WTC Points Table : इंग्लैंड पर भारत की बड़ी जीत, अब ऑस्ट्रेलिया किया करेगा

WTC Points Table


World Test Championship (2023-2025) Points table, राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम ने कमाल कर दिया इंग्लैंड की टीम को 434 रनो से हरा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया ,

भारत ने इस सीरीज में अब 2 -1 से बढ़त बना ली है

Updated WTC Points Table 2023-2025: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनो से हराकर जीत दर्ज़ की है, भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 23-25 के प्वाइंट्स टेबल ( WTCPoints Table) में एक बड़ा इज़ाफ़ा हुआ है | जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे पायदान पर पहुंचने में सफल हो गई है। बता दे की भारत की शानदार परफॉरमेंस के बाद अब भारत ऑस्ट्रेलिया की टीम को पछाड़ कर WTC Points Table में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है, वही न्यूज़ीलैंड की टीम WTC Points Table में पहले स्थान पर बनी हुई है| इंग्लैंड को भारत से दूसरे और तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है, राजकोट में तीसरे टेस्ट में भारत को मिली जीत के बाद भारतीय टीम का अंक परसेंटेज 59.52% हो गया है, 7 मैचों में भारत के अंक 50 है और वही 10 मैच में से 6 मैचों में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 66 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है. WTC Points Table में पहले नंबर पर नूज़ीलैण्ड की टीम है, नूज़ीलैण्ड की टीम का जीत प्रतिशत 75 है और यही कारण है की नूज़ीलैण्ड की टीम नंबर एक पर बनी हुई है। वही इंग्लैंड की टीम को भारत से करारी हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद इंग्लैंड की टीम के लिए आगे की राह बहुत मुश्किल हो गई है गई है, इसी के साथ इंग्लैंड की टीम को एक अंक का नुक्सान हुआ है और अब WTC Points Table में इंग्लैंड आठवे नंबर पर पहुंच चुकी है। और सबसे नीचे यानि नौवें नंबर पर श्रीलंका की टीम मौजूद है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम

WTC Points Table में पाकिस्तान की टीम का जीत प्रतिशत इस समय 36.66% है जिसके चलते पकिस्तान की टीम पाचवे स्थान पर मौजूद है, वही बांग्लादेश की टीम का जीत प्रतिशत 50 है और ये टीम चौथे नंबर पर बरकरार है। साथ ही अगर बात करें वेस्टइंडीज की तो वेस्टइंडीज की टीम का जीत प्रतिशत 33.33 है जो अंक तालिका में छठें नंबर पर मौजूद है।

भारत की जीत में चमके जायसवाल , जडेजा और सरफ़राज़

भारत ने इंग्लैंड को 434 रनो से करारी मात दी है और एक बहुत अहम व ऐतिहासिक जीत अपने नाम दर्ज की है , टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे बड़ी जीत भारतीय टीम ने हासिल की है। यसस्वी जायसवाल ने 214 रनो की धुआँधार पारी खेली जिसको लम्बे समय तक याद रखा जायेगा। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका दूसरा दोहरा शतक था, जो वाकई कबीले तारीफ है। वही आलराउंड परफॉरमेंस से जाने, जाने वाले जडेजा को प्लेयर ऑफ़ दा मैच से नवाज़ा गया गौरतलब है की जडेजा ने पहली पारी में शतक लगाया था और वही दूसरी पारी में 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी। दूसरी तरफ बात करें तो सरफ़राज़ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया सरफ़राज़ ने भी अपनी दोनों पारी में 2 अर्धशतक अपने नाम किये है। और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी।

भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के लिहाज़ से यह माना जा सकता है के भारत का WTC Final में जाना लगभग तय हो चूका है हलाकि Cricket में कुछ भी कहना जलबादजी होती है और हमें आगे आने वाले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा जिस से WTC Final 2025 की रहा आसान हो सके

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *