SL vs PAK Asia Cup semifinal 2024 Hindi: 2024, महिला एशिया कप टी-20 के दोनों सेमि -फाइनल 26 जुलाई को खेले गए जिसमें पहला सेमि -फाइनल बांग्लादेश और भारत के बीच खेला गया जहाँ भारतीय महिला टीम ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत सेमि – फाइनल में दर्ज़ की वही दूसरा सेमि फाइनल मुक़ाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें आख़िरी ओवर तक कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन बेहरहाल श्रीलंका महिला टीम को आख़िर में 3 विकेट से जीत मिली। और अब श्रीलंका महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच 2024 महिला एशिया कप का फाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा।
2004 से 2024 तक एशिया महिला कप में भारतीय टीम
वोमेन एशिया कप में भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच फाइनल में 5 बार मुक़ाबला खेला गया है जिसमें भारतीय महिला टीम ने पांचो बार श्रीलंका को फाइनल में हराया है। जहाँ 2004 में पहले संस्करण में पहली बार भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को हराकर चैंपियन ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद 2005, 2006, 2008 , और 2022 में श्रीलंका महिला टीम ने भारतीय महिला टीम से हार का सामना किया था। और एक बार फिर श्रीलंका महिला टीम की किस्मत ने उन्हें भारत के सामने लाकर खड़ा कर दिया है। जहाँ उन्हें भारतीय महिला टीम से मैच जीतना बहुत मुश्किल है।
पाकिस्तान और श्रीलंका लंका महिला टीम के बीच हुई कड़ी टक्कर
2024 महिला एशिया कप के दूसरे सेमि-फाइनल में पाकिस्तान महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच बहुत कांटे की टक्कर हुई है जहाँ श्रीलंका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उनकी गेंदबाज़ी ने पाकिस्तान महिला टीम को 140 के स्कोर पर रोक दिया हालांकि कुल 4 विकेट पाकिस्तान के चटकाने में श्रीलंका के गेंदबाज़ कामयाब हुए।
प्रबोधनी और कविशा दिलहरी ने 2 दो विकेट अपने नाम किये। इनके अलावा किसी भी गेंदबाज़ को सफलता नहीं मिली है. गेंदबाज़ प्रबोधनी ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए वही 2 विकेट कविशा दिलहरी ने चटकाने में सफलता अर्जित की। वही अचिनि ने बहुत खराब गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया जहाँ उन्होंने 3 ओवरों में 35 रन दिए और सफलता भी उन्हें नहीं मिली :
श्रीलंका की कप्तान ने खेली उम्दा पारी – SL vs PAK Asia Cup semifinal 2024 Hindi
पाकिस्तान महिला टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और 4 विकेट के नुक्सान से 140 रन बनाये जिसमें विकेट कीपर मुनीबा अली सर्वाधिक 37 रनो की पारी खेली है वही कप्तान निदा दर ने 23 रनो की खेली। लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाज़ो ने उम्दा गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया उन्होंने मैच को ऐसी स्तिथि में पंहुचा दिया था की दोनों टीमों के फैन्स की सांसे अटक गई थी जहाँ पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही पकिस्तान ने श्रीलंका टीम का एहम विकेट चटका दिया था।
कप्तान अथ्थपाथु ने टीम को संभाले रखा जिसमें उन्होंने 48 गेंदों में 9 चौके और छक्के की मदद से 63 रनो की उम्दा और जिताऊ पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है
आखरी ओवर रहा डराबना
आखिरी ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज़ो ने फैन्स की सांसों को जमा दिया था जहाँ 3 गेंदों में 3 रनो की जरुरत थी श्रीलंका को मैच जीतने के लिए लेकिन एक वाइड गेंद ने पाकिस्तान टीम की उम्मीद को दरकिनार कर दिया। आपको बता दे पाकिस्तान महिला क्रिकेट 2012 और 2016 में ऐसा कप के फाइनल में पहुंची थी जहाँ दोनों बार उनका सामना भारतीय महिला टीम से हुआ और उन्हें भारत से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
पाकिस्तान की गेंदबाज़ सादिअ इक़बाल ने इस सेमि -फाइनल मुक़ाबले में बहुत क़ातिलाना गेंदबाज़ी की है जहाँ उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए लेकिन उनकी टीम को जीत नहीं मिल सकी।