KKR in IPL 2024 Final: वो महान खिलाड़ी जिसकी वजह से KKR खेलेगा IPL 2024 का फाइनल

KKR in IPL 2024 Final

KKR in IPL 2024 Final : आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी अंज़ाम की तरफ अग्रसर है जहाँ के के आर ने आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट में कमाल कर दिया है उन्होंने इडेन गार्डन में टूर्नामेंट के 60वे मैच में इतिहास रच दिया जहाँ उन्होंने मुंबई इंडियंस को पराजित करके टूर्नामेंट में क्वालीफाई कर लिया है ऐसा करने वाली के के आर इस सीज़न में पहली टीम बन गई है।

के के आर ने अपना 12वां मैच मुंबई इंडिंयस के खिलाफ खेला और जीता भी जिसके बाद के के आर पॉइंट्स टेबल में 18 अंको के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है और प्ले ऑफ में जाने वाली पहली टीम बन गई है। उसके बाद दूसरे नंबर पर राजस्थान पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है जिसको महज़ एक मैच जीतना बाक़ी है क्वालीफाई के लिए।

गौतम गंभीर ने के के आर के लिए छोड़ी थी सियासत

गौतम गंभीर के के आर टीम के मेंटर है और खेल के पहलुओं पर बहुत नज़दीकी से नज़र रखते है बता दे की गौतम ने बीजेपी के लिए ईस्ट दिल्ली से 2019 में चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी जिसके बाद गंभीर क्रिकेट पर ज़्यादा फोकस नहीं कर पा रहे थे इस लिए उन्होंने आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले उन्होंने सार्वजानिक सियासत छोड़ने का एलान कर दिया जब उनसे पूछा गया की अपने बीजेपी पार्टी छोड़ी है या सियासत छोड़ी है तो उन्होंने जबाब में कहा था की उन्होंने अपनी टीम के के आर के लिए सियासत और बीजेपी दोनों को त्याग दिया है और केवल अपनी टीम पर पूरी तरह फ़ोकस करना है ,

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल पर एक नज़र – KKR in IPL 2024 Final

आईपीएल टीममुक़ाबलेजीत दर्ज़हार दर्ज़टोटल रन रेटपॉइंट्स
1के के आर (Q )1293+1.42818
2राजस्थान रॉयल1183+0.47616
3हैदराबाद1275+0.40614
4चेन्नई सुपर किंग्स1266+0.49112
5दिल्ली कैपिटल1266-0.31612
6लखनऊ सुपर जाइंट्स1266-0.76912
7रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु1257+0.21710
8गुजरात टाइटंस1257-1.06310
9मुंबई इंडियंस (e )1349-0.2718
10पंजाब किंग्स (e )1248-0.4238
के के आर क्वालीफाई आईपीएल 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट : KKR in IPL 2024 Final

गौतम गंभीर ने टीम पर किया फ़ोकस

हाल ही में गौतम ने आईपीएल शुरू होने से पहले सियासत से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद उन्होंने कहा था की उन्हें बस उन्हें अपनी क्रिकेट टीम के के आर पर इस आईपीएल 2024 में पूरी तरह ध्यान देना है और आज उनके द्वारा किया गया कमेंट पूरा हो गया जहाँ उनकी टीम के के आर टूर्नामेंट में क्वालीफाई कर चुकी है, बता दे की गौतम गंभीर ने लम्बे समय बाद राजनीति की वजह से क्रिकेट में वापसी की है गौतम गंभीर आईपीएल की टीम के के आर के मेंटर है जहाँ वो खिलाड़ियों को चुनौतियों से लड़ना सिखाते है।

क्या ट्रॉफी जीतेंगी के के आर

के के आर ने इस बार 2024 के आईपीएल में बहुत शानदार वापसी की है कोलकाता ने आखिरी बार आईपीएल ट्रॉफी 2014 में 3 विकेट से पंजाब XI को फाइनल में हराकर जीती थी उससे पहले के के के आर ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट हराकर आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद 2021 में फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से 27 रनो से मुक़ाबला हार गई थी।

इस बार एक बार फिर के के आर आईपीएल ट्रॉफी के नज़दीक बढ़ती चली जा जिसके लिए मेंटर गौतम गंभीर को श्रेय दिया जा रहा है क्यूंकि उन्होंने इस टीम पर फ़ोकस बनाने के लिए अपना राजनीतिक करियर को त्याग दिया है, जिसका सकरात्मक असर देखने को मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *