RCB Final Chance Hindi: आरसीबी की लगातार 6 हार और 6 जीत का समीकरण, क्या है 6 नंबर का राज़

RCB Final Chance Hindi

RCB Final Chance Hindi: आईपीएल 2024 आरसीबी ने बहुत रोमांचक बना दिया है उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है। आईपीएल का सबसे रोमांचक मुक़ाबला एम् चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया.

इन दोनों टीमों का आखिरी मैच था जिसमें प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों टीम में प्रतिस्पर्धा थी जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ़ से बहार होना पड़ा। हालांकि ये कयास लगाए जा रहे थे की महेंद्र सिंह धोनी का ये आईपीएल में आखिरी मैच होगा लेकिन इसकी पुष्टि अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है बहरहाल धोनी को उनके आईपीएल में दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा।

आरसीबी ने इस सीज़न में क्या गज़ब खेला है – RCB Final Chance Hindi

आईपीएल 2024 का पहला मैच 21 मार्च को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ था जहाँ आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद 18 मई को इन दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला हुआ जिसमें चन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने अपना दूसरा मैच इस सीज़न में पंजाब किंग्स ख़िलाफ़ खेला जहाँ उन्हें पहली जीत मिली लेकिन उसके बाद लगातार 6 हार का सामना किया और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चली गई लेकिन हैदराबाद को हराकर इस टीम ने एक बार फिर शुरुआत की और ऐसी शुरुआत की कि सबकी अकल हैरान कर दी।

6 नंबर हुआ है लकी साबित

आरसीबी को अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था और आज चेन्नई को बंगलुरु ने अपने घर में हराया है। हार से हुई थी शुरुआत और जीत के साथ हुआ है आखिर आरसीबी का जिसकी तमन्ना खाली टीम को नहीं थी वल्कि पुरे क्रिकेट जगत में हर कोई ये चाहता था की आरसीबी चेन्नई को मात देकर प्लेऑफ़ में जाये यही नहीं धोनी के फेन्स भी यही चाहते थे की विराट कोहली क्वालीफाई करें.

इस बार 2024 की आईपीएल ट्रॉफी जीतकर फेन्स का 17 साल के सपनो को करें साबित तमाम आरसीबी के चाहने वालो ने प्रार्थना की है की उनकी टीम प्लेऑफ में जाएं यही हुआ पहले 6 मैच हारे और फिर 6 मैच लगातार जीते ऐसा लगा मानो कोई चमत्कार हो गया। (-6 )+ (6 ) .

17 साल के बाद होगा खत्म इंतज़ार खत्म

आरसीबी चौथी बार फाइनल में जाने को तैयार है जहाँ फेन्स को और क्रिकेट पंडितो को पूरी उम्मीद है की इस बार आरसीबी प्लेसी की अगुआई में आईपीएल खिताब जीतकर इतिहास रच देगी। आरसीबी पहली बार रनर उप रही 2009 में जहाँ 6 रन से मुक़ाबला टीम हार गई वही दूसरी बार 2011 में फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से मुक़ाबला हारी और तीसरी बार 2016 में हार का सामना करना पड़ा, तीन बार फाइनल में पहुंच कर इस टीम ने फेन्स का दिल तोडा है , लेकिन इस बार बहुत शिद्दत से इस टीम के लिए लोग मन से दुआ कर रहे है।

आरसीबी ने बदला आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

स्तरआईपीएल टीममुक़ाबलेजीत दर्ज़हार दर्ज़टोटल रन रेटपॉइंट्स
1के के आर (Q )1393+1.42819
2राजस्थान रॉयल (Q )1385+0.27316
3हैदराबाद Q 1376+0.52814
4 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु Q 14 77 +0.45914
5चेन्नई E 14 67+0.38714
6 दिल्ली कैपिटलE 1477-0.37714
7लखनऊ सुपर जाइंट्सी E 1367-0.78712
8गुजरात टाइटंस (e )1457+0.40612
9मुंबई इंडियंस (e )1349-0.2718
10पंजाब किंग्स (e )1358-0.34710
हर बार की तरह इस बार चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी ने क्वालीफाई करने से रोक दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *