World Championship of Legends 2024: World Championship of Legends 2024 का पहला संस्कण इंग्लैंड में खेला जा रहा है जिसमें कुल 6 टीमों को शामिल किया गया है। जहाँ जुलाई 3, से 13 जुलाई के बीच कुल 18 मैच खेले जायेंगे जिसका फाइनल मैच एडबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम बिर्मिंघम में खेला जयेगा। इस टूर्नामेंट के पहले सीज़न का पहला मैच भारत और मेजबान टीम इंग्लैंड के बीच खेला गया जिसमें भारत ने पहली जीत इंग्लैंड को हराकर दर्ज़ की है। भारतीय टीम की कमान इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह के पास है जहाँ उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है। रोबिन उथप्पा ने शानदार अर्धशतीये 50 रनो की पारी भारतीय टीम के लिए खेली है।
World Championship of Legends 2024 में शामिल होने वाली टीम
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड 2024 के पहले सीज़न में 6 टीमों को शामिल किया गया है जिसके एडमिनिस्ट्रेटर इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ऑर्गनाइज़्ड किया गया है जिसमें इंग्लैंड इसकी पहली मेज़बानी कर रहा है। 6 टीमों में पूर्व दिग्गज़ खेलते नज़र आ रहे है। इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीम इस प्रकार है।
1 . इंग्लैंड चैंपियन – इस टूर्नामेंट में मेज़बान इंग्लैंड की टीम के कप्तान केविन पेटर्सन है। जो 44 साल के इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी है जिन्होंने अपना आख़िरी अन्तराष्टीय टी- 20 मैच 27 जून 2013 को नूज़ीलैण्ड के ख़िलाफ़ खेला था। जिन्होंने आईसीसी मेन्स टी -20 वर्ल्ड कप 2010 में जो वेस्टइंडीज़ में खेला गया था जिसमें केविन पीटरसन ने इंग्लैंड को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
2 . भारत चैंपियन – world championship of legend 2024 के टूर्नामेंट में युवराज सिंह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। जिनकी उम्र 42 साल है। साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 भारत की हुई विजय में युवराज सिंह की अहम भूमिका रही थी। युवराज सिंह ने अपना आखिरी अन्तराष्टीय टी -20 मैच 1 फ़रवरी 2017 को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था।
3 . साउथ अफ्रीका चैंपियन – साउथ अफ्रीका हमेशा एक मजबूत टीम रही है लेकिन सेमि फाइनल और फाइनल में पहुंचकर हमेशा हार से अपने फैन्स को निराश किया है। world championship of legend 2024 के प्रथम सीज़न में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी जैक्वेस कालिस को चुना गया है। जिन्होंने अपना अंतिम टी-20 अन्तराष्टीय मैच 2 अक्टूबर 2012 को भारत के खिलाफ खेला था। और आईपीएल के इतिहास में 2008 से 2010 तक आरसीबी के लिए खेले थे।
4 . ऑस्ट्रेलिया चैंपियन – world championship of legend 2024 में खेले जा रही ट्रॉफी में ब्रेटली ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे है। 8 नवंबर 1976 को इस महान गेंदबाज़ का जन्म न्यू साउथ वेल्स में हुआ था। जिनकी उम्र 47 वर्ष है। 30 मार्च 2012 को उन्होंने अपना आख़िरी मैच वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेला था। उन्होंने ओडीआई में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाने रिकॉर्ड बनाया था।
5 . पाकिस्तान चैंपियन – पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड 2024 की बतौर कप्तान रहनुमाई करते नज़र आ रहे है। जिनकी उम्र 46 साल है और आज भी उम्दा खिलाड़ी की तरह खेलते है। 2010 में उन्होंने आख़िरी टी-20 मैच नूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेला था। और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान इस लग में 2 मैच जीत चूका है।
6 . वेस्टइंडीज़ चैंपियन : क्रिस गेल एक महान क्रिकेटर खिलाड़ी है जिनकी अगुआई में वेस्टइंडीज़ ने 2 बार आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन ट्रॉफी जीती है। उन्होंने अपना अन्तराष्टीय टी20 मैच जो आखिरी बार 6 नवम्बर 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 2024 आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप में गेल को इस टूर्नामेंट का अम्बेस्डर बनाया।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
6 जुलाई को भारत का पकिस्तान से कड़ा मुक़ाबला होगा जहाँ इस टूर्नामेंट में पकिस्तान 2 मैच जीत चूका है वही भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीत का आगाज़ किया था। लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर पकिस्तान को मात देने मैदान पर उतरेगी।