Simranjeet Singh Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में पहुचायेंगे सिमरजीत सिंह

Simranjeet Singh Chennai Super Kings

Simranjeet Singh Chennai Super Kings: 2024 आईपीएल का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंगस और राजस्थान रॉयल के बीच एम् चिंदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई में खेला जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को आसानी से हराकर अपने आप को प्ले ऑफ की दौड़ मैं शामिल रखा है इस मैच में राजस्थान रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और पहले खेलते हुए 141/5 का स्कोर ही खड़ा कर पाने में राजस्थान सफल रही इस स्कोर को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चेस करना करना बहुत आसान था और 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान से राजस्थान से मैच जीत लिया।

सिमरजीत सिंह ने बिगाड़ा राजस्थान का खेल

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ सिमरजीत सिंह ने अपनी टीम के बहुत शानदार गेंदबाज़ी की है, जिसकी वास्तव में चेन्नई सुपर किंग्स को जरुरत थी, इस युवा गेंदबाज़ ने राजस्थान रॉयल के बल्लेबाज़ों की हवा टाइट कर दी इस मैच में सभी गेंदबाज़ो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जी जान से गेंदबाज़ी की है, इन गेंदबाज़ो ने दिल्ली कैपिटल को 141 के स्कोर पर ही समेट दिया और अपनी टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया , सिमरजीत को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के चलते जहाँ उन्होंने राजस्थान रॉयल के सामने अपने 4 ओवरों में मात्र 26 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए उनको इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया।

रविंद्र जडेजा और सिमरजीत की तिगड़ी – Simranjeet Singh Chennai Super Kings

इस मैच में जहाँ सिमरजीत सिंह ने अपने स्पेल में 3 विकेट चटकाए और कुल 26 रन दिए वही रविंद्र जडेजा ने भी बहुत कुशल गेंदबाज़ी हमेशा की तरह की है जहाँ उन्होंने अपने स्पेल 4 ओवर डाले और सबसे काम मात्र रन दिए मगर फेन्स उदास जरूर होंगे की उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन गेंदबाज़ी तारीफ जितनी की जाये कम है। उनके अलावा तुषार देश पांडेय ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन दिए और 2 एहम विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है। जिसके बाद चेन्नई ने बल्लेबाज़ी करते हुए आसानी से राजस्थान से मैच जीत लिया और पॉइंट्स टेबल प्ले ऑफ की दौड़ में बाक़ी है।

आईपीएल 2024 अंक तालिका

स्तरआईपीएल टीममुक़ाबलेजीत दर्ज़हार दर्ज़टोटल रन रेटपॉइंट्स
1के के आर (Q )1293+1.42818
2राजस्थान रॉयल12 84 +0.34916
3हैदराबाद1275+0.40614
4चेन्नई सुपर किंग्स13 7 6+0.52814
5दिल्ली कैपिटल13 67 -0.48212
6लखनऊ सुपर जाइंट्स1266-0.76912
7रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु13 6 7+0.38712
8गुजरात टाइटंस1257-1.06310
9मुंबई इंडियंस (e )1349-0.2718
10पंजाब किंग्स (e )1248-0.4238
चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल ‘ Simranjeet Singh Chennai Super Kings

कोन है चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ सिमरजीत सिंह

सिमरजीत सिंह भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है, जो घरेलु क्रिकेट टीम में दिल्ली के खेलते है और उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हैदराबाद के खिलाफ किया। हालांकि आईपीएल में उनको 2021 में पहली बार मुंबई इंडिंयस ने खरीदा था जहाँ उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था 2022 के सीज़न में मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और तुरंत चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें खरीद लिया और इस तरह उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 9 मैच खेले और 174 गेंदों में 240 रन देकर 9 विकेट हासिल किये है।

सिमरजीत सिंह का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में 17 जनवरी 1998 को हुआ था। जो युवा तेज़ गेंदबाज़ है दिल्ली के लिए घरेलु क्रिकेट में खेलते है और 2022 से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे है जहाँ उन्होंने 2024 के आईपीएल में शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *