Facts About Afghanistan Cricket Team in Hindi : आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगनिस्तान ने पहली बार सेमि फाइनल में पहुंच कर इतिहास लिख दिया, जिसके लिए उनकी टीम को पूरी दुनिया से उनके फैन्स ने उन्हें जीत की मुबारक़बाद दी है। अफ़ग़ानिस्तान ने सेमि फाइनल में ऐसा प्रदर्शन किया है की शायद ही कोई उनका फैन्स विश्व में ऐसा होगा जिसकी आँख में आंसू न आया हो। अफगानिस्तान के सेमि फाइनल में पहुचने पर वहा उनके मुल्क़ में त्यौहार जैसा सेलेब्रेशन लोगो ने किया वही अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री Mawlawi Amir Khan Muttaqi ने वीडियो कॉल पर टीम के कप्तान राशिद खान से बात की और जीत की मुबारक़बाद दी।
2010 में अफ़ग़ान टीम ने अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी
2001 में अफ़ग़ानिस्तान टीम आईसीसी की अफिलिएट मेंबर की लाइन में थी और 2013 में इस टीम को अस्सोसिएट के तौर पर शामिल किया और इस तरह 2017 में फुल टाइम आईसीसी मेंबर इस टीम को बनाया गया, 1995 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का गठन किया गया था और 2003 में एशिया क्रिकेट कौंसिल का मेंबर बनाया।
आज इस टीम ने पुरे विश्व को बता दिया की इस टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता क्यूंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमि फाइनल में जगह अपनी मेहनत और किस्मत से बनाई है जबकि उनके पास उनके देश में क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है जिसके लिए उन्हें दुबई और भारत के प्ले ग्राउंड इस्तेमाल करने पड़ते है।
अफ़ग़ानिस्तान के पैनल पर एक नज़र – Facts About Afghanistan Cricket Team in Hindi
अफगानिस्तान टीम की रैंकिंग विश्व में दसवें नंबर पर पहुंच चुकी है। अफ़ग़ान टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में हस्मतुल्ला शहीदी कप्तानी करते है वही ओडीआई में भी शहीदी ही टीम कमान सँभालते है लेकिन टी – 20 फॉर्मेट में अफ़ग़ान टीम की कप्तानी राशिद खान के हाथ में होती है। अफगानिस्तान टीम के कोच जोनाथन ट्रोट है जिन्होंने सुपर-8 के मुक़ाबले में अपनी टीम को बारिश होने वाली है का इशारा किया था क्यूंकि उनकी टीम डीएलएस मेथड में बांग्लादेश से 2 रन आगे थी। उनके इशारे के बाद अफगान टीम के खिलाड़ी ने अपने आप बीमार कर लिया था ताकि खेल धीरे हो सके।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी कोच का नाम एंड्रू पुट्टीक है और बल्लेबाज़ी कोच का नाम हामिद हसन है वही अफ़ग़ानिस्तान के फील्डिंग कोच शान मकडर्मोट है। अफगानिस्तान टीम की रैंकिंग टेस्ट मैच में विश्व में 12वें नंबर पर है। वही ओडीआई में 9 नंबर पैर है। अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच जून 2018 में बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के ख़िलाफ़ खेला था वही अभी तक अफ़ग़ान टीम ने कुल 9 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3 टेस्ट मैच में जीत दर्ज़ की है वही 6 मैचों में हार का सामना किया है। लेकिन इस साल उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले और दोनों मैच बेनतीज़ा साबित हुए।
19 अप्रैल 2009 में अफ़ग़ानिस्तान ने पहला ओडीआई मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था, अफगानिस्तान टीम ने अभी तक 166 ओडीआई मुक़ाबले खेले है जिसमें 79 मैचों में जीत दर्ज़ की है वही 82 मैचों में हार का सामना किया है। और एक मैच टाई हुआ और 4 मैच बेनतीजा साबित हुए। 2015 में पहली बार अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था।
1 फ़रवरी 2010 में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना टी -20 क्रिकेट में डेब्यू किया था जहाँ उनका पहला मैच आयरलैंड के साथ खेला गया था। अफगान टीम ने 2010 से अभी तक कुल 137 मैच खेले है जहाँ इस टीम ने 84 मैचों में जीत दर्ज़ की है तो वही 50 मैचों में हार का सामना किया है। जिसमें 2 मैच टाई और एक मैच बेनतीज़ा साबित हुआ था। इस साल अफगानिस्तान ने 17 मैच खेले और 9 मैचों में जीत दर्ज़ की थी।