Kohli in India vs Bangladesh 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज़ बल्लेबाज़ किंग कोहली पर होंगी सबकी निगाहे, टेस्ट क्रिकेट के बेताज़ बादशाह है विराट, अब बनाएंगे ये रिकॉर्ड।

Kohli in India vs Bangladesh 2024

Kohli in India vs Bangladesh 2024: आख़िरकार 8 महीने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज़ में वापसी कर ही ली है। जी हाँ भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितम्बर से 2 टेस्ट और 3 टी -20 मैचों का मुक़ाबला खेला जाना है जिसमें विराट कोहली को 8 महीने के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट स्कवैड में शामिल किया गया है। विराट कोहली बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 19 सितम्बर से होने वाले टेस्ट मैच में खेलते नज़र आएंगे जो चैन्नई में खेला जायेगा जिसके लिए बांग्लादेश की टीम 15 सितम्बर को भारत के लिए उड़ान भरेगी।

इस साल के शुरू में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मुक़ाबले खेले गए जिसमें विराट कोहली किसी अपनी ख़ास कारण के चलते टीम में शामिल नहीं हो सके थे जबकि इंडिया टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था।

विराट ने साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ किया था शानदार प्रदर्शन

भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने आख़िरी टेस्ट मैच मुक़ाबला साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेला था जहाँ उन्होंने भारतीय टीम में सर्वाधिक रन बनाये थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 4 पारियों में 172 सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। जिसमें उनका औसत 43 रहा था। 2024 टी -20 विश्व कप जीतने के बाद कोहली की नज़र अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर होगी जिसके लिए वो बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

अगले 10 टेस्ट मुक़ाबले होने वाले है ख़ास – Kohli in India vs Bangladesh 2024

अगले महीनो में भारतीय क्रिकेट टीम के 10 टेस्ट मुक़ाबले खेले जाने है जहाँ भारतीय टीम को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा जिसके लिए सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी हुई है और विराट कोहली इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन की काबिलयत रखते है जैसा की उन्होंने पहले करके दिखाया है। Kohli in India vs Bangladesh 2024

टेस्ट क्रिकेट में विराट का प्रदर्शन और बढ़ोतरी

MATCHपारी रन औसत सर्वाधिक स्कोर 50s /100 s
2021 /2022 30 801 27.62 42.42 5s/0
2023/sep 2024 14 729 52 .07 56 /25 2 /2
घरेलु टेस्ट 77 4144 60.05 12.14
भारत vs बांग्लादेश

भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें उन्होंने 2014 से 2019 तक टेस्ट 62 टेस्ट मुक़ाबले अन्तराष्टीय पटल पर खेले है जिसमें उन्होंने 58.71 की औसत से 5695 रनो का विशाल रिकॉर्ड बनाया है। वही 2023 के बाद विराट कोहली ने बहुत तेज़ी से रन बनाये है और अब 8 महीने बाद एक बार फिर वो अपना जलवा बिखेरने को पूरी तरह तैयार है।

विराट कोहली vs पेस एंड vs स्पिन

विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में पेस और स्पिन दोनों में अच्छी बल्लेबाज़ी की है जहाँ उन्होंने vs पेस 942 गेंदों में 557 रन बनाये वही vs स्पिन 1024 गेंदों में 446 रन बनाये कोहली स्पिन को थोड़ा डिफेंड करके खेलते है। इसलिए बांग्लादेश उनको स्पिन के खिलाफ परेशान कर सकते। जहाँ शाकिब अल हसन और मेहँदी हसन मिर्ज़ा जैसे गेंदबाज़ उनको मुश्किल में डाल सकते है लेकिन कोहली एक मजे हुए खिलाड़ी है वो अपना बचाव बेहतर से करना जानते है। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 मैचों में 437 रन बनाये है जिसमें 2 शतक भी शामिल है।

लिटन दास जो बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है और बतौर विकेट कीपर की भूमिका भी निभाते है उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा की उनकी टीम 19 सितम्बर से भारत दौरे पर रहेगी जहाँ भारत से 2 टेस्ट और 3 टी -20 मुक़ाबले खेले जाने है जिसको लेकर वो बहुत उत्साह है क्यूंकि उनकी टीम ने पकिस्तान को 2-0 से हराया है उन्होंने कहा की पाकिस्तान टीम पहले चैंपियन थी जो अब नहीं है जीत के बाद बांग्लादेश पूरी आत्मविश्वास में नज़र आ रही है हालांकि उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ़ भी की है कि भारतीय क्रिकेट टीम एक बड़ी टीम है और विश्व रैंकिंग में भी सबसे ऊपर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *