IPL 2024: ये दो खिलाड़ी इस आईपीएल में सबसे महंगे साबित हुए है

ये दो खिलाड़ी इस आईपीएल में सबसे महंगे साबित हुए है

ये दो खिलाड़ी इस आईपीएल में सबसे महंगे साबित हुए है: 2024 आईपीएल सीज़न बहुत रोमांचक रहा है जहाँ 66 मैच के नतीज़े सामने है। जिसमें आईपीएल की 10 टीमों में से अभी तक 3 टीम क्वालीफाई कर चुकी है वही 3 टीम एलिमिनेट हो चुकी है। बता दे की 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से पहले ही बहार हो चुकी है वही 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जाने के लिए जंग लड़ रही है जहाँ उनका आखिरी मुक़ाबला आरसीबी से होगा।

बता दे की ये मैच बहुत इंटरेस्टिंग होने जा रहा है जो 18 मई को खेला जायेगा जहाँ दोनों टीम टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए पुरे अनुभव से इस मैच को लड़ेंगे जहाँ महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर का आखिरी आईपीएल आरसीबी के खिलाफ खेलने ये अपने आप में बहुत दिलचस्प होगा।

हार्दिक पंड्या की वजह से हुआ इन दो टीमों को भारी नुक्सान

आईपीएल में हार्दिक पंड्या ने 2015 में डेब्यू किया था जहा उन्होंने बहुत रिकॉर्ड बनाये है, लेकिन 2022 में वो पुरे विश्व में सुर्ख़ियों में आ गए जब उन्होंने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीती यही नहीं 2023 में भी हार्दिक पंड्या अपनी टीम को फाइनल में ले जाने में कामयाब रहे जहाँ उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद उन्होंने अपने आप को गुजरात टाइटंस से रिलीज़ कर लिया और बतौर कप्तान मुंबई इंडिंयस को साइन कर लिया जिसके बाद उन्हें बहुत ट्रोल किया गया, उनके फेन्स ने भी उनको गलत कहा नतीजा ये हुआ की टूर्नामेंट में बहुत बुरे तरीके से सबसे पहले बहार हो गई।

हार्दिक पंड्या एक आल राउंडर खिलाड़ी है उन्होंने 136 पारी खेली है और 2509 रन बनाये है और सबसे बड़ा स्कोर उन्होंने 91 रनो का बनाया है जिसमें 10 अर्धशतक बनाये है उन्होंने 135 छक्के और 188 चौके शामिल है वही हार्दिक पंड्या ने 1406 गेंद डाली है और 2123 रन देकर 64 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए है। और इस बार 2024 आईपीएल में 13 मैचों में 204 गेंद डालकर 11 विकेट चटकाने में सफ़लता अर्जित की है, हालांकि इस बार उनका जादू नहीं चल सका है,मुंबई इंडिंयस ने रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर पंड्या को सौंपी थी जहा मुंबई इंडिंयस को आईपीएल की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा है।

आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2024 में मुंबई इंडिंयस की हालत

स्तरआईपीएल टीममुक़ाबलेजीत दर्ज़हार दर्ज़टोटल रन रेटपॉइंट्स
1के के आर (Q )1393+1.42819
2राजस्थान रॉयल (Q )1385+0.27316
3चेन्नई सुपर किंग्स1376+0.52814
4हैदराबाद1375+0.40615
5रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु1367+0.38712
6दिल्ली कैपिटल1477-0.37714
7लखनऊ सुपर जाइंट्स1367-0.78712
8गुजरात टाइटंस (e )1457+0.40612
9मुंबई इंडियंस (e )1349-0.2718
10पंजाब किंग्स (e )1358-0.34710
हार्दिक पंड्या vs आईपीएल 2024 .

2024 आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी लेकिन काम:

मिचेल स्टार्क 2024 आईपीएल के या यूँ कहे की आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है उन्होंने 2014 में आईपीएल में गेंदबाज़ के तौर पर डेब्यू किया था जहाँ 38 मेंचो में उन्होंने 789 गेंदों में 1089 रन देकर 46 विकेट चटकाए है और 2024 में 11 मैचों में 209 गेंदों में 396 रन देकर 12 विकेट लिए है हालांकि उनसे ज़्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं हालांकि उनकी टीम के के पॉइंट्स टेबल में 19 अंको के साथ नंबर 2 पर बनी हुई है, और अभी एक मैच उनके हाथ में बाक़ी लेकिन पहले ही सेमि फाइनल में उनकी टीम पहुंच चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *