ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 : इस जाबाज़ भारतीय खिलाड़ी की वजह से टीम ने किया क्वालीफाई :

ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024

ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: ओमान में 18 अक्टूबर से ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 खेला जा रहा है जिसमें एशिया की कुल 8 टीमों को शामिल किया गया है जिसमें 15 टी -20 मुक़ाबले खेले जाने है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने दो में से दो मैच जीत कर क्वालीफाई कर लिया है.

आपको बता दे की 8 टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को ग्रुप B में रखा गया था इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान A , यूनाइटेड अमीरात ,और ओमान शामिल है वही ग्रुप A में अफ़ग़ानिस्तान , श्रीलंका , बांग्लादेश और हॉंकॉंग शामिल है। ग्रुप A की अगर बात करें तो इस ग्रुप में अफगानिस्तान टीम ने क्वालीफाई कर लिया है।

भारतीय टीम स्कवैड : भारतीय क्रिकेट टीम A है लाजबाब

कप्तान – तिलक वर्मा, विकेट कीपर – प्रभसिमरण सिंह, अभिषेक शर्मा , नेहाल वढ़ेरा , आयुष बड़ौनी, रमनदीप सिंह , निशांत सिन्दु , अंशुल कम्बोज , राहुल चाहर , रसिख दर सलाम , और वैभव अरोरा शामिल है

ग्रुप B MatWonLostTiedNRPtsNRR
भारत A, Q 220004+2.460
पाकिस्तान A 211002+1.675
यूनाइटेड अमीरात 211002-1.878
ओमान 202000-2.054
ग्रुप A MatWonLostTiedNRPtsNRR
अफगानिस्तान 220004+0.476
श्रीलंका 211002+0.775
बांग्लादेश 211002+0.175
हांगकांग 202000-1.433
 ACC मेन्स टी 20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 , भारतीय क्रिकेट टीम अपने नए मुकाम की तरफ अग्रसर है।

भारत ने इस टीम को हराकर किया क्वालीफाई

21 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा मुक़ाबला यूनाइटेड अमीरात से हुआ जिसमें भारत की क्रिकेट ने अपने दूसरे मैच में भी शानदार जीत हासिल की है आपको जानकारी के लिए बता दे की भारत का पहला मैच पकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला गया था जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को धुल चटा दी थी। दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने इस एशिया कप में बढ़त बना ली है।

रसिख सलाम ने चटकाए एहम विकेट

यूनाइटेड अमीरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया वही भारतीय गेंदबाज़ो ने महज़ 16.5 में 107 रनो के स्कोर पर सामने वाली टीम को चलता दिया। जिसमें यूनाइटेड टीम की तरफ से राहुल चोपड़ा ने शानदार अर्धशतकीय 50 रनो की पारी खेली है। इनके अलावा भारतीय गेंदबाज़ो ने किसी भी खिलाड़ी को क्रीज़ पर टिकने नहीं दिया। भारतीय गेंदबाज़ी में रसिख सलाम ने पॉवरफुल गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया जहाँ उन्होंने मात्र 2 ओवर में महज़ 15 रन देकर 3 एहम विकेट चटकाए जो कबीले तारीफ है। रसिख आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल के लिए खेले है जहाँ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

अभिषेक शर्मा ने खेली जीताऊ पारी- ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024

अभिषेक शर्मा ने इस एशिया कप में यूनाइटेड के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा किया जहाँ उन्होंने 24 गेंदों में 58 रनो की शानदार पारी खेली है जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 जड़े है। अभिषेक शर्मा एक आक्रामक खिलाड़ी है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था लेकिन फिलहाल अभिषेक सनराइज़र हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेलते आ रहे है। अभिषेक शर्मा एक बल्लेबाज़ आल राउंडर है। अभिषेक ने 2024 आईपीएल में हैदराबाद के लिए 16 मैच में बल्लेबाज़ी की जहाँ उन्होंने 484 रन बनाये। जिसमें 75 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।

कप्तान तिलक वर्मा ने इस मैच में 18 गेंदों में 21 रनो की पारी खेली। वही विकेट कीपर प्रभसिमरन ने मात्र 8 रन बनाकर विकेट गवा दिया। नेहाल वढ़ेरा और आयुष बड़ौनी नवाद नॉट आउट रहे और भारत ने मात्र 10.5 ओवर में इस मुक़ाबले में आसान और सफल जीत हासिल की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *