India vs Pakistan Match Preview Hindi: बाबर आज़म को 9 जून का इंतज़ार,सातवीं बार फिर मार खाने को तैयार पाकिस्तान

India vs Pakistan Match Preview Hindi

India vs Pakistan Match Preview Hindi:आईसीसी टी – 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के मुक़ाबले को लेकर जो क्रेज़ फेन्स के बीच देखा जाता है वो शायद ही दुनिया में कही ऐसा क्रेज़ किसी टीम के लिए देखा जाता हो जो इस लिहाज़ से बहुत नामुमकिन है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत का पहला मुक़ाबला 9 जून को नासाउ काउंटी अन्तराष्टीय क्रिकेट स्टेडियम न्यूयोर्क सिटी अमेरिका में खेला जायेगा। जहाँ दोनों टीम आमने सामने होंगी, और मुक़ाबला बड़ा रोमांचक होगा और रोमांचक बनाते है दोनों टीम के फेन्स। इस बार पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म पहली जीत के साथ मैदान पर उतरेंगे लेकिन भारत की टीम का सामना नहीं कर पाएंगे।

भारत vs पाकिस्तान टी -20 वर्ल्ड कप में – India vs Pakistan Match Preview Hindi

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड का आगाज़ 2007 भारत में हुआ था जिसमें भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप पहला खिताब अपने नाम किया था वही पाकिस्तान ने 2009 आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है लेकिंन पाकिस्तान टीम कभी भी कोई मुक़ाबला भारत से जीत नहीं सकी है, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मुक़ाबला भारत से 7 बार हुआ है और 6 मैचों में पाकिस्तान ने मार खाई है और एक मैच टाई रहा है सूत्र बताते है की बाबर आज़म मैच को लेकर बहुत उत्सुक है लेकिन उनकी उत्सुकता बहुत जल्द रोहित एंड कंपनी से खेलकर दूर हो जाएगी।

पाकिस्तान टीम नहीं जीत सकेगी भारत से मैच मिले संकेत

पकिस्तान और भारत के बीच मैच कल शाम 8 बजे से देख पाएंगे , लम्बे समय बाद दोनों टीम एक दूसरे के आमने सामने होंगी, जिसको लेकर बाबर आज़म बहुत बेचैन है जो मैच जीतने की तमन्ना रखते है, लेकिन भारतीय टीम को पाकिस्तान से मुक़ाबला खेलने और जीतने के लिए किसी भी तरह एक्स्ट्रा मेहनत की जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि पाकिस्तान टीम भारतीय धुरंदरों के सामने पहले ही घुटने टेक देती है। और हाल में पाकिस्तान टीम का पहला मैच 5 जून को यूनाइटेड अमेरिका से हुआ जहाँ पाकिस्तान टीम बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा है,

अमेरिका से हारकर पाकिस्तान पड़ गया सुस्त

बाबर आज़म की टीम इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच यूनाइटेड अमेरिका से हारकर अगला मैच भारत से जीतने का सपना देख रही है जो निश्चित रूप से उनके लिए समय की बर्बादी है, ज़ाहिर है की अगर पाकिस्तान अमेरिका की कमजोर टीम से मुक़ाबला हर सकती है तो भारत से जीत की उम्मीद बेईमानी है और जबकि आईसीसी वर्ल्ड कप में एक बार भी ये टीम भारत से नहीं जीत सकी है , जबकि टी – 20 ट्रॉफी दोनों टीमों ने एक एक बार ही जीती है,

भारत vs पकिस्तान vs 2024 वर्ल्ड कप

आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक इन दोनों टीमों ने अपना एक एक मैच कुल है जिसमें भारत ने अपना पहला मैच आयरलैंड को हराकर जीता है यानि भारत की अच्छी शुरुआत हुई है वही पकिस्तान के लिए बुरी बात ये है की उसने टूर्नामेंट का पहला मैच एक कमजोर टीम हार बैठी है जिससे भारतीय क्रिकेट टीम को इसका लाभ 9 जून को होने वाले मैच में मिलेगा , गौरतलब है की जिस स्टेडियम में भारत और पकिस्तान का मैच खेला जाना उस पिच पर भारत ने एक मैच जीत लिया :

पाकिस्तान टीम के फेन्स पाकिस्तान की हुई करारी हार के बाद अभी पूरी तरह उभरे भी नहीं है जबकि 9 जून को उनकी एक और हार होने जा रही है , पाकिस्तानी फेन्स सोशल मीडिया पर अपनी टीम को बहुत ट्रोल किया है की अगर तुम अमेरिका जैसी टीम से हर सकते हो तो तुम्हे भारतीय खिलाड़ियों से जीत के बारे में नहीं सोचना चाहिए , इसके बाद बाबर आज़म ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की क्लास लगा दी है। जीमेंटरी की और से भारत को शुबकामनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *