Mukesh Kumar Biography in Hindi: मुकेश कुमार का जीवन परिचय और शानदार जीवनी

Mukesh Kumar Biography in Hindi

Mukesh Kumar Biography in Hindi: मुकेश कुमार एक भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी है, जो भारत के लिए अन्तराष्टीय स्तर पर खेलते है, मुकेश कुमार का जन्म 12 अक्टूबर 1993 में भारत के राज्य बिहार के शहर गोपालगंज में हुआ था। उनके पिता का नाम काशी नाथ सिंह है जो एक टैक्सी कैब ड्राइवर है। मुकेश के पिता चाहते थे उनका बेटा आर्मी ज्वाइन करें लेकिन 3 बार प्रयास करने के बाद भी उनका सिलेक्शन आर्मी में नहीं हुआ।

उसके बाद उनके पिता ने उनसे बंगाल जाने के लिए कहाँ जहाँ वो टैक्सी चलाते थे जाये और कोई छोटी मोटी नौकरी तलाश करके परिवार की आर्थिक स्तिथि में सुधार के लिए सहयोग करें। एक इंटरव्यू में उनके कोच ने कहा था की ज़ाहिर में वो आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे लेकिन अंदर से क्रिकेट खेलने का जुनून था।

2008 -2009 में उनके होम टाउन में एक उन्होंने ट्राइल दिया जिसका नाम था ” प्रतिभा की खोज ” जहाँ उन्होंने 7 मैचों में 34 विकेट चटकाए। 2010 में उन्होंने बिहार- अंडर -19 को रेप्रिज़ेंट किया जो बीसीसीआई के द्वारा होस्ट किया गया था।

उनके कोच के अनुसार मुकेश कुमार के आस – पास क्रिकेट सीखने का कोई पर्याप्त साधन नहीं थे, जहाँ मुकेश कुमार को अकैडमी जाने के लिए रोज़ाना 30 किलो मीटर साईकल चलाकर जाना होता था। गांव में अक्सर मुकेश टेनिस बाल से मैच खेलते थे। लेकिन जब मुकेश कोलकाता पहुंचे तो वहा जाकर उन्होंने बनिनिकेतन ज्वाइन किया जो एक कैब लीग डिवीज़न। है जहाँ उन्होंने टेनिस बाल से खेला। लेकिन उनके पिता उनके क्रिकेट खेलने से बहुत ख़फ़ा थे लेकीन मुकेश ने अपने पिता के खिलाफ क़दम उठाया और लोकल में पैसो में क्रिकेट खेलने शुरू कर दिए।

2023 की आईपीएल नीलामी में जो नवंबर 2022 को हुई उसमें दिल्ली कैपिटल ने 5.5 करोड़ रूपये में उन्हें ख़रीदा जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख है , उन्होंने दिल्ली को साइन करने के बाद बताया की वो इस पैसे से अपनी माँ का एक अच्छे अस्पताल में इलाज़ कराऊंगा दरअसल ये पैसा मेरी फेमिली की तपस्या का नतीजा है जो उनके बैकअप में काम आएगा। वास्तव में दर हक़ीक़त ये है की मुकेश कुमार भारतीय टीम में आग के दरियाँ में तैरकर पहुंचे है। 2019 उनके पिता को एक बीमारी चलते स्वर्गवास हो गया था जबकि उनके पिता उनसे क्रिकेट खेलने की वजह से नाराज़ थे।

मुकेश कुमार फ़ैमली और महत्पूर्ण जानकारियाँ- Important Information on Mukesh Kumar Cricketer

पूरा नाममुकेश कुमार
जन्म तिथि12 अक्टूबर 1993
जन्म का स्थानगोपाल गंज, बिहार (भारत )
बैटिंग शैलीदाये हाथ के बल्लेबाज़
टीम में भूमिकागेंदबाज़ (दाये हाथ के मध्यम, तेज़ गेंदबाज़))
HEIGHT6 फीट 0 इंच
गेंदबाज़ी शैलीदाये हाथ से तेज़ गेंदबाज़ी
पिता का नामकाशीनाथ सिंह
माता का नामN/A
मुकेश कुमार का इंस्ट्राग्रामइंस्टाग्राम
भाई का नामधनसेट
 IPL 2024दिल्ली कैपिटल
मुकेश कुमार  Biography in Hindi, जन्म, परिवार | मुकेश कुमार  Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

मुकेश कुमार के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया- Mukesh Kumar Biography in Hindi

विवाह स्टेटसविवाहित
मुकेश कुमार की पत्नी का नाम दिव्या सिंह
शादी का पैलेस गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
बहन 4
धर्म हिन्दू
स्कूल वीएम हाई स्कूल गोपाल गंज बिहार
कॉलेज /यूनिवर्सिटी कमला राय कॉलेज, गोपालगंज
क्वालिफिकेशन ग्रेडुएट इन कॉमर्स
शादी की तारीख़ 28 नवम्वर 2023
आँखों का रंग काला
आईपीएल सैलरी 5.5 करोड़
बेस प्राइस 20 लाख
जीवन परिचय मुकेश कुमार।

मुकेश कुमार का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर

मुकेश कुमार ने अपनेफर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2015 -2016 रणजी ट्रॉफी 30 अक्टूबर में डेब्यू किया था। 13 दिसंबर 2015 को लिस्ट A में 2015 -2016 विजय हज़ारे ट्रॉफी में डेब्यू डेब्यू किया था। 2015 -2016 सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में उन्होंने टी-20 क्रिकेट में डेब्यू 6 जनवरी 2016 को किया था। 2015 से मुकेश कुमार घरेलु टीम में बंगाल के लिए खेल रहे है। मुकेश कुमार जब सुर्ख़ियों में आये जब उन्हें 2022 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अन्तराष्टीय टी-20 मैच के लिए इंडिया स्कवैड में उन्हें शामिल किया गया था।

आईपीएल में मुकेश कुमार का करियर

मुकेश कुमार का बेस प्राइस आईपीएल में 20 लाख रुपये था लेकिन दिल्ली कैपिटल ने 2022 नीलामी में मुकेश कुमार को 5.5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम के लिए ख़रीदा था जो मुकेश कुमार के सपनो को पूरा करने के लिए पर्याप्त था क्यूंकि मुकेश एक गरीब परिवार से थे जबकि उनकी फाइनेंसियल हालात भी अच्छे नहीं थे। 2023 आईपीएल में मुकेश कुमार ने दिल्ली के लिए 10 मैच खेले थे जहाँ उन्होंने 186 गेंदों में 326 रन देकर 7 विकेट हासिल किये थे।

वही दिल्ली कैपिटल ने मुकेश कुमार को 2024 आईपीएल के लिए अपनी टीम में बरक़रार रखा जहाँ 2024 आईपीएल में उन्होंने गेंदबाज़ी का कातिलाना ज़ोहर दिखाया। उन्होंने 2024 आईपीएल की 10 पारियों 213 गेंदों में 368 रन देकर 17 विकेट हासिल किये। मुकेश ने 2024 और 2023 में 20 मैचों में 399 गेंदों में 694 रन देकर कुल 24 विकेट हासिल किये है।

मुकेश कुमार का अन्तराष्टीय क्रिकेट में करियर

सितम्बर 2022 में ओडीआई सीरीज़ में मुकेश कुमार को पहली बार साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ भारतीय स्कवैड में शामिल किया गया। लेकिन मुकेश ने ओडीआई फॉर्मेट में 27 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ किया था। वही दिसम्बर 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में मुकेश कुमार ने डेब्यू किया था। 2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीनो फॉर्मेट के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था। 20 जुलाई 2023 को उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था।

वही आईसीसी टी -20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद 1 जुलाई 2024 से भारतीय टीम ज़िम्बाबे दौरे पर है जिसमें 5 टी-20 मैचों की एक सीरीज़ होनी है जिसमें दूसरे मैच में मुकेश कुमार को मौका दिया गया जहाँ उन्होंने अप्पने स्पेल में 3 अहम विकेट चटकाए थे।

मुकेश कुमार का प्रदर्शन – Mukesh Kumar Stats Hindi

मुकेश कुमार ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है हलाकि वो बल्ले के साथ उतना कमाल नहीं दिखा पाए है, मुकेश कुमार के आंकड़े कुछ इस तरह है.

मुकेश कुमार के बोलिंग के आंकड़े – Mukesh Kumar Bowling Career Summary

फॉर्मेट MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
Test3628417972/04/563.7825.5740.5700
ODI6623421753/303/305.5643.446.800
T20I1717324487204/224/229.0224.3516.200
IPL2020399694243/143/1410.4428.9216.6200
Mukesh Kumar Bowling Career Summary

मुकेश कुमार के बैटिंग के आंकड़े – Mukesh Kumar Batting Career Summary

MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
Test343000.060.000000
ODI62110610.01662.500020
T20I1743545.05100.000010
IPL205410610.01855.5600000
Mukesh Kumar Batting Career Summary

मुकेश कुमार के हालिया मैच- Recent Matches of Mukesh Kumar

Recent Matches – Player

MATCHBatBowlDateGroundFormat
India vs Zimbabwe4/2214-Jul-2024हरारे टी-20
India vs Zimbabwe3/3707-Jul-2024हरारे टी-20
India vs Zimbabwe01/1606-Jul-2024हरारे टी-20
Recent Matches of Mukesh Kumar

कितनी आसान है आगे की राह (Mukesh Kumar Road to Success)

मुकेश कुमार का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा था और उसी की बदौलत थी की उन्हें ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किया गया, मुकेश कुमार चयनकर्ताओं और भारतीय क्रिकेट टीम के फेन्स को खुश करने में कामयाब रहे और कुल 8 विकेट लेकर भारतीय टीम को सीरीज जीतने में भी अहम् भूमिका निभाई। Yashasvi Jaiswal और Abhishek Sharma जैसे खिलाड़िओ की मौजूदगी में ज़िम्बाब्वे दौरे पर गई टीम काफी युवा थी पर शानदार प्रदर्शन दिखा कर सीरीज जीतने में कामयाब रहे थे. मुकेश कुमार के लिए आगे की रहा आसान नहीं है और उनको लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा

  • प्रदर्शन में स्थिरता : मुकेश कुमार को चाहिए के वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करे और चयनकर्ताओं की नज़र में बने रहे, भारतीय टीम में जगह पा चुके है और बस अब उसको सुरक्षित रखना होगा, ये तभी संभव है जब लगातार अच्छा प्रदर्शन आता रहे वरना भारतीय टीम में युवाओ की भरमार है जो हर वक़्त टीम का दरवाज़ा खटखटाते रहते है.
  • परिशतिथियो के अनुसार खुद को ढालना: क्रिकेट में परिपक्वता जरुरी होती है, हलाकि मुकेश कुमार अभी नए है पर भारतीय क्रिकेट का लेवल देखे तो उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद दर्शको को होगी जो फसे हुए मैच को भी जिता सके, मुकेश कुमार अगर ऐसा करने में कामयाब होते है तो वो टीम में जगह पक्की कर सकते है.

निष्कर्ष (Conclusion)- Mukesh Kumar Biography in Hindi

मुकेश कुमार भारतीय टीम के नए और उभरते सितारे है जो आने वाले वक़्त में भारतीय टीम का एक अहम् हिस्सा हो सकते है, मुकेश कुमार पहले आईपीएल और फिर ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके है. Zeementary मुकेश कुमार को शुबकामनाएं देता है. Mukesh Kumar Biography in Hindi को पसंद करने के लिए धन्यवाद।

मुकेश कुमार की पत्नी कौन है?

मुकेश कुमार की पत्नी का नाम दिव्या सिंह है जो छपरा बिहार की रहने वाली है.

क्या मुकेश कुमार एक स्पिनर है?

मुकेश कुमार एक तेज़ गेंदबाज़ है

मुकेश कुमार के पिता कौन है?

मुकेश कुमार के पिता का नाम काशीनाथ सिंह है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *