India In Test Cricket : लगातार 17वी जीत के साथ भारत दूसरे नंबर पर, ऑस्ट्रेलिया घबराया

continuously 17 wins in a raw

India In Test Cricket : इंग्लैंड की टीम भारत में 5 मैचों की सीरीज़ खेलने भारत टूर पे पहुंची हुई है, जनवरी 25, 2024 को पहला मुक़ाबला होता है और सीरीज़ का पहला मैच इंग्लैंड जीत जाता है लेकिन अगले तीन मुक़ाबले भारत लगातार जीत लेता है और इंग्लैंड को सीरीज़ से हाथ धोना पड़ता है भारत 3-1 से बढ़त बनाये हुए है चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला गया जहाँ भारत ने जीत अपने नाम की घरेलू पिच पे भारत की लगातार 17वी जीत हुई, इस तरह 2012-20213 से भारत अपने घर में खेली गई सभी टेस्ट सीरीज़ अपने नाम कर चूका है 2013 में ऑस्ट्रेलिया से मुक़ाबला हुआ दिल्ली में जहां भारत ने 6 विकेट से मैच जीता और तब से अबतक भारत लगातार मैच जीतता आ रहा है।

राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को भारत ने अबतक के सर्वाधिक रनो से जीता :

15 फ़रवरी से 18 फ़रवरी 2024 को राजकोट में खेले गए मैच में भारत ने इतिहास रच दिया भारत ने इस मैच को 434 रनो से जीता, भारत ने इस टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 445 रन बनाये थे इस पारी में रोहित शर्मा ने और रविंद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली थी पर इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 319 रन ही बना पाई थी, इस पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड ने 114 रन देकर 4 विकेट चट गए थे, भारत की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 430 रन बनाये दूसरी पारी में सर्वाधिक रन यशस्वी जैस्वाल ने बनाये थे, उन्होंने 236 गेंदों में 214 रन बनाये थे जैस्वाल दोहरे शतक की बदौलत भारत का स्कोर 430 हो गया था, लेकिन इस विशाल स्कोर को इंग्लैंड के बल्लेबाज़ छू न सके और 122 रनो पर ढ़ेर हो गए और इस तरह भारत ने अबतक के सबसे सर्वाधिक रनो से इस मैच को जीता बता दे की इस सीरीज़ में क्रिकेटर सरफ़राज़ खान ने भी अन्तराष्टीय टेस्ट किकेट में अपना डेव्यू किया था जहाँ उन्होंने दोनों सीरीज़ में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा सीरीज़ जितने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है :

घर में खेली गई अन्तराष्टीय सीरीज़ में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है और वही भारत दूसरे नंबर पर है और भारत की जीत का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है 2013 से भारत ने कोई सीरीज़ अपने घर में नहीं हारी है भारत ने लगातार 17 वी जीत अपने नाम की है, भारत 150 टेस्ट सीरीज़ जीतने वाला पांचवा देश है।

चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भरी था :

23 फ़रवरी से रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत को रोमांचिक जीत मिली है इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया जिसमे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपना दमख़म दिखाया और 104.5 ओवर में 10 विकेट के नुक्सान से 353 रनो का स्कोर खड़ा करती है जिसमें इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जो रुट ने 274 गेंदों में 122 रनो की नावाद पारी खेली इस पारी में इंग्लैंड की तरफ से जो रुट का सर्वाधिक स्कोर था जिसके चलते इंग्लैंड की टीम ने 353 रनो की लीड भारत को दी। इस पारी में भारत के सुपर बॉलर जडेजा ने 67 रन देकर 4 विकेट लिए और वही अपने अन्तराष्टीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने 83 रन देकर 4 विकेट लिए उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया, इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 307/10 रन ही बनाये, इस पहली पारी में गोरों का पलड़ा भरी हो गया था लेकिन दूसरी पारी में इंडिया के बोलरो ने शानदार अभिनेय किया, आर आश्विन ने गोरो को घुटनो पे ला दिया उन्होंने 51 रन देकर 5 विकेट लिए वही कुलदीप यादव ने 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए और इंग्लैंड के स्कोर को 145 रनो पर ही रोक दिया और भारत ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।

इंग्लैंड से पांचवा और आखिरी मुक़ाबला 7 मार्च को धर्मशाला में होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *