IND vs Eng 4th Test : Ranchi Test -भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड की टीम के छक्के छुड़ा दिए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना बहुत शानदार प्रदर्शन दिखाया, भारत की टीम पहले ही 2-1 बढ़त बनाये हुए थी और आज एक और शानदार जीत अपने नाम की है , भारत ने ये मैच तो जीता ही है लेकिन सीरीज़ पर भी कब्ज़ा जमा लिया है।
रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, और इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुक्सान से 104.5 ओवर में 353 रन बनाती है , जिसमें इंग्लैंड की टीम के आक्रामक बल्लेबाज़ जो रुट ने एक शतकीय पारी खेली थी, और इंग्लैंड की टीम को एक मज़बूत स्तिथि में पहुंचाया था ,
कुलदीप यादव और आर आश्विन की मिस्ट्री :
पहली पारी में इंग्लैंड ने 353 रन का लक्ष्य दिया जिसमें भारत ने पीछा करते हुए अपनी पहले पारी में कुल 307 रन ही बना पाई,जिसमें ध्रुव जुरेल ने 90 रन की पारी खेली, दर्शको को ऐसा लगने लगा की टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है लकिन क्रिकेट का खेल अनिश्ताओं का खेल है जब इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करती है तब कमाल हो जाता है जैसे ही आश्विन का जादू चलता है इंग्लैंड घुटनो पे आ जाता है, आश्विन ने दूसरी पारी में 15.5 ओवर डाले और 5 इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट किया एक के बाद एक विकेट झटका आश्विन ने , वही दूसरी तरफ कुलदीप यादव ने 15 ओवर डाले और 4 विकेट लिए अपने 15 ओवर में कुलदीप यादव ने कुल 22 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम दर्ज किये आर. आश्विन ने 15.5 ओवर फेंके और 51 रन देकर 5 विकेट झटके,इन दोनों की शानदार बॉलिंग की वजह से इंग्लैंड के रथ को रोक दिया केवल 145/10 पर ही इंग्लैंड को ढेर कर दिया,इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ जेक करौली है जिन्होंने 91 गेंदों में 60 रन बनाये।
भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे मैच की दूसरी पारी में किया धमाल :
रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के मुक़ाबले में इंग्लैंड को सीरीज़ से हाथ धोना पड़ गया क्यूंकि पांच मैचों की सीरीज़ में से तीन मैच भारत जीत चूका है आज इंग्लैंड के पास मौका था की सीरीज़ में बराबर बढ़त बनाये रखे लेकिंन भारतीय धुरंदरों ने रेला काट दिया उन्हें मायूस कर दिया और जश्न का आगाज़ किया,दूसरी पारी में केवल 191 रन की लीड भारत को मिली जिसको भारत ने 5 विकेट के नुक्सान से हासील कर लिया , जहाँ रोहित शर्मा ने 81 गेंदों पर 55 रन बनाये और भारत के लिए बहुत शानदार शुरुआत करी, हालांकि रोहित शर्मा पहली पारी में कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे और जल्दी आउट हो गए थे, यश्वी जयसवाल रांची में हो रहे चौथे टेस्ट मैच में भी बहुमूलय योगदान दिया जहा उन्होंने 44 गेंदों में 37 रन बनाये , शुभमन गिल ने अपनी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया कुल 124 गंदो मैन 52 रन बनाकर नॉट आउट यानि नवाद रहे और इस तरह 61 ओवर में ही भारत को जीत दिलाई।
इंग्लैंड की तरफ से शुऐब बशीर ने बहुत शानदार बॉलिंग की 26 ओवर में 79 रन देकर 3 सफलता अर्जित की मुशीर ने अपना पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था जो भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेला गया था क्यूंकि शुऐब बशीर को भारत का वीज़ा नहीं मिल पा रहा था जिसके चलते बशीर को भारत नहीं आने दिया गया लेकिन बाद में उन्हें भारत का वीज़ा मिल गया था बता दे की बशीर पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड खिलाडी है।