Hardik Pandya : 2024 आईपीएल से पहले हार्दिक पंड्या ने कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी की है बता दे की हार्दिक पंड्या टीम इंडिया में नहीं खेल पा रहे है दरअसल पंड्या बीमार चल रहे थे, पिछले साल 2023 में भारत में खेले गए वनडे विश्व के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए पंड्या को चोट लग गई थी जिसके चलते वो कई महीनो से मैदान से बहार थे उस मुक़ाबले में हार्दिक के एंकल में चोट लग गई थी उसके बाद से हार्दिक आराम पर थे।
DY पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में खलते हुए नज़र आएंगे पंड्या :हार्दिक इस टूर्नामेंट में रिलाइंस -1 टीम की कप्तानी करेंगे जिसका मुक़ाबला पेट्रोलियम टीम से होगा ये मैच नवी मुंबई में( DY पाटिल टी-20 टूर्नामेंट) अकडेमी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा
DY पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में हार्दिक ने अपनी स्टाइलिश वापसी की है इस टूर्नामेंट की शुरुआत 26 फ़रवरी से हुई है जहा पंड्या एक्शन में नज़र आएंगे 4 महीने बाद मैदान पर कर रहे है वापसी आखिरी मैच उन्होंने वनडे विश्व कप में खेला था,
क्या टी -20 वर्ल्ड कप की है तैयारी
हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज है उन्होंने अपनी बॉलिंग और बैटिंग दोनों का दम ख़म दिखाया है , उन्होंने इस टूरनामेंट में वापसी करके अपने फेन्स का दिल जीत लिया उन्हें उम्मीद है वो जल्द ही इंटरनेशनल मैच खेलेंगे , ऐसा माना जा रहा है की हार्दिक पंड्या टी 20 वर्ल्ड कप पर फोकस कर रहे है, टी -20 वर्ल्ड कप जून 2024 से शुरू होगा सकारात्मक संकेत है की पंड्या आईपीएल से पहले टी 20 क्रिकेट खेल रहे है और उसके बाद आईपीएल 2024 के सीज़न में भी बतौर कप्तान खेलेंगे जी हाँ रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस की आई पीएल टीम में हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे और अगर हार्दिक पूरी तरह फिट रहते है तो आने वाले 2024 के टी -20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार पर्फोमन्स का मुज़ाहिरा करेंगे। इनके अलावा पियूष चावला ,तिलक वर्मा ,नेहाल वढेरा भी पंड्या के साथ खेलते नज़र आएंगे ईशान किशन के खेलने की उम्मीद भी जताई जा रही थी लेकिन वो नहीं खेल रहे है।