Mega Auction IPL RETENTION 2024 -2025: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में इस आईपीएल चैंपियन टीम के लिए खेलेंगे ?

Mega Auction IPL RETENTION 2024 -2025

Mega Auction IPL RETENTION 2024 -2025: इस साल मेगा आईपीएल रिटेंशन की चर्चा जोरो पर है जहाँ तेज़ गेंदबाज़ मोहमद शमी को लेकर बड़ा खुलाशा हुआ है फिलहाल आपको बता दे की मोहम्मद शमी बेड रेस्ट के चलते भारतीय क्रिकेट स्कवैड में शामिल नहीं है लेकिन जल्द घरेलु टीम में खेलते हुए भारत की अन्तराष्टीय क्रिकेट टीम में खेलते नज़र आएंगे। दरअसल मोहम्मद शमी 2024 ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैदान पर चोटिल हो गए थे जिसकेबाद उन्हें टीम से बहार रखा गया था। अब जबकि आईपीएल 2025 के लिए मेगा आईपीएल रिटेंशन ऑक्शन आने वाला है तो मोहम्मद शमी को लेकर खबर आ चुकी है।

इस टीम के लिए खेलने शमी

मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 रिटेंशन की बात करें तो गुजरात टाइटंस में बने रहेंगे जी हाँ मोहम्मद शमी 2025 आईपीएल के लिए अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नज़्रर आएंगे ऐसी खबरे आ रही है जबकि 2024 आईपीएल में भी उन्हें 2023 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने रेटाइन किया था। गुजरात टाइटंस टीम के फैन्स इस बात को लेकर काफी उत्साह में है की शमी आईपीएल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस में खेलते नज़र। आएंगे शमी भारतीय टीम के सफल तेज़ गेंदबाज़ो में से एक है जिन्होंने अन्तराष्टीय क्रिकेट में डेब्यू पकिस्तान के खिलाफ किया था।

शमी का आईपीएल करियर – Mega Auction IPL RETENTION 2024 -2025

2013 में मोहम्मद शमी ने कोलकाता नाईट राइडर के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था जहाँ उन्होंने 3 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 54 गेंदों में 78 रन देकर मात्र एक विकेट हासिल किया था वही 2014 से 2018 तक दिल्ली फ्रैंचाजी के लिए आईपीएल में खेले थे। जहाँ उन्होंने 2014 में 12 मैच में गेंदबाज़ी की जिसमें 264 गेंदों में 369 रन देकर 5 विकेट हासिल किये।

2016 में 8 मैच खेले 156 गेंदों में 243 गेंदों फेंकी औरइस बार भी 5 विकेट हासिल किये। 2017 में भी 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की वही 2018 में मात्र 3 विकेट चटकाए दिल्ली ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। 2019 से 2021 में उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया।

पंजाब किंस से खुली किस्मत

मोहम्मद शमी को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया तब से ही शमी की चर्चा हर तरफ होने लगी जहाँउन्होंने 2019 में 19 विकेट हासिल किये वही 2020 में 20 विकेट हासिल करके सभी चौंका दिया यही नहीं 2021 में उन्होंने 14 मैच खेले 316 गेंदों में 395 रन देकर एक बार फिर 19 विकेट हासिल किये। उसके बाद उन्हें 2022 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया और इस तरह 2023 में भी शमी गुजरात टाइटंस के हीरो बने जहाँ उन्होंने गुजरात टाइटंस को 2023 का आईपीएल चैंपियन बनाया हॉकी 2024 में उन्हें चोटिल होने की वजह से टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।

2025 आईपीएल में होगा बड़ा बदलाव

ऋषभ पंत जो फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम में सफलता के झंडे बुलंद कर रहे है उन्होंने 2024 में दिल्ली कैपिटल आईपीएल टीम की कप्तानी की थी जहाँ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इस बार चर्चा है की वो दिल्ली कैपिटल से मूव कर सकते है हालांकि वो पुरे फॉर्म में नज़र आ रहे जहाँ उन्होंने हाल में ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मैच की दूसरी पारी में एक शानदार पारी खेली है जहाँ उन्होंने 99 रनो की पारी खेली मात्र एक रन से पंत शतक से चूक गए।

इस बार आईपीएल की सभी टीमों में ख़ासा बदलाब देखने को मिल सकता है जहाँ लखनऊ फ्रैंचाजी में मेगा ऑक्शन से पहले चर्चा आम है की इस टीम में बड़ा बदलाव होगा हालांकि 2024 आईपीएल में इस टीम सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वही पंजाब भी रिटेंशन के लिए तैयार है फिलहाल आप बने रहे जीमेंट्री के साथ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *