KKR vs SRH Match Review Hindi: हार से ज्यादा दुःख तो काव्या मारन के आसुओ का है

KKR vs SRH Match Review Hindi

KKR vs SRH Match Review Hindi: किसी को ये उम्मीद नहीं थी की सनराइज़र हैदराबाद 2024 के फाइनल मैच में केकेआर से इतना बुरा हारेगी जिसकी जितनी आलोचना की जाये उतनी कम है। बता दे की 21 मार्च 2024 से शुरू हुए आईपीएल सीज़न 17 का आख़िरी मैच चेन्नई क्रिकेट स्टेडियम में 26 मई 2024 को केकेआर और हैदराबाद के बीच खेला गया जहाँ हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और केकेआर के गेंदबाज़ो के सामने हैदराबाद की टीम ने घुटने टेक दिए। जहाँ केकेआर ने हैदराबाद को 18.3 ओवरों में 113/10 रनो पर ढ़ेर कर दिया और केकेआर ने मात्र 10.3 ओवरों में 2 विकेट के नुक्सान से इस स्कोर को चेस कर लिया

केकेआर आईपीएल की तीसरी सबसे बड़ी टीम

आईपीएल के 17 साल के इतिहास में कोलकाता आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी सबसे बड़ी टीम बन गई जहां मुंबई इंण्डियन्स टीम ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है वही उसके साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 5 बार धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है वही कोलकाता 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी , के के आर ने पहली आईपीएल ट्रॉफी 2012 में जीती थी उस समय इस टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे और उनकी ही कप्तानी में एक बार फिर कोलकाता ने 2014 में दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, लेकिन उसके बाद 10 साल लग गए तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जितने में।

गौतम गंभीर साबित हुए भाग्यशाली – KKR vs SRH Match Review Hindi

गौतम गंभीर केकेआर के लिए हर बार लक्की साबित हुए है 2012 और 2014 में केकेआर गौतम गंभीर की कप्तानी में ही जीत का मजा चख सकी थी, बता दे की पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने क्रिकेट से दुरी बना ली थी क्यूंकि वो भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति में सक्रिय हो गए थे जहाँ वो 2019 में मेंबर ऑफ़ पार्लिमेंट दिल्ली ईस्ट से चुने गए थे , लेकिन अचानक एक बड़ी खबर आती है की गौतम गंभीर ने राजनीती से संन्यास ले लिया है जब उनसे एक इंटरव्यू में इसकी वजह मालूम की गई तो उन्होंने बताया की आईपीएल 2024 में उन्हें अपनी टीम केकेआर पर पूरी तरह फोकस करना है जिसके लिए उन्होंने राजनीति से किनारा किया है :

हैदराबाद ने बनाया सबसे कम स्कोर

आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर फाइनल में बनाने वाली टीम हैदराबाद बन गई है जहाँ उन्होंने 10 विकेट के नुक्सान से 113 रन बनाये उनसे पहले सबसे कम स्कोर 129 है जो 2017 में मुंबई ने बनाया था। लेकिन हैदराबाद से ये उम्मीद नहीं थी क्यूंकि उन्होंने इस आईपीएल में 287 का सबसे हाई स्कोर बनाया है और सबसे कम स्कोर भी उन्होंने ही बनाया है लेकिन उन्होंने अपनी टीम और फेन्स को बहुत उदास किया है।=-KKR vs SRH Match Review Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *