम स्कवैड में हुआ है तो उनको जल्द वापस आने की अपील की है , क्यूंकि 22 मई को इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप खेलने के रवाना होगी और उनके कुछ खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे है और आईपीएल फाइनल 26 मई को खेला जायेगा।
अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी वापस जाते है तो राजस्थान रॉयल को नुक्सान उठाना पड़ सकता है क्यूंकि उनकी टीम के परफॉरमेंस बल्लेबाज़ जोस बटलर है वही कोलकाता भी इस दौड़ में दूसरे नंबर पर जहाँ उनको फिलिप साल्ट के जाने की वजह से मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
ECB बीच टूर्नामेंट में कैसे बुला सकती है अपने खिलाड़ी
आईपीएल की फ्रैंचाइज़ी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के ब्यान की आलोचना की है की इस तरह टूर्नामेंट के बीच में आईपीएल से अपने खिलाडियों को ऐसे कैसे वापस बुला सकती है जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मई को खेला जायेगा अगर ऐसा होता है तो राजस्थान रॉयल जो नंबर एक पर है और के के आर जो नंबर दो पर है आईपीएल पॉइंट्स टेबल में तो उन नुक्सान उठाना पड़ सकता।
रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ को टी – 20 वर्ल्ड के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है जिसको लेकर उनके फेन्स के बीच भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसे सोसिअल मीडिया पर देखा जा सकता है रिंकू सिंह एक बेहतरीन फिनिशर है जो डेथ ओवर में अच्छा खेल लेते है वावजूद भी उन्हें 15 स्कवैड में शामिल नहीं किया गया है लेकिन रिज़र्व में उन्हें जगह दी गई है रिंकू सिंह के लिए उनके फेन्स बहुत उदास है।