Marcus Stoinis on IPL: इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का आईपीएल के बारे में आया बड़ा बयान, अपने बेहतर प्रदर्शन को दिया आईपीएल का धन्यबाद।

Marcus Stoinis on IPL

आईसीसी मेन्स टी -20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों का प्रदर्शन देखने को मिला है जहाँ टी 20 वर्ल्ड के इतिहास में बहुत बड़ा उलटफ़ेर हो गया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 4 मैच खेले है और चारो मैचों में शानदार जीत दर्ज़ की है वही इस टीम का चौथा मैच स्कॉटलैंड से खेला गया था जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से स्कॉटलैंड को हराकर मुक़ाबला जीत लिया है.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जहाँ स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुक्सान से 180 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से चेस करके जीत लिया है। जिसमें ट्रेविस हेड ने 68 तो मार्कस स्टोइनिस ने 59 रन बनाये.

मार्कस स्टोइनिस ने जताया आईपीएल का भार

मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल में डेब्यू 2016 में किंग्स IX पंजाब के लिए किया था जहां उन्होंने 7 पारियों में खेलकर 146 रन बनाये थे जिसमें 52 रनो की एक अर्धशतकीय पारी भी उन्होंने खेली थी। 2016 से 2018 तक स्टोइनिस किंग्स IX पंजाब के लिए खेले थे। वही 2019 में आरसीबी के लिए खेले जहाँ उन्होंने 10 मैचों में 211 रन बनाये थे जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें रीलीज़ कर दिया और दिल्ली कैपिटल ने उन्हें 2020 -2021 के लिए ख़रीद लिया लेकिन कुछ खास नहीं कर सके जिसके बाद उन्होंने 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेला था जहाँ उन्होंने 2023 में 408 और 2024 में 388 रन बनाये।

मार्कस ने क्यों किया आईपीएल को याद

दरअसल टी 20 वर्ल्ड कप कप में ऑस्ट्रेलिया के चौथे मैच में जो स्कॉटलैंड के खिलाफ़ खेला गया था जिसमें स्टोइनिस जीताऊ और यादगार पारी खेली है जहाँ उन्होंने 29 गेंदों में 59 रनो की शानदार पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के भी शामिल है। उन्होंने ओमान के ख़िलाफ़ भी 67 रनो की नॉट आउट पारी खेली थी और इंग्लैंड के विरुद्ध भी 30 रनो की पारी खेली थी और एक मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला इस लिहाज़ से उनका प्रदर्शन अभी तक काबिले तारीफ़ है।

इस शानदार प्रदर्शन के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया की भारत में हाल ही में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट में जहाँ उन्हें खेलने का मौका मिला और वहा खेलकर मुझे आत्मविश्वास मिला और आज मैंने जो ये किया है उसमें आईपीएल का सहयोग।

हाल के सालों में मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन

मार्कस स्टोइनिस ने टी 20 फॉर्मेट में पिछले कुछ सालो में जो प्रदर्शन किया है वो इस प्रकार है। 2020 में उन्होंने 50 की औसत से रन बनाये है उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है। 2021 में उनका स्ट्राइक रेट 144 का रहा जहाँ उन्होंने 44 की औसत से रन बनाये।

2022 में उनका स्ट्राइक रेट 168 हो गया जहाँ 32 की औसत से उन्होंने रन बनाये। 2023 में स्टोइनिस ने 37 की औसत से रन बनाये जहाँ उनका स्ट्राइक रेट 137 का रहा। 2024 में उनके स्ट्राइक रेट में बहुत तबदीली देखि गई जहाँ उन्होंने 176 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये और 45 की औसत से ही रन बना सके। 2020 से उन्होंने 960 रन बनाये ओवर आल स्ट्राइक रेट उनका 157 का रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *