IPL Auction 2025 Hindi: आईपीएल नीलामी 2025 इस देश में होगी जहाँ 1574 खिलाड़ी करेंगे शिरक़त। ये खिलाड़ी होगा सबसे महंगा।

IPL Auction 2025 Hindi: आईपीएल 2025 क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी का प्रोग्राम जेद्दाह में किया जायेगा जी हाँ पिछली बार की तरह इस बार भी सऊदी अरब के जेद्दाह में आईपीएल 2025 नीलामी होगी , पिछली बार की तरह इस बार भी सफलतापूर्वक 2025 आईपीएल नीलामी प्रोग्राम जेद्दाह में किये जाने की उम्मीद है। आपको बता दे की 24 और 25 नवंबर 2024 को 2025 आईपीएल नीलामी क्रिकेट खिलाड़ियों कि की जाएगी। आपको जानकार हैरानी होगी की पुरे विश्व से क्रिकेट खिलाड़ी भारत में होने वाली सबसे बड़ी लीग आईपीएल में शिरकत करेंगे जिसके लिए उन्हें जेद्दाह में आने वाले आईपीएल नीलामी समारोह में शिरक़त होना पड़ेगा।

जाने कुल कितने खिलाड़ी होंगे शामिल – IPL Auction 2025 Hindi

आईपीएल नीलामी 2025 जो शीघ्र नवंबर 24 और 25 को जेद्दाह में की जानी है जिसमें 1574 खिलाडियों को इस नीलामी में रजिस्टर किया गया है, जी हाँ कुल 1574 खिलाड़ी इस नीलामी में शिरक़त करेंगे जो की अपने आप में बहुत बड़ा इवेंट होने वाला है, जहाँ भारतीय खिलाड़ियों की कुल तादाद इस मेगा नीलामी में 1165 होगी। जबकि 409 ओवरसीज खिलाड़ी इस मेगा नीलामी में शामिल किये गए है। जिनमें 30 खिलाड़ी अस्सोसिएट्स देश से है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने 91 और 76 खिलाड़ियों का रेजिस्ट्रेशन कराया। है

मेगा ऑक्शन vs इंडिया टूर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया

आपको जानकर हैरानी होगी 2025 आईपीएल नीलामी का क्लैश हो सकता है यदि निर्धारित समय पर आईपीएल नीलामी की जाती है तो इस नीलामी का रंग फ़ीका पड़ सकता है क्यूंकि भारतीय टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी। जहाँ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है जहाँ 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जायेगा। जिसके लिए भारतीय टीम नए अवतार में खेलती नज़र आएगी।

IPL 2025 Auction –

टीमें Retained PlayersAvailable RTMTotal money spent (Rs.)Salary cap available (Rs.)Available Overseas
CSK516555207
DC424773217
GT515169207
KKR606951196
LSG515169207
MI517545208
PBKS249.5110.5238
RCB333783228
RR607941197
SRH517545205
Total4614558.5641.520470

इस बार आईपीएल का मेगा इवेंट बहुत ख़ास होने वाला है जहाँ लगभग 2 हज़ार क्रिकेट खिलाड़ी आईपीएल में रजिस्टर है हालांकि ये कहना बहुत मुश्किल नहीं है की इस बार भी महंगे खिलाड़ी बहार से ही ख़रीदे जायेंगे जबकि होना ये था की आईपीएल के लिए भारतीय खिलाड़ियों को ही बड़ी रकम के साथ आगे बढ़ाना चाहिए था। हमने देखा है की जिसकी खिलाड़ी को सबसे महंगा ख़रीदा था उसने कोई कमाल या कोई नया इतिहास लिखा हो फिर भी इस महीने के आखिरी हफ्ते में ज़ाहिर हो जायेगा कोन आख़िर सबसे महंगी बाज़ी मारेगा।

आईपीएल और भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व की बेहतरीन टीम है अगर हम ये कहे की सबसे बेहतर है तो गलत न होगा भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़े बड़े खिलाडियों के छक्के छुड़ा दिए है कई इतिहास लिखे है। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने फेन्स को कभी निराश नहीं किया है। लेकिन उन्होंने आख़िरी टेस्ट मैच न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेला जहाँ भारतीय टीम 3-0 से हार का सामना करना पड़ा जी हाँ 36 साल बाद न्यूज़ीलैंड ने भारत को उनके ही मैदान पर हराया , यही नहीं हुआ शर्मनाक प्रदर्शन तो तब हुआ जब पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में मात्र 46 रनो पर आल आउट हो गई।

क्या ये आईपीएल का असर है या बड़े सितारे घरेलु टेस्ट मैच में प्रैक्टिस नहीं करते है। लेकिन भारतीय टीम को अपनी लेय में वापस आना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *