Dinesh Karthik in SA20 Hindi: भारतीय टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान किया था, लेकिन अब उनके फैन्स के लिए बड़ी खबर है क्यूंकि जनवरी 2025 में दिनेश कार्तिक साउथ अफ्रीका टी -20 लीग में पार्ल रॉयल टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। साउथ अफ्रीका टी-20 टूर्नामेंट का तीसरा सीज़न जनवरी 2025 में खेला जायेगा।
दिनेश कार्तिक अपना जलवा बिखेरेंगे बता दे की साउथ अफ्रीका में होने वाली इस लीग में दिनेश कार्तिक पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जो पार्ल रॉयल टीम के लिए खेलेंगे, हालांकि उनसे पहले कई बड़े खिलाड़ियों के नाम ज़ाहिर होने की और खेलने की सम्भावनाये थी लेकिन वो सब निराधार खबर थी लेकिन कार्तिक पहले खिलाड़ी बनने जा रहे है जो SA20, 2025 में खेलते हुए नज़र आएंगे।
आईये जानते है SA20 लीग 2003 -2025 – Dinesh Karthik in SA20 Hindi
SA20 साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का पहला सीज़न 2023 जनवरी में खेला गया था जिसमें 6 टीमों को शामिल किया गया था जो इसप्रकार है।
टीम | 2023 | 2024 | 2025 |
---|---|---|---|
MI CAPE TOWN | |||
DURBAN SUPER GAINTS | |||
JOBURG SUPER KINGS | |||
PAARLS ROYAL | |||
PRETORIA CAPITALS | |||
SUN RAISER EASTERN CAPE | WINNER | WINNER |
2017 में ग्लोबल टी 20 लीग का टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में शुरू हुआ था लेकिन ब्रॉडकास्टर और स्पोंसर की कमी के चलते इस लीग को समाप्त कर दिया गया उसकी की जगह मजंसि लीग 2018 में शुरू की गई लेकिन 2 सीज़न के बाद कोरोना की वजह से इसे जारी नहीं रख सके और इस तरह 2023 में ग्लोबल में फिर से टी- 20 लीग का आयोजन किया गया जिसमें 6 टीमों को शामिल किया गया
सनराइज़र ईस्टर्न केप टीम 2023 कीपहली विजेता टीम बनी वही 2024 में दुबारा यही टीम चैंपियन बनी जिसके कप्तान ऐडेन मारकर्म थे और अब इस टूर्नामेंट का तीसरा सीज़न जनवरी 2025 में खेला जायेगा जिसमें भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और विकेट कीपर दिनेश कार्तिक अपना डेब्यू करते नज़र आएंगे, दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होने,
पार्ल रॉयल्स के लिए खेलेंगे कार्तिक
भारतीय टीम के पूर्व विकेट कीपर दिनेश कार्तिक क्रिकेट के सभी फोरमेर्ट से सन्यास ले चुके है लेकिन साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में कार्तिक अब 2025 में खेलते नज़र आएंगे जहाँ वो पार्ल रॉयल टीम के लिए आगाज़ करेंगे इस टीम के मालिक भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेस मेन मनोज बड़ले है और भारत में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल के भी मालिक मनोज ही है कुल मिलाकर पार्ल रॉयल राजस्थान रॉयल की फ्रेंचाजी ही है। अनुमान है की दिनेश कार्तिक 2025 में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के कोच या मेंटर हो सकते है।
दिनेश कार्तिक एक अनुभवी विकेट कीपर है
भारत के अनुभवी वीकेट कीपर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है। जिन्होंने 2004 में भारत के लिए अन्तराष्टीय डेब्यू किया था। दिनेश को डीके के नाम से भी जाना जाता है जो एक दाये हाथ के बल्लेबाज़ है। भारतीय टीम में जिनकी भूमिका एक विकेट कीपर की होती थी। 1 जून 1985 को कार्तिक का जन्म तमिल नायडू के मद्रास में हुआ था।
5 सितम्वर 2004 को ओडीआई में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया था वही 10 जुलाई 2019 को नूज़ीलैण्ड के खिलाफ अपना आखिरी ओडीआई मैच खेला था कार्तिक ने पहला टी-20 मैच दिसम्बर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केला था वही आखिरी टी-20 नवम्वर 2022 को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उन्होंने आखिरी टी -20 मैच खेला था वही आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से उन्होंने संन्यास ले लिया था।
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल टूर्नामेंट में257 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 4882 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 97 रहा है। जबकि 22 अर्धशतक आईपीएल इतिहास में उनके नाम है।