Oman vs Namibia Match Review in Hindi: 2024 आईसीसी मेन्स वर्ल्ड वर्ल्ड कप ट्रॉफी 1 जून 2024 से अमेरिका में खेला जा रहा है जहाँ इस टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में मेज़बान टीम अमेरिका ने कनाडा को हराकर टूर्नामेंट का आगाज़ किया है, वही दूसरे मैच में वेस्टइंडीज़ ने पापुआ की टीम को हराकर टूर्नामेंट में बढ़त बना ली है, लेकिन 2 जून को खेले गए मैच में जो नामीबिया और ओमान के बीच में खेला गया बहुत रोमांचिक हो गया था, जहाँ मैच देखने आये क्रिकेट प्रेमियों ने मैच का जमकर मज़ा लिया क्यूंकि टूर्नामेंट के शुरू में ही सुपर ओवर देखने को मिला है।
Oman Namibia Super Over Scorecard- ओमान VS नामीबिया सुपर ओवर
नामीबिया और ओमान को इस वर्ल्ड कप में ग्रुप B में रखा गया है जहाँ इन दोनों का पहला मैच केनसिंगटन में खेला गया जहाँ नामीबिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जहाँ ओमान की क्रिकेट ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.4 ओवर में ओमान की टीम ने 10 विकेट खोकर कुल 109 रन बनाये जहाँ नामीबिया ने 6 विकेट खोकर 109 रन बनाये और दोनों टीम को सुपर ओवर खेलना पड़ा जहाँ सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को पछाड़ दिया और पहली जीत दर्ज़।
दोनों टीमों की बेहतरीन गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा देखने को मिला
ओमान और नामीबिया के बीच हुए मुक़ाबले में दोनों ही टीम की बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन देखने को मिला है, जहाँ नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णेय लिया और सामने वाली टीम ओमान के बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए। जिसमें नामीबिया के तेज़ गेंदबाज़ रुबेन ट्रमपेलमान ने अहम किरदार निभाया जहां उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवरों में मात्र 21 रन दिए और 4 अहम विकेट चटकाए वही वीज ने 3 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है।
ओमान के गेंदबाज़ो ने बल्लेबाज़ों के छुड़ाए पसीने
इस मैच में ओमान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और उनकी बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और बहुत बुरी लड़ खड़ा गई जहाँ उन्होंने 10 विकेट के नुक्सान से 109 रन बनाये, लेकिन इस स्कोर को चेस करने उतरी नामीबिया को ओमान ने मुश्किल में डाल दिया, ओमान टीम के गेंदबाज़ मेहरान खान मुख्य भूमिका निभाई जहाँ उन्होंने 3 ओवरों में मात्र 7 रन दिए और 3 सफलता हासिल की और नामीबिया को 109 रन पर ढेर कर दिया लेकिन मैच टाइएड होने के बाद सुपर ओवर में नामीबिया ने बाज़ी मार ली और जीत के साथ बढ़त बना .
भारत की टीम पूरी तरह है तैयार
भारतीय क्रिकेट टीम को ग्रुप A में रखा गया है जहाँ उनका मुक़ाबला 5 जून को आयरलैंड से होना क़रार किया है। जिसमें भारतीय टीम जीत दर्ज़ करने के प्लान से मैदान पर उतरेगी क्यूंकि इंडियन टीम XI पुरे फॉर्म में है क्यूंकि हाल ही में सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में शिरकत करके अमेरिका पहुंचे है जहाँ उन्होंने अपने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को करारी चोट हार की पहुंचाई है, जहाँ ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा किया है और उन्होंने आईपीएल 2024 में भी दिल्ली कैपिटल के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।- Oman vs Namibia Match Review in Hindi