Abhishek Sharma Biography in Hindi: अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय और शानदार जीवनी

Abhishek Sharma Biography in Hindi

Abhishek Sharma Biography in Hindi: सिर्फ 16 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा सुर्खियों में है और हो भी कियो न जिस तरह का खेल उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिखाया है वो काबिले तारीफ है. आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा Sunrisers Hyderabad की और से खेलते है. अभिषेक शर्मा का जन्म अमृतसर, पंजाब में 4 सितम्बर 2000 को हुआ था.

अभिषेक शर्मा के पिता का नाम राज कुमार शर्मा है जो खुद भी क्रिकेट खेला करते थे मगर अब Bank Of India में नौकरी करते है, अभिषेक शर्मा की माता का नाम मंजू शर्मा है. अभिषेक शर्मा की दो बहने है जिनका नाम सानिया शर्मा और कोमल शर्मा है. अब चूँकि पिता पहले से ही क्रिकेट खेलते थे तो जाहिर था के उनके पहले कोच उनके पिता ही बने. राज कुमार शर्मा चाहते थे के जो वो न कर पाए वो उनका बेटा करे और क्रिकेट में बड़ा नाम कमाए।

अभिषेक शर्मा की शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई जहा पर उन्होंने अच्छी ग्रेड्स के सेहत अपनी स्कूलिंग की, अभिषेक शर्मा के अब के कोच की बात करे तो वो डब्ल्यूवी रमन और राजन गिल से क्रिकेट सीखते है.

पूरा नामअभिषेक शर्मा
जन्म तिथि4 सितम्बर 2000
जन्म का स्थानअमृतसर, पंजाब इंडिया
बैटिंग शैलीबाएं हाथ के बल्लेबाज़
टीम में भूमिकाबल्लेबाज़
HEIGHT5’ 7” फीट
EYE COLOURकाला
पिता का नामराज कुमार शर्मा
माता का नाममंजू शर्मा
INSTAGRAMइंस्टाग्राम
बहन का नामसानिया शर्मा और कोमल शर्मा
IPL 2024Sunrisers Hyderabad
Abhishek Sharma Biography in Hindi, जन्म, परिवार | Shashank Singh  Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents in Hindi

क्रिकेट करियर में शुरुवाती सफर Abhishek Sharma in Domestic Cricket

अभिषेक शर्मा पंजाब के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेले, अभिषेक ने क्रिकेट की शुरवाती शिक्षा अपने पिता से ही ली थी और शुरुवात में वो एक हरफनमौला खिलाडी थे हलाकि उसमे भी बल्लेबाज़ी उनकी पहली पसंद थी.

Abhishek Sharma को 25 फ़रवरी 2017 को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब लिस्ट-ए टीम में शामिल किया गया और उसके बाद 2017-18 रणजी ट्रॉफी में 6 अक्टूबर 2017 को उन्होंने अपना पहला रणजी मैच खेला, इस तरह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुवात हुई. अभिषेक के जीवन में बड़ा दिन वो आया जब दिसंबर 2017 में उनको अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जो न्यूजीलैंड में खेला जाना था के लिए टीम में शामिल किया गया.

Abhishek Sharma Domestic Cricket Matches –

MATCHBatBowlDateGroundFormat
पंजाब vs तमिल नाडु 7 & 362/8916-Feb-2024सालेम FC
पंजाब vs त्रिपुरा 619-Jan-2024मोहाली FC
पंजाब vs रेलवे 29 & 41/3112-Jan-2024MullanpurFC
पंजाब vs कर्नाटक 26 & 910/46 & 0/205-Jan-2024हुब्बल्ली FC
पंजाब vs बंगाल 161/4105-Dec-2023थाना List A
पंजाब vs नागालैंड 403-Dec-2023BrabourneList A
Abhishek Sharma in Domestic Cricket (Abhishek Sharma Biography in Hindi)

Abhishek Sharma in IPL 2024

Abhishek Sharma Biography in Hindi की बात करे तो अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है और उनके दुवारा चेन्नई के खिलाफ खेली गई 37 रनो की शामकेदार पारी लाज़वाब है. अभिषेक शर्मा ने मात्र 12 गेंदों में 308.33 गज़ब स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाये है जिसमे 4 छक्के और 3 चौके शामिल है. आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ इस तरह रहा है.

MATCHBatBowlDateGroundFormat
Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings370/705-Apr-2024हैदराबाद T20
Sunrisers Hyderabad vs Gujrat Titans2931-Mar-2024अहमदाबाद T20
Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians6327-Mar-2024हैदराबाद T20
Sunrisers Hyderabad vs Kolkatta Knight Riders3223-Mar-2024Eden GardensT20
Abhishek Sharma in IPL 2024

कितनी आसान है आगे की राह (Abhishek Sharma Road to Success)

अभिषेक शर्मा की यह जबरदस्त पारी तो आने वाले काफी दिन तक हम को याद रहने वाली है मगर अभिषेक शर्मा को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अभिषेक शर्मा को सिर्फ 12 गेंद खेलने को मिली ऐसे में उनको अपनी असल क्रिकेटिंग प्रतिभा दिखाना बाकि है, लम्बे समय तक पिच पर रहना और पारी को संभालना सीखना होगा। Mayank Yadav, Shashank Singh और अंगक्रिश रघुवंशी जैसे खिलाडी पहले ही आईपीएल 2024 में अपना डंका बाज़ा रहे है ऐसे में अभिषेक शर्मा के लिए मुक़ाबला कड़ा होने वाला है.

  • लगातार प्रदर्शन करते रहे: आईपीएल निश्चित रूप से एक बेहतरीन प्लेटफार्म है युवाओ के लिए और अभिषेक शर्मा को इसको हर लिहाज़ से भुनाना होगा। लगातार मैच दर मैच अच्छा प्रदर्शन उनको एक कामयाब खिलाडी बनाएगा।
  • परितिथि के अनुरूप खेले: चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध खेली गई पारी आक्रामक थी आने वाले वक़्त में उनको पिच पर रुक कर रन बनाने भी पड़ सकते है तो उसके लिए तैयार रहना होगा। परितिथि के अनुरूप खेलना आवश्यक है और अगर वो ऐसा करते है तो एक कामयाब खिलाडी बनेंगे।

निष्कर्ष (Conclusion)

अभिषेक शर्मा एक आक्रामक प्लेयर है जो तेज़ गति से रन बनाते है, वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और आईपीएल 2024 के शुरुवाती 4 मैचों को देखते हुए लगता है वो इस आईपीएल में अपनी छाप छोड़ जायँगे।  Zeementary अभिषेक शर्मा को आईपीएल 2024 के लिए बधाई देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है.

FAQs on Abhishek Sharma Biography in Hindi

अभिषेक शर्मा की माता का नाम किया है?

अभिषेक शर्मा की माता का नाम मंजू शर्मा है.

अभिषेक शर्मा के पिता का नाम किया है?

अभिषेक शर्मा के पिता का नाम राज कुमार शर्मा है

अभिषेक शर्मा की बहनो का नाम किया है?

अभिषेक शर्मा की बहनो का नाम सानिया शर्मा और कोमल शर्मा है

अभिषेक शर्मा के कोच का नाम किया है?

अभिषेक शर्मा के कोच का नाम डब्ल्यूवी रमन और राजन गिल है.

अभिषेक शर्मा की हाइट कितनी है?

अभिषेक शर्मा की हाइट 5’ 7” फीट है.

अभिषेक शर्मा IPL में किस टीम से खेलते है?

अभिषेक शर्मा Sunrisers Hyderabad की और से आईपीएल में खेलते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *