Lanka Premier League 2024: लंका प्रीमियर लीग 2024 क्या आईपीएल को दे पायेगा टक्कर

Lanka Premier League 2024

Lanka Premier League 2024: लंका प्रीमियर लीग 2024 का पांचवा सीज़न 1 जुलाई 2024 से पुरे जोश के साथ शुरू हो चूका है। जो श्रीलंका में खेला जा रहा है जिसमें 5 टीमों को शामिल किया गया है, जिसका आखिरी मैच यानि फाइनल मुक़ाबला 21 जुलाई को आर प्रेमददसा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। वही दूसरी तरफ अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन 5 जुलाई को होने जा रहा है। जिसका आखिर और फाइनल मैच 28 जुलाई को ग्रेंड प्रेरी क्रिकेट स्टेडियम डल्लास में खेला जायेगा।

जुलाई 2024 का महीना क्रिकेट फेन्स के लिए बहुत रोमांचक रहेगा क्यूंकि इस महीने में लंका प्रीमियर लीग एवं मेजर क्रिकेट लीग और भारत vs जिम्बाबे और भी बहुत सी सीरीज़ इस महीने में खेली जाएँगी।

एलपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंटरी – Lanka Premier League 2024

एलपीएल कभी भी आईपीएल की बराबरी नहीं कर कर सकती क्यूंकि आईपीएल विश्व की दूसरी सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जिसमें 10 टीमों को शामिल किया गया है जिसका पहला संस्करण 2008 में खेला गया था और यहाँ पाकिस्तान के खिलाड़ियों को छोड़कर हर बड़ी टीम के खिलाड़ी शिरक़त करते है। आईपीएल 2024 में मिशेल स्टार्क को 24.75 मात्र रुपये अकेले खिलाड़ी को केकेआर फ्रैंचाइज़ी ने ख़रीदा था जो लगभग एलपीएल के आधे बजट से भी ज़्यादा है वही एलपीएल में कुल 5 टीमों को शामिल किया गया है और इस लीग की फ्रैंचाजी पुरे विश्व से खिलाड़ियों को नहीं खरीद पाई है वही आईपीएल फ्रैंचाजी किसी भी प्लयेर को अफ़्फोर्ड कर सकती है।

क्या है एलपीएल और कब शुरू हुआ

लंका प्रीमियर लीग का पहला सीज़न 2020 में खेला गया था ये एक टी-20 फॉर्मेट लीग है जिसमें 5 टीमों को शामिल किया गया है। जिसमें 5 टीम इस प्रकार है।


1 – दम्बुल्ला सिक्ससर

2 – केन्डी फॉल्कन

3 – जफ़्फ़ीना किंग्स

4 – गल्ले मर्वेलस

5 – कोलोंबो स्ट्राइकर

इन पांच टीमों में से पहला एलपीएल खिताब जफ़्फ़ीना फ्रैंचाजी ने जीता था यही नहीं इस फ्रैंचाजी ने लगातार 3 एलपीएल ट्रॉफी जीतकर इस टूर्नामेंट में इतिहास लिख दिया है इस टीम ने 2020, 2021, 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की थी वही 2023 में पहली बार किसी दूसरी टीम को इसकी ट्रॉफी पाने का मौका मिला। एलपीएल 2023 की विजेता टीम कैंडी फ्रैंचाजी रही थी। इस टूर्नामेंट में अविष्का एक ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने 1170 सर्वाधिक रन बनाये है। वही इस लीग में सर्वाधिक 57 विकेट लेने वाले वनिंदू हसरंगा। है।

एलपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ी

आईपीएल में पुरे विश्व से खिलाड़ी शिरक़त करते है लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते क्यूंकि भारत सरकार इसकी अनुमति नहीं देती है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी श्रीलंका प्रीमियर लीग शिरकत करते नज़र आते है। जिसमें आग़ा सलमान है जो बल्लेबाज़ आल राउंडर है जो एलपीएल में कैंडी फलकन के लिए खेलते है और पकिस्तान प्रीमियर में लाहौर लायंस और लाहौर कलंदर और इस्लामाद यूनाइटेड के लिए खेलते है। वही मोहम्मद हरिश जो एलपीएल में कैंडी फॉल्कॉन के लिए खेलेंगे। वहीमौहम्मद अली, मोहम्मद हसनैन, बॉलिंग आल राउंडर शादाब खान वही अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलते नज़र आएंगे।

मेज़र लीग क्रिकेट 2024

एमएलसी 2024 टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जुलाई से होनी है जिसमें 6 टीमों को शामिल किया गया है। मेजर लीग क्रिकेट का पहला संस्करण 2023 में खेला गया था जिसकी पहली विजेता टीम एमआई न्यू योर्क रही थी। पिछले साल इस सीरीज़ के पहले सीज़न में सबसे ज़्यादा रन नोकोलास पूरन ने बनाये थे। जहाँ उन्होंने 388 रन बनाये थे। और वही सबसे ज़्यादा विकेट इस लीग में ट्रेन्ट बोल्ट ने हासिल किये थे जहाँ उन्होंने 22 विकेट लेकर इतिहास लिख दिया था और इस महीने 5 जुलाई से मेजर लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण खेला जायेगा। जहाँ नए कीर्तिमान इस्थापित किया जायेंगे जिस पर क्रिकेट प्रेमियों की नगाहे रहेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *